Upcoming Movies Web Series-
ओटीटी पर हर महीने नए नए कंटेंट देखने को मिलते है। और दर्शक इसका इंतजार भी करते है। देखा गया है कि बीते कुछ सालो से ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रिय काफी बढ़ी है। लोग घर पर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद मूवीस, वेब सीरीज को देख पाते है। और इस वजह से निर्माता भी जल्द से जल्द मूवीस वेब सीरीज रिलीज करने का प्रयास करते है। वही अब इस हफ्ते कुछ वेब सीरीज और फिल्मे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। जिनके बारे में हम जानने वाले है।
1. एंड ऑफ द रोड-
Millicent Shelton के निर्देशन में बनी इस फिल्म में क्रिस ब्रिज और क्वीन लतीफा लीड रोल में है। ये फिल्म एक रोड ट्रिप ड्रामा फिल्म बताई जा रही है। जिसका ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था। इसमे दिखाया जाता है कि एक महिला अपने दो बच्चों और भाई के साथ सभी देशो की ट्रिप पर जाती है। इस दौरान कई ये पूरी फैमिली एक हुए ह त्या के गवाह भी बनता है। एंड ऑफ द रोड 9 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी जाएगी।
2. कार्स ऑन द रोड-
कार्स ऑन द रोड एक एनीमेटेड कॉमेडी सीरीज है। इस सीरीज में लेरी द केबल गाय और ओवन विल्सन लीड रोल में है। इस एनिमेटेड सीरीज में बात करते हुए कारो को दिखाया जाता है। और ये सीरीज डिज्नी + हॉट स्टार पर 8 सितंबर से स्ट्रीम की जाएगी।
3. इंडियन प्रीडेटर-
इंडियन प्रीडेटर वेब सीरीज राजा कोलंदर पर आधारित है। जो की एक खूंखार साइको किलर है। साल 2000 के समय मे इसका काफी दहशत हुआ करता था। इसने करीब 14 लोगो की हत्या की थी। ये प्रयागराज के शंकरगढ़ का रहने वाला था। जिसके बाद इसको जेल में बंद कर दिया गया है। इंडियन प्रीडेटर का दूसरा सीजन 7 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। इसका पहला सीजन साल जुलाई 2022 मे रिलीज किया गया था।
जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर दिशा पटानी और तारा सुतारिया की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स 29 जुलाई को थिएटरो में रिलीज हुई थी। और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। 72 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। और अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज कर दी जाएगी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।