Tiger Shroff Net Worth In Hindi-
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक इंडियन एक्टर हैं। टाइगर श्रॉफ ने अपनी पहली ही मूवी से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। टाइगर श्रॉफ को प्रथम फ़िल्म के लिए वर्तमान समय तक 4 अवार्ड (4 Awards) से सम्मानित किया जा चुका है। उन सभी अवार्डों में आइफा का मेल डेब्यू अवार्ड भी है। और इस अर्टिकल में हम बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ बायोग्राफी(Tiger Shroff Biography In Hindi) और टाइगर श्रॉफ की कुल संपत्ति (Tiger Shroff Net Worth In Hindi) कितनी है इसके बारे में जानेंगे।
Tiger Shroff Biography In Hindi-

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में 2 मार्च साल 1990 को हुआ है और टाइगर असली नाम जय हेमंत श्रॉफ (Hemant Shroff) है। जैसा की आपको पता है की टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के एक बड़े जाने माने एक्टर है और उनकी मा का नाम आयशा श्रॉफ (Aysha Sharma) है, और वो एक फ़िल्म निर्माता है। टाइगर श्रॉफ की एक बहन भी है, उनका नाम कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) है।
Tiger Shroff Education In Hindi-

टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बेसंट मोंटेसरी स्कूल (Besant Montessori School), मुंबई और अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से कंप्लीट की है। इसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा (Amity University, Noida) चले गए परंतु टाइगर ने अपनी पढाई मध्य में ही रोक दी थी, और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे।
पढाई छोड़ने के बाद टाइगर श्रॉफ को साल 2009 में TV शो फौजी के रीमेक में मेन किरदार की ऑफर भी दी गई थी, परंतु उन्होंने इसे करने से साफ मना कर दिया, वो इसलिए की उनको केवल मूवी में ही काम करना था और वो केवल बॉलीवुड फिल्मों पर ही अपना अच्छा खासा ध्यान दे रहे थे।
Also Read-ranbir kapoor net worth in hindi-रणबीर कपूर आलिया भट्ट है इतने करोड़ो के मालिक
टाइगर का बॉलीवुड करियर-Tiger Shroff Bollywood Career In Hindi-

अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को साजिद नाडियाडवाला के माध्यम से मूवी हीरोपंती में अपनी शुरुआती फ़िल्म करने के लिए साइन किया गया था। हीरोपंती 23/07/2014 को रिलीज़ की गई और ये फिल्म कुल मिलाकर सफल ही रही।
Tiger Shroff Net Worth In Hindi-
canknowlege.com की एक रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की कुल कुल संपत्ति तकरीबन 11M डॉलर बताई जाती है। जो भारतीय रुपयों में करीब 81 करोड़ रुपयों है। बता दे की अभिनेता की अधिकतर कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट (brand endorsement) से होती है, एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो लिए वो करीब 2 करोड़ से 3 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।
बता दे की अभिनेता इसके साथ ही, फ़िल्म इंदासरी के सबसे बिजी रहने वाले एक्टर हैं, जिनके हाथ में कई प्रोजेक्ट हैं। इसके साथ ही ये भी बताया जाता है कि बीते कुछ सालो में बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की कुल संपत्ति में 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। वही अगर आयकर का भुगतान बात करे तो अभिनेता मुख्य स्थान पर वो भारत में सबसे अधिक Tax देने वाले एक्टरों में से एक है।
Tiger Shroff House-

अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) महाराष्ट्र, मुम्बई में रहते हैं। टाइगर (Tiger Shroff) ने ये आलीशान घर वर्ष 2015 में लिया था। इस रियल एस्टेट (Real Estate) संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 22.5 करोड़ रुपये है।
Tiger Shroff Car Collection-
अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को कारो का भी काफी ज्यादा शौक है, अगर उनकी कारो के कलेक्शन की बात करे तो उनके पास दुनिया की कुछ बेहद ही शानदार लग्जरी कारे है। अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पास मर्सिडीज बेंज (mercedes benz,), रेंज रोवर (range Rover), ऑडी (Audi) और बीएमडब्ल्यू (BMW) जैसी मंहगी कारे मौजूद हैं।
Also Read-Vidyut Jamwal Net Worth In Hindi-विद्युत जामवाल की कुल संपत्ति, बायोग्राफी, फैमिली हिंदी में जाने