Upcoming Web Series Movies-
सिनेमाघरों में जिस तरह से फिल्मे रिलीज होने का इंतजार करते है, अब उसी तरह से दर्शक ओओटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों व वेब सीरीज के रिलीज होने का इंतजार किया करते है। और इस ओओटी प्लेटफॉर्म्स की मदद से घर पर ही फिल्मों व वेब सीरीज देख पाते है। इसमें हम आने वाली कुछ बेहतरीन फिल्मे व वेब सिरीज के बारे में जानेंगे, जो इसी हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
1. आशिकाना-

वेब सीरीज आशिकाना को गुल खान ने डायरेक्ट किया हुआ है। और इस वेब सीरीज में खुशी दुबे और जैन इबाद मुख्य किरदार में है। ये सीरीज 6 जून यानी की आज ही के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वेब सीरीज के हर दिन एक नए एपिसोड स्ट्रीम किए जाएंगे। सीरीज की स्टारकास्ट की बात करे तो इस सीरीज में खुशी दुबे और जैन इबाद के अलावा, पंकज सिंह, गीता त्यागी, विपुल देश पांडे, गीता बिष्ट, अंशुल सिंह, अंशु श्रीवस्तवा आदि है।
2. अर्ध-

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और अभिनेत्री रुबीना दिलैक की फिल्म अर्ध भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के बजाय, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। Palash Muchhal के निर्देशन में बनी फिल्म अर्ध 10 जून 2022 को Zee 5 पर रिलीज की जाएगी। और इस फिल्म में कमेडियन राजपाल यादवएक ट्रांसजेंडर का रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म में राजपाल यादव और रूबीना दिलाइक के अलावा Kulbhushan Kharbanda और Hiten Tejwani भी अहम किरदार में है। इसी के साथ आपको बता दे की राजपाल यादव पिछली बार फिल्म Kadhal Kadhal Thaan में नजर आए थे।
Also Read-Suriya Vikram Movie-जाने साउथ एक्टर सूर्या ने कमल हासन की फिल्म विक्रम के लिए क्यों नहीं ली फीस!
3. कोड एम सीजन 2-

कोड एम सीजन 2, 9 जून 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट रिलीज की जाएगी। इस सीरीज को मशहूर प्रोड्यूसर व निर्देशक एकता कपूर ने डायरेक्ट किया है। और इसमें टीवी इंडस्ट्री की अभिनेत्री जेनिफर विंगेट नजर आएँगी। इसके पहले कोम एम के पहले सीजन को लोगो को काफी पसंद आया था। और इस वेब सीरीज में जेनिफर विंगेट के अलावा तनुज विर्णवनी, रजत कपूर, सीमा विश्वास, केशव साधना, आलेख कपूर और अभिनेत्री मेघना कौशिक है।
4. द ब्रोकन न्यूज-

वेब सीरीज द ब्रोकन न्यूज़ 10 जून 2022 के दिन रिलीज होगी। इस वेब सीरीज को विनय वाईकुल ने निर्देशित किया है। जिसमें एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अभिनय करती नजर आएँगी। द ब्रोकन न्यूज़ में सोनाली बेंद्रे एक पत्रकार की भूमिका में है। इस वेब सीरीज में सोनाली बेंद्रे के अलावा जैदीप अहलावत, श्रेया और इंद्रनील सेनगुप्ता अहम किरदार में है।
Also Read-Neha kakkar Birthday-जाने कैसा था नेहा कक्कड़ का फिल्मी करियर, कितनी है संपत्ति?