Thiruchitrambalam Liger Box Office-
साल 2022 में बॉलीवुड की एक भी फिल्म सफल होने का नाम नहीं ले रही है। 2022 में विवेक अग्निहोत्री की द काश्मीर फाइल्स ही एक सफल फिल्म रही है। इसके अलावा रिलीज हुई सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती आ रही है। और कुछ इसी तरह लाइगर का भी हाल है। जिसमे अनन्या पांडे और साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा लीड रोल में है। इस फिल्म ने भी पहले दिन तो अच्छी कमाई की थी। लेकिन दूसरे दिन के बाद से ही फिल्म की कमाई घटती गई। वही सुपरस्टार धनुष की फिल्म थिरुचित्रम्बलम इन सभी फिल्मों से अच्छी कमाई कर रही है। इसके अलावा कुछ और भी फिल्मे रिलीज हुई है, जिनके कलेक्शन के बारे में जानेंगे।
जगन्नाथ पूरी के निर्देशन में बनी फिल्म लाइगर का रिलीज से पहले काफी प्रचार प्रसार हुआ था। ये फिल्म 25 अगस्त को थिएटरो में रिलीज हुई थी। लेकिन दूसरे दिन बाद से ही फिल्म की कमाई कम होने लगी। और अब फिल्म को रिलीज 6 दिन का समय हो चुका है। लेकिन अभी तक ये फिल्म अपने बजट के आधा भी नहीं हुई है।
फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ रुपए के करीब कमाई की थी। देश के 6 भाषाओ मे रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई हर दिन कम होती जा रही है। फिल्म ने जहां पांचवे दिन करोड़ 1.05 रुपए का बिजनेस किया था। तो वही 6वे दिन सिर्फ 1.20 करोड़ रुपए ही कमा सकी। इसी के साथ फिल्म ने अब तक सिर्फ 38.04 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई है। जबकि फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपए है।
धनुष की फिल्म थिरुचित्रम्बलम-
18 अगस्त को रिलीज हुई धनुष की फिल्म को आज 13 दिन हो चुके है। लेकिन अभी तक फिल्म अच्छी ख़ासी कमाई कर रही है। फिल्म की ओपनिंग 9 करोड़ रुपए ही रही हो लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बनी हुई है। धनुष और नित्या मेनन की फिल्म थिरुचित्रम्बलम 13वे दिन 1.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। धनुष की ये फिल्म बॉलीवुड के बड़े बजट की फिल्म को टक्कर दे रही है। जबकि इस फिल्म का बजट सिर्फ 30 करोड़ रुपए है। थिरुचित्रम्बलम ने अब तक दुनियाभर में 101 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। माना जा रहा है की ये फिल्म भी सुपरहिट की लिस्ट में चली जाएगी।
कोबरा बॉक्स ऑफिस-
तमिल के मशहूर अभिनेता चियान विक्रम की फिल्म कोबरा एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है। जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चियान विक्रम की इस फिल्म का प्रचार काफी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग से तमिल और तेलगू में करीब 6.19 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है।