Varun Dhawan Highest Grossing Movies

Varun Dhawan Highest Grossing Movies-

वरुण धवन (Varun Dhawan) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक सफल अभिनेता है। इन्होने साल 2012 से लेकर 2015 तक लगातार हिट फिल्मे सिनेमाघरों मे दी है। वरुण धवन ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ थे इयर फिल्म से की थी। और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 62.94 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। वही वरुण धवन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दिलवाले रही है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 139.97 करोड़ रुपए की कमाई की हुई थी।

फिलहाल इस लेख मे हम बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के उन फिल्मों के बारे मे जानेंगे जिन्होने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की हुई है।

Varun Dhawan Highest Grossing Movies

1. दिलवाले-

Varun Dhawan Highest Grossing Movies
Varun Dhawan Highest Grossing Movies

फिल्म दिलवाले साल 2015 को सिनेमाघरों मे रिलीज की गई थी। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। और इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए रखा गया था। इस फिल्म मे वरुण धवन के अलावा,शाहरुख खान,काजोल और अभिनेत्री कृति सेनन रही थी। बात की जाए इसकी कमाई के बारे मे तो इस फिल्म ने 139 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की हुई है।

2.जुड़वा 2-

Varun Dhawan Highest Grossing Movies
Varun Dhawan Highest Grossing Movies

वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 को 2017 मे रिलीज किया गया था। इस फिल्म मे वरुण धवन के अलावा जैकलिन और तापसी पननु मुख्य किरदार मे रही थी। इस फिल्म को डेविड धवन के द्वारा डायरेक्ट किया गया था। फिल्म का बजट 65 करोड़ रुपए रखा गया था। और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी।

3. बद्रीनाथ की दुल्हनिया-

Varun Dhawan Highest Grossing Movies
Varun Dhawan Highest Grossing Movies

फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया मे वरुण धवन (Varun Dhawan) मुख्य किरदार मे रहे थे। इस फिल्म मे उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री अलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी नजर आई थी। फिल्म को 10 मार्च 2017 को सिनेमाघरों मे रिलीज किया गया था। फिल्म का बजट 39 करोड़ रुपए बताया जा रहा था। और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 114 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Also Read-Ranbir Shradha Kapoor Upcoming Movie : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की नई फिल्म की रिलीज डेट जाने

4. ABCD 2-

इस फिल्म को रेमो डीसूजा (Remo D’Souza) के द्वारा डायरेक्ट किया गया था। फिल्म मे उनके साथ श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) लीड रोल मे नजर आई थी। ABCD 2 को 19 जून 2015 को रिलीज किया गया था। फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए रखा गया था। जिसके बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 103 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

5. कलंक-

Varun Dhawan Highest Grossing Movies
Varun Dhawan Highest Grossing Movies

फिल्म कलंक को अभिषेक वर्मा (Abhishek Varma) ने डायरेक्ट किया है। फिल्म मे वरुण धवन के साथ सोनाक्षी सिन्हा,अलिया भट्ट,माधुरी दीक्षित और संजय दत्त अहम किरदार मे रहे थे। फिल्म को 17 अप्रैल 2019 को रिलीज किया गया था। और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Also Read-Bollywood Actor Legal Case- सलमान खान से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, इस मामले में है फसे

6. सुई धागा-

Varun Dhawan Highest Grossing Movies
Varun Dhawan Highest Grossing Movies

फिल्म सुई धागा को शरत कटारिया (Sharat Katariya) ने डायरेक्ट किया है। फिल्म मे वरुण धवन के साथ साथ अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार मे नजर आई थी। वही बात करे इस फिल्म की कमाई के बारे मे तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 76.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

7.Humpty Sharma Ki Dulhania-

वरुण धवन (Varun Dhawan) की इस फिल्म को 11 जुलाई 2014 को डायरेक्ट किया था। इस फिल्म मे उनके साथ अलिया भट्ट,सिद्धार्थ शुक्ल अहम किरदार मे रहे थे। फिल्म का बजट 33 करोड़ रुपए रखा गया था। और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 72 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई थी।

8. डिशुम-

फिल्म डिशुम मे वरुण धवन के साथ जॉन अब्राहम साकीब सलीम जैसे अभिनेता अहम किरदार मे रहे थे। फिल्म को 29 जुलाई 2-16 को डायरेक्ट किया गया था। इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित धवन (Rohit Dhawan) रहे थे। फिल्म का बजट 42 करोड़ रुपए रखा गया था। और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 68 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया हुआ था।

Also Read-Big Budget Upcoming Movies-अक्षय कुमार,प्रभास, की ये है बिग बजट फिल्मे,जाने कब होगी रिलीज

(Varun Dhawan Highest Grossing Movies)

Latest

News

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

Claire Danes

In recent news, it was announced that actress Claire Danes and actor Hugh Dancy are

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

You May Like

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,