Top 5 Comedy Movies In Hindi-
देश में कोरोना महामारी के पश्चात लोगो ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को ज्यादा पसंद किया है। वही कोरोना महामारी के पहले लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म से ज्यादा मतलब नहीं रखते थे। क्योकि इसके पहले हर एक फिल्मे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही थी। परंतु कोरोना के वजह से सिनेमाघर बंद हुए तो लोगो ने ओटीटी की तरफ ध्यान दिया है।
और आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेट की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं देखी जा रही है। उसमे कॉमेडी फिल्मों से लेकर एक्शन, थ्रिलर और बेहतरीन वेब सीरीज देखने को मिल जाता है। और इस लेख में हम ओटीटी पर मौजूद कुछ कॉमेडी फिल्मों के बारे में जानेंगे।

आयुष्मान खुराना की ये फिल्म साल 2020 में रिलीज की गई थी। ये फिल्म रोमांटिक और ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में दो लड़को के बीच का लव दर्शाया गया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और गजराज राव जैसे अभिनेता नजर आए थे। फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए रहा था। जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 87 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो देखने को मिल जाएगी।
2. कागज-

इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में नजर आए थे। ये फिल्म एक सामाजिक मुद्दे पर बनाई गई कॉमेडी फिल्म है। जो की साल 2021 में रिलीज हुई थी। पंकज त्रिपाठी की इस फिल्म में दिखाया गया है, कि कैसे एक जीवित आदमी को कागजों पर मृत घोषित किया जाता है। जिसके बाद वो आदमी खुद के जिंदा होने का प्रमाण देता हुआ नजर आता है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee Prime पर मौजूद है।
3. बाला-

आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। इसमे अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी मुख्य किरदार में नजर आई थी। इसको साल 2019 में रिलीज किया गया था। ये फिल्म गंजेपन की समस्या पर आधारित थी। वही इस फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया हुआ था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 172 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टॉर पर मौजूद है।
4. हिंदी मीडियम-

इरफान खान की ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। जो की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसमें अभिनेता इरफान खान के साथ सबा कमर भी लीड रोल में नजर आए थे। और इस फिल्म में अंग्रेजी मीडियम और हिंदी मीडियम के बीच की कहानी दर्शाई गई है। ये फिल्म साल 2017 में सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है।
5. गोलमाल : फन अनलिमिटेड-
फिल्म गोलमाल फन अनलिमिटेड एक कॉमेडी फिल्म है। ये फिल्म साल 2006 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। और इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अरशद वारसी, तुषार कपूर और शरमन जोशी भी मुख्य किरदार में रहे थे। ये फिल्म इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
Also Read-Kgf Chapter 2 Ott Platform-यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर 2 जाने कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
Top 5 Comedy Movies In Hindi