Sooryavanshi box office collection-
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) की फिल्म सूर्यवंशी ने दूसरे हफ्ते यानी की बुधवार को सिनेमाघरों में पूरे 14 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सूर्यवंशी फ़िल्म का दो हफ्तों का सफर तो अच्छे से गुजरा है, लेकिन अब तीसरे हफ्ते में इसे सैफ अली खान (Saif Ali khan) और रानी मुखर्जी (rani mukherjee ) की फिल्म बंटी और बबली 2 का सामना करना पड़ेगा, जो की 19 नवम्बर यानी की आज सिनेमाघरों में पहुंच सकती है।
बंटी और बबली 2, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल है। स्टार कास्ट को इस बार सिद्धांत शरवरी वाघ और चतुर्वेदी ने भी ज्वाइन किया है, जो नये बंटी और बबली बने हैं। लेकिन अब बात करते है बात करते हैं फ़िल्म सूर्यवंशी (sooryavanshi) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस की।
आपको बता दे की गुरुवार को इस फिल्म की रिलीज का 14वां दिन रहा था और 3.42 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जिसके साथ सूर्यवंशी के 14 दिनों का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन टोटल 163.07 करोड़ रुपए चुका है।

सूर्यवंशी फ़िल्म की इस कलेक्शन के साथ अब सेफ जोन में पहुच गयी है। अब आगे का प्रदर्शन बंटी और बबली 2 (bunty aur babli 2) की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के हिसाब से निश्चित होगा। अगर दर्शको को बंटी और बबली (bunty aur babli 2) फ़िल्म पसंद आ जाती है इसका सीधा असर तीसरे हफ्ते में सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर हो सकता है।
Also Read-best villain actors in tollywood in hindi-साउथ फिल्मों के मशहूर विलेन के बारे में जाने
तीसरे हफ्ते में बढ़ी सीटों का फायदा-
नई फिल्म की रिलीज से सूर्यवंशी की स्क्रींस की संख्या भी घट सकती, जिसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस पर पड़ने वाला है। लेकिन यहां पर एक अच्छी बात ये भी हो जाती है कि मध्य प्रदेश और हरियाणा के सिनेमाघरों की कैपिसिटी 100% तक बढ़ा दी गयी है, जिसका लाभ सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के साथ बंटी और बबली 2 को मिलेगा।
बता दे की इससे पहले उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और तमिलनाडु में सिनेमाघरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खुल सकते थे। जिसके बाद ये फ़िल्म पहले हफ्ते में ही 120 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) 5 November को दिवाली के एक दिन के बाद करीब 3500 स्क्रींस पर रिलीज की गई थी। सूर्यवंशी (Sooryavanshi) ने 26.29 करोड़ की ओपनिंग कर ली और 77.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन शुरुआती सप्तम में किया। इस फ़िल्म ने 5 दिनों में 100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया था और पहले हफ्ते में ही 120.67 करोड़ रुपए कमाए। 12 November से शुरू हुए दूसरे सप्ताह में सूर्यवंशी (Sooryavanshi) ने 30.57 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया था, जिसके बाद आज 14 दिनों का टोटल कलेक्शन 163.23cr हो चुका है।
बता दे की अगर इस फिल्म की कमाई कुछ इसी प्रकार से होती रही तो ये मूवी बहुत जल्द ही 250cr का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
Also Read- Actress with Natural Beauty: इन अभिनेत्रियों ने नही करवाई कोई सर्जरी, इनकी सुंदरता एकदम ओरिजनल है