T-Series entry on OTT : ओटीटी प्लेटफॉर्म लोगों के बीच दिन-ब-दिन लोकप्रिय होता जा रहा है।अब टी सीरीज भी OTT प्लेटफार्म पर एंट्री करने वाला है। गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार के t-series का ध्यान अब वेब सीरीज के लिए जबरजस्त कंटेंट तैयार करने पर है। टी सीरीज अब वेब सीरीज ला कर OTT पर एंट्री करना चाहती है। इसके लिए सभी सेक्टर के दर्शकों से अपील की जा रही है। आने वाले समय में यह बेहद आसानी से सभी के लिए उपलब्ध रहेगा।
t-series entry on OTT: टी सीरीज लायेगी वेब सीरीज –
ओटीटी प्लेटफॉर्म (t-series entry on OTT) पर एंट्री की घोषणा करते हुए भूषण कुमार ने कहा ” टी सीरीज हमेशा शानदार कहानियों पर यकीन करता आया है, चाहे वह संगीत के माध्यम से हो या फिर फिल्मों के माध्यम से हम अपने इसी विचार पर आगे बढ़ते हुए पावर हाउस कंटेंट निर्माता आनंद एल राय, अनुभव सिन्हा, निखिल आडवाणी, हंसल मेहता संजय गुप्ता, बिजॉय नांबियार जैसे दिग्गजों के साथ वेब सीरीज का निर्माण करने के लिए उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य इसके माध्यम से दर्शकों को फ्रेश, ओरिजिनल और विशेष कहानी लेकर आना है।
यह भी जाने : Upcoming OTT movie in February 2022: ओटीटी पर फरवरी में ये फिल्में होगी रिलीज, देखे पूरी लिस्ट
भूषण कुमार ने कहा कि हम वेब सीरीज के साथ ऐसे कंटेंट बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो दर्शकों को जोड़ें रखेगा। इसके साथ हम बेहतरीन कहानियों को लाने (t-series entry on OTT) की कोशिश करेंगे।

गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार बताते हैं कि हम म्यूजिक, फिल्म्स और वेब सीरीज के निर्माण के साथ विविधता लाकर रचनात्मक केंद्र बनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हाल में ही अभी फाइनेंस मिनिस्टर ने बजट की घोषणा की है। जिसमें 5G स्पेक्ट्रम की चर्चा हुई है। इसमे बढ़िया विस्तार आने वाली समय में मिलने की बात बताई गई है।
भारत के ग्रामीण क्षेत्रों को भी वर्ष 2025 तक ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिसका मतलब यह है कि आने वाले समय में इंटरनेट और ज्यादा आसानी से तथा प्रभावी लागत के साथ अधिक से अधिक लोगों के लिए उपलब्ध होगा। ऐसे में निश्चित तौर पर ओटीटी और कंटेंट क्रिएटर की दुनिया में काफी ज्यादा बदलाव आएगा। टी सीरीज इसी मंशा के साथ ओटीटी पर एंट्री (t-series entry on OTT) करने वाली है।
यह भी जाने : Ayushman Khurrana Upcoming Movie-आयुष्मान खुर्राना ने जारी किया अनेक फ़िल्म का पोस्टर, पढ़े पूरी डिटेल
OTT प्लेटफार्म –
बता दें कि ओटीटी एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां पर फिल्म और वेब सीरीज की भरमार हैं। कोविड-19 से चलते जब सिनेमा बंद हो गए तब क्वालिटी प्लेटफार्म के रूप में OTT तेजी से लोगों के बीच हुए भी हुआ है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक मूवी और वेब सीरीज देखने को मिल जाते हैं जो दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन घर बैठे ही कराते हैं। इस प्लेटफार्म पर हर तरह की मूवी और वेब सीरीज सभी के लिए है।
टी सीरीज अभी तक केवल गाने और फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता रहा है। लेकिन अब वक्त आ गया है जब टी सीरीज वेब सीरीज (t-series entry on OTT) लेकर आने वाला है। ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि t-series अपनी वेब सीरीज को किस प्लेटफार्म पर ले कर आता है। वह इसके लिए नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिजनी प्लस हॉटस्टार, zee5 जैसे प्लेटफार्म में से किसी का चुनाव कर सकता है।
यह भी जाने : Shraddha Kapoor Net Worth- श्रद्धा कपूर की कुल संपत्ति, बायोग्राफी, कार, घर, कैरियर हिन्दी मे जाने