SS Rajamouli Best Movies

SS Rajamouli Best Movies-

एसएस राजमौली का नाम भारत के टॉप डायरेक्टर्स में आता है। ये एक ऐसे फिल्म डायरेक्टर है, जिनकी एक भी फिल्मे फ्लॉप नहीं देखी गई है। इन्होने जब से फिल्मों का निर्देशन शुरू किया तभी से इन्होने किसी दूसरी चीज के बारे मे नहीं सोंचा है। भारतीय फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की बहुचर्चित फिल्म RRR रिलीज कर दी गई है। और ये फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है ये बाद मे मालूम पड़ेगा।

फिलहाल इस लेख मे हम निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajmouli) के उन फिल्मों के बारे मे जानेंगे। जिन्होने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। और यही वजह है की लोग राजमौली को बॉक्स ऑफिस का बाहुबली भी मानते है। राजमौली की फिल्मों ने न केवल दक्षिण भारत मे अच्छी कमाई की हुई बल्कि हिंदी भाषीय क्षेत्रो मे भी काफी अच्छा कलेक्शन किया है।

बाहुबली फ्रैंचाइज़ी-

SS Rajamouli Best Movies
SS Rajamouli Best Movies

भारतीय फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajmouli) की ये एक फिल्म भारत के साथ विदेश में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसने ताबड़तोड़ कमाई की है। और इस फिल्म का नाम बाहुबली है, जो की उस समय ब्लॉकबस्टर रही थी। ये फिल्म साल 2018 मे रिलीज की गई थी। फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली- द कनक्लूजन ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अच्छी ख़ासी कमाई करके एक इतिहास बना दिया था।

इस फिल्म मे साउथ के सुपरस्टार प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी बेहद अहम किरदार मे रहे थे। और इस फिल्म की कमाई की बात करे तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था। इसके साथ ही इस फिल्म ने 5 राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते है।

मक्खी-

SS Rajamouli Best Movies
SS Rajamouli Best Movies

एसएस राजमौली की ये फिल्म एक मक्खी के ऊपर बनी हुई थी। और ये इस फिल्म के सभी गुंडों को परेशान करके रखता है। ये फिल्म साल 2012 में रिलीज की गई थी। और इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी। एसएस राजमौली की फिल्म में नानी, सुदीप और समांथा अहम किरदार मे रहे थे। और इस फिल्म को दर्शको के द्वारा काफी पसंद किया गाया था।

फिल्म की कमाई की बात की जाए तो इस फिल्म ने कुल 130 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की थी। कमाई के साथ ही इस फिल्म ने 2 राष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल किए है। आपको बता दे की इस फिल्म मे एक हीरो मक्खी के रूप में फिर से जन्म लेता है, और दुश्मनों से अपनी लेडीलव की रक्षा करता है।

SS Rajamouli Best Movies

Also Read-Big Budget Movie Flop-ये है बिग बजट की 5 फिल्मे जो की सिनेमाघरों मे हुई थी बुरी तरह से फ्लॉप देखे लिस्ट

मगधीरा-

SS Rajamouli Best Movies
SS Rajamouli Best Movies

फिल्म मागधीरा जो कि एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, और इस फिल्म को लोगो के द्वारा काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था। एसएस राजमौली की ये फिल्म साउथ के मशहूर अभिनेता रामचरण और एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Agrawal) की पुनर्जन्म की कहानी पर बनी थी। उस समय इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को 2 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए है।

इसी के साथ आपको बता दे कि एसएस राजमौली कि इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनने जा रहा था, और उस फिल्म मे अभिनेता शाहिद कपूर मुख्य किरदार मे नजर आ सकते थे, परंतु ऐसा न हो सका और इस फिल्म ने हिंदी वर्जन से भी काफी अच्छी कमाई की।

Vikramarkudu

SS Rajamouli Best Movies
SS Rajamouli Best Movies

भारतीय फिल्म निर्देशक एसएस राजमौली की फिल्म Vikramarkudu साल 2006 मे रिलीज हुई थी। और इस फिल्म में रवि तेजा और अनुष्का शेट्टी मुख्य किरदार मे रहे थे। और ये फिल्म उस समय हिट साबित हुई थी। फिल्म Vikramarkudu का हिंदी रीमेक भी बनाया गया था, जिसमे बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) मुख्य किरदार मे है। वही राजमौली की फिल्म Vikramarkudu ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 118 करोड़ रूपए का बिजनेस किया था।

Also Read-Rich Actor In Bollywood-अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक ये है, बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता

SS Rajamouli Best Movies

Latest

News

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

Claire Danes

In recent news, it was announced that actress Claire Danes and actor Hugh Dancy are

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

You May Like

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,