Spider man no way home collection in hindi

Spider man no way home collection: इन दिनों हर तरफ स्पाइडर-मैन फिल्म की चर्चा हो रही है। इस फिल्म को भारतीय थिएटर के लिए 16 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया था। इस फिल्म में अभिनेता टॉम हॉलैंड ने काम किया है। टॉम हॉलैंड स्टार हॉलीवुड फिल्म स्टार स्पाइडर मैन नो वे होम (Spider man no way home collection) का क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है।

दुनिया भर के लोग इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं। भारतीय दर्शकों में भी इस फिल्म को लेकर दीवानगी देखी जा रही है। भारतीय दर्शकों के दीवानगी का अंदाजा इस बात से भी लग रहा है कि भारतीय दर्शकों ने इस फिल्म को देखने के लिए एडवांस भी टिकट बुक कर लिए थे।

Spider man no way home collection in hindi
Spider man no way home collection

 रिलीज के पहले ही स्पाइडर-मैन नो वे होम ने शानदार कमाई की थी। फ़िल्म ने 10 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई। फिल्म को रिलीज हुए अब 18 दिन हो गए हैं। लेकिन आज भी दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। इस फिल्म ने बंपर कमाई (Spider man no way home collection) की है। स्पाइडर मैन नो वे होम फिल्म ने उस समय जबरदस्त कमाई की है जब बॉलीवुड फिल्म दर्शकों के लिए जूझ रही है।

यह भी जाने : 83 movie box office collection in hindi-फ़िल्म 83 दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही कर पायी,बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ इतना

अगर केवल भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो स्पाइडर-मैन नो वे होम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो गई है। फिल्म में जमकर कमाई की है और देखते ही देखते 200 करोड़ कभी आंकड़ा पार कर लिया। आइए देखते हैं स्पाइडर-मैन नो वे होम के कलेक्शन (Spider man no way home collection) के बारे में

स्पाइडर मैन नो वे होम करेक्शन (Spider man no way home collection) – 

 स्पाईडर मैन फ़िल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर साल 2021 में रिलीज हुई और सबसे बड़ी फिल्म बन गई। इस फिल्म ने भारत में रिलीज के मात्र 18 दिनों के अंदर 260 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह हॉलीवुड की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

स्पाइडरमैन नो वे होम की कुल कमाई (Spider man no way home collection) की बात अगर अमेरिका में की जाए तो सब पिछले सप्ताह के अंत तक इस फिल्म ने 52.7 मिलियन डालर की कमाई अमेरिका में की है।

Spider man no way home collection in hindi
Spider man no way home collection in hindi

वहीं अगर दुनिया भर में स्पाइडर मैन नो वे होम फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो मात्र 3 हफ्ते में इस फिल्म ने 1.37 बिलियन डॉलर की कमाई की है। अगर इसे भारतीय रुपए में देखी तो 10,200 करोड का कारोबार इस फिल्म ने अब तक किया है।

यह भी जाने : Salman khan Upcoming Movies: पवनपुत्र भाईजान समेत इन फिल्मों में देखे जाएंगे सलमान खान

 बता दें कि जापान और चीन में फिलहाल इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया है। स्पाइडर मैन नो वे होम के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Spider man no way home collection) बेहद शानदार था। अगर पहले हफ्ते की बात की जाए तो रिलीज के पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 148.7 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे सप्ताह में स्पाइडर-मैन ने भारत में 41. 60 करोड़ की कमाई की

स्पाइडर-मैन डूबे होम के तीसरे हफ्ते का कलेक्शन – 

स्पाइडर मैन नो वे होम फिल्म रिलीज होली के तीन हफ्तों में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म की कुल कमाई 3.84 करोड़ रुपए थी। वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। नए साल के जश्न में लोगों ने इस फिल्म को देखा शनिवार को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4.92 करोड का कारोबार कर लिया।

रविवार को भी फिल्म को अच्छा कलेक्शन प्राप्त हुआ और यह 4.75 करोड का था। इस तरह से ओवराल देखा जाए तो Spider man no way home ने भारत में ओवराल 259.67 करोड़ की कमाई अब तक की है।

यह भी जाने : Vijay Devarakonda Net Worth In Hindi-विजय देवराकोंडा की कुल संपत्ति,बायोग्राफी हिन्दी मे जाने

Latest

News

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few

Jai Shri Ram

In Om Raut’s Adipurush, Prabhas will play Ram. The highly anticipated film will star Kriti

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few

You May Like

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few