Virendra Sehwag wife

Virendra Sehwag wife: क्या आप सहवाग को जानते है? क्रिकेट प्रेमी सहबाग के नाम से जरूर परिचित होंगे। कहा जाता है कि क्रिकेट के मैदान में कोई गेंदबाज ऐसा नहीं जो सहवाग से न डरता हो। सहवाग को मुल्तान के सुल्तान के नाम से भी जाना जाता है। वह अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन सहवाग जितने आक्रामक क्रिकेट के मैदान पर देखे जाते हैं निजी जीवन में भी वह उतने ही आक्रामक हैं।

सहवाग की लवस्टोरी बेहद दिलचस्प है। इनकी पत्नी (Virendra Sehwag wife) इतनी खूबसूरत है कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। जी हाँ सहवाग को भी प्यार हुआ और प्यार के मैदान पर सहवाग क्लीन बोल्ड हो गए।

Virendra Sehwag with wife Arti
Virendra Sehwag with wife Arti

 वीरेंद्र सहवाग से प्यार करने वाली लड़की कोई और नहीं बल्कि उनकी दोस्त और रिश्तेदार ही है। सहवाग की प्रेम कहानी फिल्मी स्टोरी की तरह ही है। वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी (Virendra Sehwag wife) आरती एक दूसरे को शादी के 17 साल पहले से ही जानते थे। दोनो के बीच अच्छी दोस्ती थी। लेकिन दोनों ने कभी भी एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया था। आरती सहवाग की सिर्फ दोस्त ही नहीं है, बल्कि वह उनके रिश्तेदारी में भी आती है। सहवाग आरती को 7 साल की उम्र से ही जानते हैं अर्थात हम कह सकते हैं कि सहवाग और आरती (Virendra Sehwag wife) एक दूसरे को बचपन से ही जानते हैं। 

Virendra Sehwag wife: सहवाग व आरती की लव स्टोरी –

शुरआत में सहवाग व आरती के बीच सिर्फ दोस्ती थी। वक्त के साथ उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इनके रिश्ते में टर्निंग प्वाइंट उस वक्त आया जब आरती की मौसी की शादी सहवाग के चचेरे भाई से होती है। इस तरह से दोनों पारिवारिक बंधन में बंध गए थे। दोनों की रिश्तेदारी दोस्ती से शुरू हुई थी लेकिन बाद में यह प्यार और शादी में बदल गई।

वीरेंद्र सहवाग और आरती (Virendra Sehwag wife) रोज एक दूसरे से मिलते थे, घंटों बातें करते थे। एक दिन साल 2002 में वीरेंद्र सहवाग ने मजाक में ही आरती से कहा कि वह उनसे शादी करना चाहते हैं। आरती ने भी बात को गंभीरता से लिया और शादी के लिए हामी भर दी। इस बात का खुलासा खुद वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। 

यह भी पढ़े: मदालसा शर्मा: मिथुन दा का बेटा जो न कर सका वह उनकी बहु ने कर दिखाया, ऐसे कर रही नाम रोशन

 सहवाग आरती (Virendra Sehwag wife) से शादी करने के लिए पहले से ही तैयार थे। आरती ने भी हामी भर दी थी। लेकिन सहवाग को अपने परिवार वालों को यह बात समझाना आसान नहीं था। उन्हें परिवार वालों को यह बात समझाने में काफी वक्त लगा। एक इंटरव्यू के दौरान इस संबंध में वीरेंद्र सहवाग ने बताया था कि हमारे परिवार में किसी करीबी रिश्तेदारी में शादी नहीं हुई थी। माता-पिता इसलिए इस शादी के लिए तैयार ही नहीं हो रहे थे। कुछ समय लगा उन्हें समझाने में और वह शादी के लिए तैयार हो गए।

Virendra Sehwag with wife
Virendra Sehwag with wife

सहवाग बताते हैं कि उनके माता-पिता के लिए इस शादी के लिए राजी होना काफी मुश्किल था। वजह यह थी कि आरती के घर में ऐसे कई लोग थे जो इस शादी से खुश ही नहीं थे और वह वीरेंद्र सहवाग और आरती की शादी से खफा थे। लेकिन परिवार वालों ने इन दोनों की शादी के लिए काफी मुश्किल से हामी भर दी।

वीरेंद्र सहवाग और आरती (Virendra Sehwag wife) की शादी साल 2004 में हुई। आज उनके दो बेटे आर्यवीर और वेदांत है। सहवाग अपनी पत्नी आरती के बारे में बताते हैं कि आरती को सादगी बेहद पसंद है। इसलिए वह सादा जीवन जीना पसंद करती हैं।

सहवाग से जुड़ी रोचक बातें : 

  • जैसा कि हम जानते हैं वीरेंद्र सहवाग को मुल्तान के सुल्तान और वीरू के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि वीरेंद्र सहवाग को तेंदुलकर भी कहा जाता है। 
  • सहवाग क्रिकेट के अलावा टेनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस खेलना भी पसंद करते हैं। इसके अलावा सहवाग को म्यूजिक में भी रुचि है।
  •  सहवाग को किशोर दा, मोहम्मद रफी साहब, आशा भोसले के गाने सुनना बेहद पसंद है।
  •  सहवाग ने पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को क्रिकेट के मैदान पर खूब परेशान किया है।
  • वीरेंद्र सहवाग पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने सबसे तेज तिहरा शतक बनाया था। उन्होंने मात्र 278 गेंद पर 319 रन बनाकर तिहरा शतक लगाया था।
  •  इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग 207 गेंदों पर सबसे तेज 250 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। एक टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने वाले सहवाग एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
  •  वीरेंद्र सहवाग ब्रैडमैन और लारा के बाद टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं।

यह भी जाने : टीवी शो के 6 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले कलाकार, कमाई लाखो में -6 highest paid indian television actors

Latest

News

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few

Jai Shri Ram

In Om Raut’s Adipurush, Prabhas will play Ram. The highly anticipated film will star Kriti

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few

You May Like

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few