Valimai Box Office Collection In Hindi-
कॉलीवुड सुपरस्टार अजित कुमार की तमिल फिल्म वलिमई (Valimai) आखिरकार भारत के सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है। और इस फिल्म को दर्शकों के द्वारा काफी अच्छा रिसपोन्स मिला है। और उम्मीद की जा रही है की आगे भी ऐसा ही कमाई कर सकती है। आपको बता दे की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के भी आंकड़ें काफी अच्छे रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने शुरुआती दिन ही काफी अच्छी कमाई की है, और इसने अकेले तमिलनाडु राज्य मे ही तकरीबन 36 करोड़ की कमाई कर चुकी है। और वही देश भर से अजित कुमार की इस फिल्म ने 70 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर चुकी है।
अजित कुमार की इस फिल्म को तमिल भाषा के अतिरिक्त हिन्दी और तेलुगु भाषा में भी एक साथ ही रिलीज कर दिया गया था। जैसा की करीब करीब सभी को पता है कि आजकल हिन्दी भाषीय क्षेत्रो मे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अलावा दक्षिण भारत कि फिल्मों का भी क्रेज बढ़ चुका है। और यही कारण है कि लोग साउथ कि फिल्मे रिलीज होने का बेसबरी से इंतजार करते है। और इसीलिए अजित कुमार कि फिल्म वलिमै पहले दिन ही ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। इस फिल्म को सिर्फ तमिलनाडू में ही 650 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। और ये रकम तमिलनाडु में अभी तक की सबसे ज्यादा मानी जा रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार एच विनोद की निर्देशन मे बनी इस फिल्म ने प्री-रिलीज बिजनेस से ही तमिलनाडु मे 64.05 करोड़ तक कमा लिए थे। जबकि पूरे देश से अजित कि इस फिल्म ने 76 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इन सभी के साथ साथ इस फिल्म ने विदेशों मे भी 20 करोड़ रुपये तक कमा लिए है। आपको बता दे की ये आंकड़ा काफी अच्छा माना जा रहा है। और इस फिल्म को पूरे भारत में 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ रिलीज किया गया। इस कारण से इस फिल्म के कारोबार में काफी ज्यादा फायदा देखने को मिला है।
Also Read-Salman Khan Highest Grossing Movies-सलमान खान की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मे
वलिमई फिल्म का बजट-
अजित कुमार की इस फिल्म की बजट की बात की जाए तो इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए रखा गया था। वही इस फिल्म को एच विनोद के द्वारा डायरेक्ट किया गया। और इस फिल्म को बोनी कपूर (Boni Kapoor) के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसी के साथ आपको बता दे की इस फिल्म मे अभिनेता अजित कुमार के साथ साथ कार्तिकेय गुम्माकोंडा,हुमा कुरैशी और गुरबानी जज है।
इस फिल्म से की थी अपने फीमी कैरियर की शुरुआत-

सुपरस्टार अजित कुमार ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म एन वीदु एन कानावर से की थी जो की साल 1990 मे रिलीज किया गया था। और इस फिल्म मे वो एक स्कूली बच्चे के किरदार मे नजर आते है। इस फिल्म को सेनबागा रमन ने डायरेक्ट किया था। वही अजित की इस पहली फिल्म को एमएस गोपीनाथ प्रोड्यूस किया था। इसके बाद अजित कुमार की सुपरहिट फिल्म आसाई थी जो की साल 1995 मे रिलीज किया गया था। इस फिल्म मे ही इनको काफी अच्छी पहचान मिली थी। इसके साथ ही आपको बता दे की अजित कुमार एक मशहूर अभिनेता होने के साथ साथ एक कार रेसर भी है।