Krish 4 News

राकेश रोशन ने इसी सीरीज की शुरुआत साल 2003 की फिल्म कोई मिल गया से किया था।

और वही अब कृष 4 को लेकर बताया जा रहा है कि राकेश रोशन फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है।

फिल्म की स्क्रिप्ट का काम खत्म हो जाने एक बाद फिल्म की स्टार कास्ट पर काम शुरू किया जाएगा।`

फिल्म में कुछ और कैरेक्टर्स और कुछ ऐसे सीन जोड़े जाएंगे। जो इससे पहले नहीं देखे गए है।

इस सीरीज कि सभी फिल्मे ब्लॉकबस्टर रही है।

कृष 4 की घोषणा पिछले साल यानी की साल 2021 मे हुई थी।

मीडिया के अनुसार कृष 4 की कहानी कृष 3 के अंत से बढ़ाई जाएगी।

फिलहाल रितिक रोशन कि फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर 2022 को रिलीज कि जाएगी।

आमिर खान की LSC के समर्थन में आने वाले अभिनेता!

Arrow