Truth about anurag basu kasauti zindagi ki-
सिजेन खान ने अपनी TV पर वापसी को लेकर मीडिया से खास चर्चाएँ की है। सिजेन खान ने बताया कि उन्हें TV पर वापसी करने में 10 साल का वक्त क्यों लगा अगर आपको याद हो कि Star Plus पर साल 2001 में कसौटी जिंदगी की शो ऑन एअर हुआ था। इस धारावाही में सिजेन ने अनुराग बासु का रोल निभाया था, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था। और देखते ही देखते सिजेन ने 7 वर्षो तक इस किरदार को निभाया और हर दर्शक की लाइफ का हिस्सा बन गए थे।

धारावाही कसौटी जिंदगी के अनुराग बासु यानी की सिजेन ने भारतीय TV पर वापसी कर चुके है। करीब 10 वर्षो तक छोटे पर्दे से दूर रहने के बाद सिजेन खान सीरियल शक्ति में हरमन सिंह का रोल निभा रहे है, इस धारावाही में उनके उल्टा रुबीना दिलैक हैं। हरमन सिंह के किरदार को सिजेन से पहले अभिनेता विवियन डीसेना निभाया करते थे।
इस बीच सिजेन खान को कई शो के ऑफर भी आए थे, परंतु उन्हें कोई और किरदार पसंद नहीं आया था। उस समय सिजेन को काफी कई रियलिटी शोज के भी ऑफर भी मिला करते थे। परंतु वो रियलिटी शोज नहीं करना चाहते थे। हालांकि जब उन्हें शक्ति धारावाही के हरमन सिंह के किरदार के बारे मैं बताया गया तो उन्हें यह किरदार बेहद पसंद आया और वो इसके लिए राजी हो गए।

Also Read-बॉलीवुड अभिनेताओ के पास है इतनी मंहगी कारे-bollywood actors car pictures
क्या Cezanne Khan पाकिस्तान या दुबई चले गए थे?
मीडिया से बातचीत के दौरान सिजेन खान ने कहा है की- लोगों का कहना था कि मैं पाकिस्तान गया हूं या दुबई में रह रहा हूं। परंतु मैं बीते 10 वर्षो से भारत मैं ही हूं। हमे विदेश और कई जगह घूमने का शौक है। मुझे खाना और घूमना बेहद बहुत पसंद है। मैं साल 2011 में पाकिस्तान गया था, वो भी अपने कजिन की शादी में।
अपनी जिंदगी पर बोले सिजेन खान-
सिजेन खान ने कहा है कि कसौटी धारावाही में उन्होंने 7 साल काम किया, और इसके बाद उनको ब्रेक चाहिए था।वह घूमना चाहते थे। सिजेन खान ने बताया की जिंदगी में शो आते जाते रहते है परंतु आपको जीना चाहिए और एन्जॉय करना चाहिए, कई लोगों के पास जब काम नहीं रहता है तो लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं, ध्रूमपान करने लगते हैं या या फिर शराब पीने लगते हैं।
परंतु मुझमें ऐसा कुछ नहीं था। मैं घूमना चाहता था और ऊपरवाले का शुक्र है कि मुझे कभी भी कोई पैसो की दिक्कत नही आई। कुछ लोगों को लग रहा था कि मैंने अभिनय करने से ब्रेक ले लिया है।

Also Read-बॉलीवुड की टॉप अमीर जोड़ी अजय काजोल के पास जाने कितनी संपत्ति है?-Net worth of Ajay Devgan and Kajol
सिजेन खान असल जिंदगी में है रोमांटिक-
सिजेन खान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की- मैं रोमांटिक बहुत हूं परंतु अपने ऑन स्क्रीन रूप से थोड़ा कम, वो इसलिए की ऑन स्क्रीन में कई कारण होते हैं, सेट अप होता है। परंतु आप अपने घर में भी रोमांटिक माहौल को बना सकते हैं। कैंडल, डिनर या हल्का-सा कोई म्यूजिक लगाकर डांस करना, पत्नी को अपने हाथों से खाना खिलाना।’ सिजेन ने यह भी कहा है कि उनको कुकिंग अच्छी से आती है। वो बिरयानी और कई तरह के डिश बनाने में सक्षम है।
सोशल मीडिया से क्यों दूर रहे थे सिजेन खान?-
सिजेन सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं। सिजेन खान को सोशल मीडिया उतना पसंद नहीं है। सिजेन ने कहा कि मैं कई लोगों को देखता हूं, जो सड़क पर या आईने के सामने बैठकर वीडियो बनाते रहते हैं। लोग अभिनय करते हैं मुझे पसंद आता है। परंतु मैं ये सब कभी नहीं कर सकता। मैं कोशिश करूंगा कि सोशल मीडिया पर आ जाऊ परंतु इसका वादा नहीं कर रहा।
सिजेन ने बताया कि TV सीरियलों की शूटिंग भी काफी बदल चुकी है। अब और ज्यादा नई टेक्नॉलजी आ गई है। अब 3- 4 कैमरा रहते है शूटिंग के लिए और अब तो टेक्निकल डिपार्टमेंट भी इतना मजबूत हो गया है कि अब स्लो मोशन और हाई स्पीड जैसी तकनीक से शूटिंग की जाती है।