The Gray Man Trailer: साउथ अभिनेता धनुष के लाखों चाहने वाले हैं। लोग अपने पसंदीदा अभिनेता की फिल्में देखना पसंद करते हैं। धनुष साउथ की फिल्में करने के साथ-साथ बॉलीवुड की भी फिल्में कर चुके हैं। धनुष एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। जल्द ही वह अपनी नई फिल्म के साथ हॉलीवुड में एंट्री करेंगे। धनुष की हॉलीवुड एंट्री एक जबरदस्त एक्शन खिलाफ फिल्म के साथ होने वाली है, जिसमें वह हॉलीवुड के कलाकारों के साथ एक्शन में देखे जाएंगे।
धनुष की फिल्म का ट्रेलर (The Gray Man Trailer) रिलीज :
धनुष के साथ कैप्टन अमेरिका के साथ कर रहे हैं एक्शन फिल्म। साउथ एक्टर धनुष की फिल्म द ग्रे मैन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के साथ ही धनुष जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। बता दें कि धनुष के फैंस धनुष की इस हॉलीवुड फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
इस अपकमिंग फिल्म के जरिए ही धनुष हॉलीवुड में एंट्री करेंगे और एक नए अवतार में दर्शक उन्हें देखेंगे। धनुष के फैंस भी धनुष के इस नए अवतार को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। इसी बीच फिल्म का इंतजार थोड़ा कम करते हुए फिल्म मेकर्स ने इसका ट्रेलर (The Gray Man Trailer) रिलीज कर दिया है।
द ग्रे मैन का जो ट्रेलर रिलीज किया गया है उसमें रेयान गोस्लिंग, क्रिस इवान, अना डी अर्मास जैसे कलाकार बेहतरीन एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इन कलाकारों के साथ ही साउथ एक्टर धनुष भी ट्रेलर मे एक्शन मोड में दिखाई पड़ रहे हैं। अभिनेता का यह नया अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। एक बार फिर से धनुष अपने बेहतरीन एक्शन और बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिए हैं।
यह भी देखे : Kgf Chapter 3 Release Date-केजीएफ़ चैप्टर 3 कब होगी रिलीज, जाने फिल्म के स्टारकास्ट!
यूट्यूब पर रिलीज हुआ ट्रेलर :
बता दें कि यूट्यूब पर शेयर किए गए इस ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर के रिलीज होते हैं कुछ ही देर में दो लाख से ज्यादा विवरण ने इस ट्रेलर को देख लिया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फिल्म के लिए लोगों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। लोग ट्रेलर को देखकर इसे एक बेहतरीन एक्शन ट्रेलर फिल्म बता रहे हैं। माना जा रहा है कि इसमें साउथ एक्टर धनुष अपनी बेहतरीन अदाकारी तो दिखाएंगे ही साथ ही उनकी बेहतरीन एक्शन भी देखने को मिलेगा। लोग धनुष के इसने एक्शन फिल्म मे उनके किरदार की काफी तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि द ग्रेट मैन एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन एंथनी और जो रूसो द्वारा किया गया है। इस फिल्म में रेयान गोस्लिंग, क्रिस इवान, अना डी अर्मास, रेगजीन पेज, जेनिका हेंविक, बिली बॉब, थार्नटर्न वैगनेर मौरा जैसे कलाकार हैं।
यह एक्शन ट्रेलर फिल्म एक फ्रीलांस हत्यारे और पूर्व सीआईए कोऑपरेटिव कोर्ट एंट्री रियान के इर्द-गिर्द है। फिल्म का पूरा ट्रेलर यूट्यूब पर देखा जा सकता है। इसे नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।