Varun Dhawan Net Worth In HIndi-
बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में कई ऐसे आर्टिस्ट हैं, जो अपने अभिनय के साथ अपनी लग्जरी लाइफ के लिए चर्चा में रहते हैं। और इस सूची में बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता वरुण धवन का नाम भी मौजूद है। वरुण धवन (Varun Dhawan) ने काफी कम वक्त में ही हिंदी सिनेमा में छा गए है। और आज हम इस लेख में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की बायोग्राफी (Varun Dhawan Biography In HIndi) और वरुण धवन के नेट वर्थ (Varun Dhawan Net Worth In HIndi) के बारे में जानेंगे।
Varun Dhawan Biography In HIndi-

बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन (Varun Dhawan) का जन्म मुंबई में 24 Aprail साल 1987 को हुआ था। अभिनेता वरुण धवन के पिता का नाम डेविड धवन है और वो फेमस फिल्म निर्देशक हैं। अभिनेता की मां का नाम करूणा धवन (Karuna Dhawan) है। उनके एक भाई भी हैं जिनका नाम रोहित धवन (Rohit Dhawan) है और वे भी एक फिल्म निर्देशक हैं।
वरुण धवन का फिल्मी करियर- Varun Dhawan Filmy carear-
बॉलीवुड (Bollywood) की हिंदी फ़िल्म ‘हीरो नंबर 1’ से अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। और इसके बाद अभिनेता वरुण धवन ने वर्ष 2012 में वरुण धवन ने करण जौहर (Karan Jauhar) की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में काम किया, जिंसमे उनको फैन्स के द्वारा काफी पसंद किया गया।
Also Read-Ananya Pandey Biography In Hindi-अनन्या पांडे बायोग्राफी,फैमिली, नेटवर्थ जाने
वरुण धवन का आलीशान घर-

वरुण धवन (Varun Dhawan) की कुल संपत्ति में अभिनेता आलीशान घर भी है, जो की जुहू में स्थित है। वरुण धवन ने इस घर को वर्ष 2017 में लिया था। अभिनेता अपनी लेडीलव नताशा दलाल के साथ शादी करने के कुछ ही वर्ष पहले इस घर में रहने लगे थे। जिसके बाद से ही वरुण अपनी मां करुणा धवन और डेविड धवन से अलग रहने लगे हैं।
इसी के साथ बता दे की, वरुण धवन के इस घर का इंटीरियर डिजाइन (interior design) उनकी मां करुणा के द्वारा किया गया था और अभिनेता के पिता डेविड धवन (David Dhawan) ने इंटीरियर डिजाइनर (interior design) गौरी खान के स्टूडियो की कई चीजों को घर लेकर आए थे। ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन ने इस बेहद ही शानदार अपार्टमेंट को करीब 20 करोड़ रुपये में लिया है।
वरुण धवन की कार कलेक्शन-Varun Dhawan Car Collection-

बॉलीवुड के कई अभिनेता के साथ साथ अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) को महंगी कारो का भी काफी ज्यादा शौक है, जिसके वजह से अभिनेता के पास कई बड़ी और मंहगी कारे मौजूद हैं। ‘GQ India’ के अनुसार, अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के पास में mercedes-benz GLS 350d 4मैटिक कार है, और इस कार की कीमत 88 लाख रुपये है।
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के पास डार्क ब्लू कलर की शानदार ‘Audi Q7 कार’ भी है, और इस कार की कीमत 85 लाख है। अभिनेता के पास इसके अतिरिक्त, ‘Royal Enfield बुलेट 500’ हैं। जिसकी कीमत 1.8 लाख से शुरु होकर 3.7 लाख रुपये बताई जाती है और अभिनेता वरुण धवन के पास ‘Polaris Sportsman 850’ बाइक है, और इस बाइक की कीमत करीब 13 लाख रुपए है।
Also Read-Akshay Kumar Net Worth In HIndi-अक्षय कुमार एक फ़िल्म के लिए इतने करोड़ रुपए चार्ज करते है
वरुण धवन की ब्रांड एंडोर्समेंट-varun dhawan brand endorsements-

अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की धमाकेदार अभिनय को केवल बॉलीवुड ने ही नहीं सराहा है, बल्कि उनके अभिनय को कई ब्रांड्स कंपनियों ने भी सराहा है. कुछ समय पहलेही अभिनेता लक्स कोजी के ब्रांड एंबेसडर थे। इसके अतिरिक्त वो…..
नवरत्न कूल
कोका-कोला
फ्रूटी
ओप्पो
फॉसिल….
वरुण धवन की कुल संपति-Varun Dhawan Net Worth In HIndi-

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) फिल्मों और ब्रांड्स के साथ इन्वेस्ट करके भी अच्छा पैसा कमा ले जाते हैं। वरुण धवन की टोटल नेट वर्थ 29M डॉलर है, जो की करीब 216 करोड़ है। बता दे की इसमे वरुण धवन का आलीशान घर भी मौजूद है। ‘फिल्मी सियप्पा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन की सलाना आमदनी 20 करोड़ है और उनकी कुल संपत्ति प्रत्येक वर्ष 5-10 फीसदी की दर से बढ़ रही है।