Singer KK-
केके जिनका पूरा नाम कृष्ण कुमान कुन्नथ है, मंगलवार के दिन इनका निधन हो गया। केके बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक रहे थे। इनका सिर्फ 53 वर्ष की उम्र मे कोलकाता में निधन हो गया है। इन्होने अपने सिंगिंग करियर में कई बेहतरीन गाने गाए है, जिनको लोग खूब पसंद करते थे।

भारतीय सिंगर केके का पूरा नाम कृष्ण कुमान है। इनका जन्म केरल में 23 अगस्त साल 1968 को हुआ था। केके के पिता का नाम CS नायर और वही इनकी माँ का नाम कनाकवाल्ली है। इन्होने अब तक हिंदी सिनेमा में करीब 250 से ज्यादा गाने गा चुके थे। इनके गाने के वजह से अब तक इनको कई सारे पुरस्कार भी मिल चुके थे।
केके की पढ़ाई-

केके (कृष्ण कुमान कुन्नथ ) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से की थी। इसके बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए इन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी के करोड़ीमल कॉलेज में दाखिला लिया था।
केके की शादी-
सिंगर केके ने अपनी शादी साल 1991 में ज्योति से की थी। केके का एक बेटा और बेटी है। केके के बेटे का नाम नकुल है, और वही इनकी बेटी का नाम तामारा है।
कैसा था केके का करियर-
केके (Singer KK) के मुताबिक वो सिंगर नहीं बनना चाह रहे थे, बल्कि वो डॉक्टर बनने की इच्छा रखते थे। बता दे की केके किशोए कुमार बर्मन को अपना गुरु माना करते थे। उन्ही के वजह से ही इन्होने सिनिंग में करियर बनाने का सोचा।
सिंगर केके ने साल 1999 में चल वर्ल्डकप के दौरान टीम इंडिया के सपोर्ट में एक गाना गया था जिसका नाम जोश ऑफ़ इंडिया था। इस गाने के बाद केके ने पल नाम का एक एलबम निकला था। जिसके लिए इनको स्टार स्क्रीन पुरस्कार भी मिला था। केके के इस एल्बम के पल और यारों नाम के गाने काफी पसंद किए गए थे।
बॉलीवुड में केके का पहला गाना-

केके (Singer KK) को बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने का मौका विशाल भारद्वाज ने दिया था। और इन्होने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत छोर आए हम नाम के गाने से किया था। इसके बाद केके ने फिल्म हम दिल दे चुके है सनम में तड़प तड़प के गाना गया था। और इस गाने से वो काफी मशहूर हुए थे। और इसके बाद इन्होने कई गाने गाए।
केके की कुल संपत्ति कितनी थी?-
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सिंगर केके की कुल संपत्ति 50-60 करोड़ रुपए रही थी। केके एक गाने के लिए 5-6 लाख रुपए चार्ज किया करते थे, इसके अलावा लाइव शो के लिए वो 10-15 लाख रुपए चार्ज करते थे।
केके के मशहूर गाने-

पल
तड़प-तड़प के
सच कह रहा है दीवाना
आवारापन बंजारापन
आशाएं
तु ही मेरी शब है
क्या मुझे प्यार है
लबों को
जरा सा
खुदा जानें
दिल इबादत
है जूनून
जिंदगी दो पल की
मै क्या हूँ, हां तू है
अभी-अभी
हा तुझे सोचता हूँ
इंडियावाले
तो जो मिला……