The luxurious house of Bollywood stars-
बॉलीवुड जगत के सितारे अपनी फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापनों करके से भी करोड़ों रुपए कमाते है, वैसे अगर देखा जाए तो बॉलीवुड जगत के सितारों का शाही ठाट-बाट किसी से भी छिप नही सका, Bollywood सितारे बेहद ग्लैमरस और लग्जरी लाइफ जी रहे है। यह अपने लाइफ को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते हैं।
Bollywood जगत के करीब करीब सभी सितारों के पास अपना एक घर जरूर रहता है। Bollywood सितारे बेहद आलीशान और बाद/ मंहगे घरों में रहते हैं, जिसकी कीमत जानने के बाद हर कोई चौक जाएगा। और आज हम आपको इस लेख के माध्यम से फ़िल्म जगत के बडे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे महंगे घरों में रहते हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपए है।
अमिताभ बच्चन-

फ़िल्म जगत के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ( Big B )के पास तो बहुत सारे बंगले हैं। लेकिन ये ज्यादत “जलसा” में रहते हैं। ये अपने पूरे परिवार सहित इसी घर में रहते है। बता दें कि अमिताभ के सारे बंगले में से “जलसा” का अंदाज कुछ अलग ही है।
बता दें कि बीते कुछ सालों में जलसा मुंबई का एक फेमस टूरिस्ट spot बन बन गया है। अमिताभ का घर “जलसा” Vl मेहता रोड पर मौजुद है, जिसकी कीमत लगभ6 112 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
Also Read-मेकअप: इन फिल्मों के किरदारों के मेकअप पर करोड़ों रुपए खर्च कर बदल दिया गया था पूरा लुक
प्रियंका चोपड़ा-

बड़े और महंगे बंगलो की लिस्ट में Bollywood जगत की फेमस अदाकारा प्रियंका चोपड़ा का नाम आता है। बता दें कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की शादी के बाद ये दोनो एंजेलिस के पास बंगले में रहते हैं। ये घर काफी ज्यादा समय तक सुर्खियों में बना हुआ था। इस घर की कीमत लगभग 144 करोड रुपए बताई जा रही है।
प्रियंका चोपड़ा के घर में 11 बाथरूम, 7 बैडरूम, जिम, स्विमिंग पूल, होम थिएटर , गार्डन एरिया, और स्पा उपलब्ध है। प्रियंका Social Media पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं, और वो अपने इस बंगले की कई सारी फोटो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा करती रहती है, जिनकी तस्वीरें काफी तेजी से वायरल होती है।
शिल्पा शेट्टी-

Bollywood फ़िल्म जगत की बेहद खूबसूरत अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पास कई सारे घर है, लेकिन इनका मुख्य बंगला “किनारा” किसी रॉयल पैलेस से कम नही लगता है। शिल्पा शेट्टी के इस बंगले की खास बात ये है कि इसमें वैभवशाली फर्नीचर, आलीशान लिविंग रूम, पर्सनल जिम और बहुत बड़ हरा-भरा गार्डन है शिल्पा शेट्टी के इस बंगले की ऊंची ऊंची छते इस घर कुछ खास बनाती हैं।
बता दें कि पति राज कुंद्रा ने उनको यह घर गिफ्ट में दिया था। समुंदर के किनारे बने इनके इस घर से समुंदर की बड़ी बड़ी और खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। शिल्पा शेट्टी के इस घर की कीमत 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है, बता दे की शिल्पा शेट्टी ने इस घर को खुद डिजाइन किया है।
Also Read-बेहद ही आलीशान ज़िंदगी जीते है, आर्यन खान-aryan khan lifestyle in hindi
शाहरुख खान-
फ़िल्म जगत के किंग खान कहे जाने वाले फेमस एक्टर शाहरुख खान को ऐसे बहुत कम ही लोग है जो नहीं जानते । किंग खान ने फ़िल्म इंडस्ट्री में कई बड़ी फिल्में दी हैं। सभी लोग बेहतरीन एक्टिंग की तारीफ करते हैं।
बता दें कि भारत के सबसे फेमस एक्टर शाहरुख खान का घर किसी जन्नत से कम नहीं है। यह छः मंजिला आलीशान घर में रह रहे है। शाहरुख खान के इस बंगले की कीमत करीब 200 करोड़ बताई जा रही है। इनका 6 मंजिला का C-फेसिंग बंगला मुंबई के मशहूर लैंडमार्क्स में गिना जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चले की कि किंग खान ने अपने इस बंगले को वर्ष 2001 में “बाई खोरशेद भानू संजना ट्रस्ट” लिया था। बहुत कम ही लोग ये बात को जनते है की किंग खान का ये बंगला Grade 3 हैरीटेज विला है, जिसकी नींव 1920 के दशक में पड़ी थी।
मन्नत बंगले को शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। इनके इस आलीशान आशियाना को गौरी न दुनिया की सबसे महंगी और बेहतरीन चीजों से सजाया है। शाहरुख के “मन्नत” में लिविंग एरिया, स्विमिंग पूल, जिम,कमरे, लाइब्रेरी स्पोर्ट्स जोन, मूवी थिएटर जैसी बड़ी सुविधाएं मौजूद हैं।
Also Read-Dharmendra and Meena Kumari Untold Love Story : धर्मेंद्र और मीना कुमारी की अनसुनी लव स्टोरी