Vijay Devarakonda Net Worth In Hindi-
विजय देवराकोंडा जो की एक मशहूर भारतीय फ़िल्म अभिनेता है। वो एक जाने माने अभिनेता होने के साथ साथ एक फ़िल्म निर्माता है। अभिनेता विजय देवरकोंडा को ये पॉपुलैरिटी सिर्फ और सिर्फ तेलुगू फिल्म जगत में कार्य करने से मिल सकी है। आपको बता दे की अभिनेता विजय देवरकोंडा की हर एक फिल्में हिट ही हुई हैज, इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई थी। और इस लेख मे हम अभिनेता की कुल संपत्ति (Vijay Devarakonda Net Worth In Hindi) व बायोग्राफी (Vijay Devarakonda Biography In Hindi) हिन्दी मे जानेंगे।
विजय देवरकोंडा की कुल संपत्ति-Vijay Devarakonda Net Worth In Hindi-

बात की जाए तो तेलगु अभिनेता विजय देवरकोंडा की कुल संपत्ति की तो canknowlege.com की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता की कुल संपत्ति 6 मिलयन डॉलर है, जो भारतीय रुपयों में करीब 30 करोड़ रुपए हो जाती है।
विजय देवरकोंडा की संपत्ति-Vijay Devarakonda House-
विजय हैदराबाद के जुबली हिल्स के प्रमुख क्षेत्र में रहते है।और इस इस रियल एस्टेट संपत्ति का अनुमानित कीमत करीब 15 करोड़ बताई जाती है।
विजय देवरकोंडा कार कलेक्शन-Vijay Devarakonda Car Collection In Hindi-

बता दे की अभिनेता विजय का कार कलेक्शन काफी अच्छा है। विजय (Vijay Devarakonda) के पास दुनिया की कुछ बेहद ही शानदार लग्जरी कारें मौजूद हैं। विजय देवरकोंडा के पास मर्सिडीज बेंज, रेंज रोवर और ऑडी जैसी मंहगी और काफी लोकप्रिय कारे शामिल हैं।
विजय देवरकोंडा का परिचय-Vijay Devarakonda Biography In HIndi-

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता विजय देवरकोंडा का जन्म 9 मई साल 1989 को भारत के तेलंगाना राज्य में अचमपेट नाम के गांव में हुआ था। अभिनेता विजय के पिता भी उनकी तरह ही एक एक्टर और टेलीविजन सीरियल के अभिनेता थे।
विजय देवरकोंडा का परिवार-Vijay Devarakonda Family-

बात की जाए तेलगु अभिनेता विजय देवराकोंडा के परिवार के बारे में तो आपको बता दे की उनके पिता का नाम देवरकोंडा गोवर्धन राव (Devarakonda Govardhan Rao) है। और वो पेशे से एक टेलीविजन एक्टर और फिल्म एक्टर है। विजय देवरकोंडा की मा का नाम माधवी देवरकोंडा (Madhavi Deverakonda) है। इसके अलावा इनके परिवार में इनके एक छोटे भाई भी है, और उनका नाम आनंद देवराकोंडा (Anand Deverakonda) है, और वो भी एक अभिनेता है।
Also Read-Shraddha Arya Biography In Hindi-श्रद्धा आर्या बायोग्राफी, संपत्ति हिन्दी मे जाने
विजय देवरकोंडा की पढ़ाई शिक्षा-Vijay Devarakonda Education In Hindi-

अभिनेता विजय (Vijay Devarakonda) ने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने पास ही एक स्कलू से की है। जिसका नाम श्री सत्य साईं हायर सेकेंडरी स्कूल (Sri Sathya Sai Higher Secondary School) से की थी। विजय ने इसके पूर्व हैदराबाद के सरोज नगर में ईटनटेंपल हाई स्कूल में शिक्षा प्राप्त करते थे।
विजय देवरकोंडा ने अपनी स्नातक की डिग्री हासिल करने के पश्चात, बदरुका कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Badruka College of Commerce) में दाखिला लिया और यहां से इन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स (Bachelor of Commerce) में डिग्री प्राप्त की।
Vijay Devarakonda Net Worth In Hindi
विजय देवरकोंडा का एक्टिंग करियर-Vijay Devarakonda Career In Hindi-

तेलगु अभिनेता विजय देवराकोंडा (Vijay Devarakonda) ने साल 2011 में रवि बाबू (Ravi Babu) की एक रोमांटिक कॉमेडी में एक्टर के रूप में अभिनय करा था, उसका नाम नुविला था। विजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत इसी फिल्म से की थी।
इस फ़िल्म में काम करने के बाद इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, और सभी फिल्मे करीब करीब हिट ही रही है. बता दे की विजय देवरकोंडा ने सुपर डुपेर हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी में अपना बेहतरीन किरदार निभाया है। और इस फ़िल्मम की वजह से इनकी खूब तारीफे हुई थी। आपको बता दे केई विजय देवरकोंडा, बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म फाइटर से डेब्यू करने जा रहे है, और इस फ़िल्म में उनके साथ में अनन्या पांडे भी नजर रहेंगी।
Also Read-Mahesh Babu Net Worth In Hindi-महेश बाबू की कुल संपत्ति, बायोग्राफी,कार,घर हिन्दी मे जाने