The Railway Man

The Railway Man: अभी हाल के दिनों में खबर आ रही थी कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज के सबसे लोकप्रिय प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ओटीटी कंटेंट के क्षेत्र में एंट्री करने वाला है। यशराज फिल्म्स इसकी शुरुआत एक मेगा बजट वेब सीरीज के माध्यम से करेगा। अब यशराज फिल्म्स ने अपने प्रोजेक्ट (The Railway Man) का ऐलान कर दिया है।

यशराज फिल्म्स इस प्रोजेक्ट का निर्माण वाईआरएफ इंटरटेनमेंट के बैनर तले करने की घोषणा की है। खास बात यह है कि इस वेब सीरीज में दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल को मौका दिया जा रहा है।

यह भी जाने : हमशक्ल अभिनेत्रियाँ: आइये जानते है बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों को जो दिखती हैं हमशक्ल

The Railway Man : YRF की पहली वेब सीरीज की घोषणा – 

आज गुरुवार को इंस्टाग्राम पर वाईआरएफ इंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम पेज पर उसका पहला प्रोजेक्ट द रेलवेमैन (The Railway Man) की घोषणा कर दी गई है। इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ ही टीजर भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। बता देंगे इसमें यह भी बताया गया है कि 1984 में हुए भोपाल गैस ट्रेजेडी के उन गुमनाम हीरोज को यह समर्पित है जो लोगों की सेवा करने के लिए अपनी खुद की जान की परवाह नहीं किये। इस वेब सीरीज का निर्देशन शिव रवैल करने जा रहे हैं। 

वाईआरएफ इंटरटेनमेंट
वाईआरएफ इंटरटेनमेंट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो साल 2022 में  दिसंबर से इस वेब सीरीज (The Railway Man) के स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।

इस वेब सीरीज की कहानी में चार मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द ही कहानी को रखा गया है। इस किरदार के के मेनन, आर माधवन, देवेंद्र और इरफान खान के बेटे बाबिल मुख्य रूप से निभा रहे हैं।

 इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज का जो फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसमे इन चारों किरदारों को आधा चेहरा ढका हुआ दिखाया गया है।

इरफान खान के बेटे बाबिल इस प्रोजेक्ट (The Railway Man) से जुड़ने के बाद खुशी जताते हुए अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लिखा है वह वाईआरएफ के पहले OTT प्रोजेक्ट द रेलवेमैन का हिस्सा बनकर वह खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। 1984 में हुए भोपाल गैस ट्रेजेडी के गुमनाम हीरोज के लिए उन्होंने श्रद्धांजलि भी अर्पित की है।

यह भी जाने : Actress with Natural Beauty: इन अभिनेत्रियों ने नही करवाई कोई सर्जरी, इनकी सुंदरता एकदम ओरिजनल है

 बता दें कि अभी हाल में ही भोपाल गैस ट्रेजेडी के 37 साल पूरे हुए हैं। बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है उन लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने 37 साल पहले कई लोगों की जान बचाई थी।

बजा दे कि अभी कुछ दिन पहले खबर यह भी थी कि डिजिटल प्लेटफॉर्म स्थापित होने के बाद वाईआरएफ के हेड आदित्य चोपड़ा ने करीब 500 करोड़ का बजट वेब सीरीज के लिए निर्धारित किया है। इसके लिए कंटेंट पर तेजी से टीम द्वारा काम भी शुरू हो गया है। आदित्य चोपड़ा ने पहली बार अपनी पहली वेब सीरीज बनाने की हरी झंडी दी है। यह वेब सीरीज (The Railway Man) 4 हीरो वाली है। ऐसे में इस वेब सीरीज का बजट करीब 100 करोड़ के आसपास बताया गया था।

के के मेनन, यायर माधवन और दिव्यांशु OTT प्लेटफार्म पर पहले से ही काम कर रहे हैं और उनके नाम कई सफल वेब सीरीज के नाम दर्ज है। अभी हाल में ही के के मेनन ने स्पेशल ऑप्श 1.5 में भी देखे गए थे। अगर बात करें आर माधवन की तो माधवन के नाम ब्रीद जैसे वेब सीरीज है और अब वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज पर भी देखे जा रहे हैं। वहीं दिव्यांशु मिर्जापुर जैसे कामयाब वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं। जबकि इरफान खान के बेटे बाबिल के लिए यह उनकी पहली वेब सीरीज है।

यह भी जाने : Ayushmann Khurrana Net Worth In Hindi-आयुष्मान खुराना के नेटवर्थ और बायोग्राफी हिंदी में-Ayushmann Khurrana Net Worth In Hindi

Latest

News

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

Claire Danes

In recent news, it was announced that actress Claire Danes and actor Hugh Dancy are

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

You May Like

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,