Upcoming Web Series and Films: शुक्रवार को सिनेमाघर में 2 फिल्म रिलीज हुई है – चंडीगढ़ करे आशिकी और वेल्ले। चंडीगढ़ करे आशिकी में अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ अभिनेत्री वाणी कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर देखी गई हैं। वही बात करें फ़िल्म वेल्ले कि तो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल लीड रोल में देखे जा रहे हैं।
दोनों फिल्म सिनेमाघर के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है। इस हफ्ते इन दोनों फिल्मों के साथ कई दिलचस्प वेब सीरीज भी आने (Upcoming Web Series and Films) वाली है।10 दिसम्बर को सिनेमाघर से ले कर ओटीटी प्लेटफार्म पर हर तरफ दिलचस्प कंटेंट देखने को मिलेगा।
इन दिनों सुष्मिता सेन की बहुचर्चित वेब सीरीज आर्या 2 जल्दी रिलीज होने वाली है। वहीं अभिनेत्री रवीना टंडन की वेब सीरीज आरण्यक भी जल्दी रिलीज होने वाली है। रवीना टंडन इस वेब सीरीज के जरिए पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगी।
यह भी जाने : Kartik Aryan Net Worth In Hindi-कार्तिक आर्यन नेटवर्थ,बायोग्राफी, फैमिली के बारे में जाने
Upcoming Web Series and Films: देखे लिस्ट –
8 दिसंबर –
8 दिसंबर को सुपर हीरो टाइंटस सीरीज का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है। इस तीसरे सीजन में टाइंटस डिक ग्रेसन, कोरी एंडर्स, गार लोगन, कॉनर, डॉन ग्रेगर के साथ है। हॉल की टीम जीत दर्ज करती है और इनकी टीम के पूर्व सदस्य जेसन टॉड की हत्या हो गई थी।
10 दिसंबर –

- 10 दिसंबर (Upcoming Web Series and Films) को रवीना टंडन की डेब्यू नेट वेब सीरीज अरण्यक रिलीज हो रही है। इस तरह से बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री रवीना टंडन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहली बार डेब्यू करने जा रहे हैं। यह वेब सीरीज थ्रिलर वेब सीरीज है। जिसमें रवीना टंडन का किरदार पुलिस ऑफिसर का है। वह एक रहस्यमय केस सुलझाती हुई इस वेब सीरीज में देखी जाएगी।
- इस वेब सीरीज में रवीना टंडन का किरदार कस्तूरी डूंगरा एसएचओ का है। बता दें कि इस वेब सीरीज का निर्देशन विनय वायकूल ने किया है। यह कहानी पहाड़ी शिरोन पर आधारित है। इस वेब सीरीज में रवीना टंडन के अलावा आशुतोष राणा, जाकिर हुसैन, मेघना मलिक भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।

- वहीं रवीना टंडन की इस वेब सीरीज को टक्कर देने के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार पर अभिनेत्री सुष्मिता सेन की बहुचर्चित वेब सीरीज आर्य 2 रिलीज हो रही है। बता दें कि इसका पहला पार्ट काफी कामयाब रहा है। यह वेब सीरीज क्राइम से संबंधित है। इसे भी 10 दिसंबर (Upcoming Web Series and Films) को हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है।
- इस बार इस वेब सीरीज में अभिनेत्री सुष्मिता सेन लीड रोल में देखी जा रही हैं। जिनमें उनका किरदार पहले से भी ज्यादा दमदार हो गया है। बता दें कि इस वेब सीरीज का निर्देशन राम माधवानी कर रहे हैं। इस वेब सीरीज की कहानी में पत्नी और मां की अपनी फैमिली के साथ दूसरे दुश्मनों से लड़ाई को फिल्माया गया है।
- अमेजॉन प्राइम वीडियो का चर्चित साइंस फिक्शन सीरीज द एक्सपेंस का छठा सीजन भी 10 दिसंबर (Upcoming Web Series and Films) को ही रिलीज किया जाएगा। इसका पहला सीजन 2015 में आया था। यह वेब सीरीज एक भविष्य के गांव पर आधारित वेब सीरीज है।
- जिसमें दिखाया जाता है कि इंसान सोलर सिस्टम में मौजूद कालोनियों में किस तरह से बसते हैं। साइंस में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए यह वेब सीरीज बहुत ही खास है।
- 10 दिसंबर (Upcoming Web Series and Films) को ही ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर अपने निजी जिंदगी ओरिजिनल के तहत एक नई वेब सीरीज कातिल हसीनाओं के नाम भी स्ट्रीम होने वाली है। इस वेब सीरीज में महिला किरदारों में नजर आने वाली कहानियों को बताया गया है।
- इस वेब सीरीज का निर्देशन ब्रिटिश भारतीय निर्देशक मीनू गौर कर रहे हैं। इसमें सनम सईद, सरवर गिलानी, सामिया मुमताज, फैजल जिलानी, बियो राणा, जफर इमाम, सुलेमान सलीम, मेराज एहसान खान, उस्मान खालिद बट जैसे उम्दा कलाकार देखे जाएंगे।
- वेब सीरीज के अलावा अमेजॉन प्राइम वीडियो का सबसे चर्चित वेब सीरीज द बिल ऑफ टाइम, डिजनी प्लस हॉटस्टार की मार्बल सीरीज हाई ऑक्टेन वीकली एपिसोड भी इस हफ्ते (Upcoming Web Series and Films) से उपलब्ध हो जाएंगे।
तो हम कह सकते हैं कि आने वाला सप्ताह (Upcoming Web Series and Films) लोगों के लिए मनोरंजन का भरपूर कंटेंट लेकर आ रहा है। फिल्म के साथ-साथ कई बेहतरीन वेब सीरीज भी आ रही है।
यह भी जाने : The Railway Man: यशराज ने इरफान खान के बेटे बाइबल के साथ पहली मेगा बजट वेब सीरीज द रेलवे मैन का ऐलान किया