Dhanashree Verma in Hindi: इन दिनों आईपीएल मैच हो रहा है आईपीएल के दौरान क्रिकेटरों के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ की भी खूब चर्चा होती है लोग अपने फेवरेट खिलाड़ी के गर्लफ्रेंड और वाइफ के बारे में जानना चाहते हैं आज हम जानेंगे गेंदबाज है यह जोगेंद्र चहल की खूबसूरत वाइफ धनसरी बर्मा के बारे में आइए जानते हैं धनश्री वर्मा कौन है वह क्या करती हैं और इन दिनों में चर्चा का विषय क्यों बनी हुई है?
धनश्री वर्मा कौन है | Who is Dhanashree Verma in Hindi –
धनश्री वर्मा धन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल की खूबसूरत पत्नी है। वह बेहद खूबसूरत है और बेहतरीन डांस के लिए भी काफी मशहूर है। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर धनश्री वर्मा अक्सर ही खूबसूरत तस्वीरों और डांस के क्लिप्स को शेयर करती रहती हैं। धनश्री वर्मा एक बेहद टैलेंटेड पर्सनालिटी है।

धनश्री वर्मा का जन्म 27 सितंबर 1996 को दुबई में हुआ था। लेकिन बाद में इनका पूरा परिवार मुंबई में रहने लगा। धनश्री को से बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना संजोए थी। उनका परिवार भी यही चाहता था कि धनश्री डॉक्टर बने। धनश्री डॉक्टर तो बन गई लेकिन उनकी हॉबी डांस थी। वह डॉक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं। धनश्री वर्मा को बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ डांस का शौक था। वह अपने स्कूल और कॉलेज में डांस कंपटीशन में हिस्सा लिया करती थी।
चहल की पत्नी धनश्री के बारे में कहा जाता है कि जब रितिक रोशन की फिल्म “कोई मिल गया” की शूटिंग चल रही थी तब पहली बार धनश्री वर्मा की मुलाकात अभिनेता रितिक रोशन से होती है। वह रितिक रोशन से प्रेरित होकर फैसला करती है कि वह भी एक बेहतरीन डांसर बनेंगी।
धनश्री वर्मा के माता-पिता भी बचपन से ही उन्हें हर चीज में सपोर्ट करते थे। उनके के डांस के शौक में भी उनके माता-पिता ने उन्हें सपोर्ट किया। धनश्री वर्मा पढ़ाई के साथ साथ डांस भी किया करती थी।
धनश्री वर्मा के बारे में रोचक जानकारी
आज हम जानेंगे धनश्री वर्मा के बारे में कुछ ऐसे फैक्ट और जानकारियों के बारे में जिसे बेहद कम ही लोग जानते हैं:

- धनश्री वर्मा पेशे से डेंटिस्ट डॉक्टर हैं।
- धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma in hindi) को डांस का शौक है। वह एक बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर है।
- वह अपनी खुद की एक डांस एकेडमी मुंबई में चलाती हैं।
- धनश्री वर्मा का यूट्यूब चैनल भी है। वह साल 2017 से अपना यूट्यूब चैनल चला रही हैं, जहां पर वह अपने डांस के वीडियो डालती रहती हैं।
- धनश्री वर्मा ने डांस का प्रशिक्षण भारत के मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर से लिया है।
- धनश्री वर्मा और गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल की मुलाकात ऐसे ही एक बार डांस इवेंट में हुई। दोनों एक दूसरे को साल 2019 से डेट कर रहे थे। फिर जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
- धनश्री वर्मा मुंबई के डी वाई पाटिल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बतौर डेंटिस्ट काम भी करती हैं।
धनश्री वर्मा काफी खूबसूरत और अट्रैक्टिव है। वह अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहती हैं। इन दिनों आईपीएल के मैचों में धनश्री अक्सर ही अपने पति यजुवेंद्र चहल को चीयर्स करते हुए स्टेडियम में देखी जाती हैं। अभी हाल में ही धनश्री वर्मा और रियान का बिहू डांस सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था।
चहल ने अभी जब आईपीएल 2022 में हैट्रिक ली थी, तब धनश्री वर्मा ने चहल का इंटरव्यू लेते हुए उनसे पूछा था कि आपको कैसा लग रहा है? चहल ने बोला अच्छा लग रहा। उनका यह वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हुआ था।
यह भी जाने : Anushka Sharma Birthday-अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म से की थी अपने करियर की शुरुआत,जाने अनुष्का और विराट की संपत्ति!