Yashoda Movie Release Date-
आज के समय में दक्षिण भारत की फिल्मों को लोग इनता सपोर्ट कर रहे है, जितना पहले बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को किया करते थे। और अब दर्शक साउथ की फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार भी किया करते है। वही दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु की एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। और ये फिल्म एक हॉरर और साइंस-फिक्शन पर बेस्ड रहने वाली है। और इस फिल्म को लेकर अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा की है।
समांथा रूथ प्रभु की आने वाली फिल्म-Samantha Film Yashoda-

दक्षिण भारत की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु की आने वाली फिल्म यशोदा है। और इस फिल्म में समांथा रूथ प्रभु ने यशोदा नाम की लड़की का रोल निभाया है। फिल्म निर्माताओ के अनुसार फिल्म यशोदा एक साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म मानी जा रही है।

आपको बता दे की इस फिल्म को सामंथा रूथ प्रभु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। और उसके साथ ही उन्होने लिखा था की, ‘मैं आप सभी के साथ फिल्म यशोदा की फ़र्स्ट लुक लाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।’ इसी के साथ आपको बता दें कि इस फिल्म में सामंथा रूथ प्रभु के साथ तमिल की एक्ट्रेस वरलक्ष्मी और अभिनेता उन्नी मुकुंदन भी नजर आएंगे। वही इस फिल्म को हरीश नारन ने डायरेक्ट किया हुआ है।
फिल्म यशोदा कब होगी रिलीज-Yashoda Release Date-

फिल्म यशोदा 12 अगस्त साल 2022 को देश के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। और ये फिल्म कई भाषाओ में रिलीज की जाएगी। जिनमे तेलुगू के साथ साथ हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ शामिल है। और इस फिल्म को शिवलेंका कृष्ण प्रसाद ने श्रीदेवी मूवीज के अंतर्गत बनाया है।
और वही अभिनेत्री आखिरी बार तमिल-तेलुगू फिल्म कथुवाकुल्ला रेंदु काधल में नजर आई थी। और फिल्म यशोदा के अलावा उनकी एक और फिल्म रिलीज हो रही है, जिसका नाम शाकुंतलम है। और इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा।
Also Read-Samantha Ruth Prabhu Movies In Hindi-सामंथा रूथ प्रभु की बेहतरीन फिल्मे!
इस फिल्म से की थी अपने करियर की शुरुआत-

एक्ट्रेस सामंथा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म माया चेसावे से की थी। और ये फिल्म तमिल में बनी फिल्म विन्नैथांडी वरुवाया का रीमेक रही थी। और इस फिल्म के लिए उनके अभिनय की तारीफ भी की गई थी। और इसी के साथ उनके इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यु एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया गया था। इन्होने अपने फिल्मी करियर में करीब 45 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जिसके लिए उनको कई पुरस्कार भी दिए जा चुके है।
Also Read-Athiya Shetty KL Rahul Wedding: अथिया और केएल राहुल की शादी को लेकर आई बड़ी अपडेट