Shruti Haasan Net Worth-
श्रुति हासन (Shruti Haasan) एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और सिंगर है। श्रुति हसन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अतिरिक्त कई फिल्म इंडस्ट्री मे काम किया है, जैसे की टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री,कॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री आदि। श्रुति हसन ने अपने फिल्मी कैरियर ने कई बड़ी फिल्मे दी है। और वो हिट भी रही है। और इस लेख मे हम भारतीय फिल्म अभिनेत्री श्रुति हसन की बायोग्राफी (Shruti Haasan Biography In Hindi) और उनकी कुल संपत्ति (Shruti Haasan Net Worth In Hindi) हिन्दी मे जानेंगे।
श्रुति हासन की कुल संपत्ति-Shruti Haasan Net Worth-

आपको बता दे की श्रुती हसन अपने एक्टिंग की वजह से ही टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्ट्रेस मे से एक है। और उन्होने एक्टिंग,ब्रांडो के विज्ञापन और मॉडलिंग के साथ साथ कई और कार्यो से काफी अच्छी कमाई की है। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री श्रुति हसन की वर्तमान कुल संपत्ति करीब 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई जाती है। जो कि भारतीय रुपये में 45 करोड़ रुपए के बराबर है। उनकी संपत्ति का मुख्य जरिया एक्टिंग, विज्ञापन, मॉडलिंग है।
श्रीमती हसन का घर-Shruti Haasan House-
बात की जाए श्रुति हसन के घर के बारे मे तो उनके पास मुंबई, भारत में एक आलीशान डिज़ाइनर घर मौजूद है। इसके अतिरिक्त उनके पास देश भर में कई रियल-एस्टेट दौलत हैं।
श्रुति हसन का कार कलेक्शन-Shruti Haasan Car Collection In Hindi-

भारतीय फिल्म अभिनेत्री श्रुति हासन का कार कलेक्शन काफी छोटा ही है। इनके पास विश्व की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं, जो की काफी ज्यादा पसंद की जाती है। श्रुति हासन के पास रेंज रोवर स्पोर्ट, ऑडी Q7 और कई अन्य गड़िया शामिल हैं।
श्रुति हासन का परिचय-Shruti Haasan Biography In Hindi-

अभिनेत्री श्रुति हसन (Shruti Haasan) का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई में 28 जनवरी साल 1986 को हुआ था। श्रुति के पिता का नाम कमल हासन (Kamal Haasan) है,जो कि एक कॉलीवुड के साथ साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के भी बेहतरीन एक्टर है। श्रुति हसन की माँ का नाम सारिका ठाकुर (Sarika Thakur) है। और वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहतरीन अदाकारा भी रह चुकी है। बता दे की इनके पिता तमिल ब्रह्मिण है तो वंही उनकी माँ सारिका ठाकुर महराष्ट्रीयन है। श्रुति हसन की एक छोटी बहन भी है और उनका नाम अक्षरा हासन (Akshara Haasan) है। अक्षरा हासन (Akshara Haasan) एक बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री – अस्सिटेंट डायरेक्टर है।
Also Read-Rajkumar Rao Net Worth-राजकुमार राव की कुल संपत्ति,कार,घर,बायोग्राफी हिन्दी मे जाने
श्रुति हसन की पढाई-Shruti Haasan Education In Hindi-

अभिनेत्री श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने अपनीं प्रारम्भिक शिक्षा लेडी अदनल स्कूल (Lady Adnal School) से पूरी की उसके पश्चात श्रुति हसन ने आगे की शिक्षा के लिए मुंबई शिफ्ट हो गयी। श्रुति हसन (Shruti Haasan) को बचपन से ही म्यूजिक का काफी शौक रहा था, श्रुति हसन ने अपनी गायकी की शिक्षा कैलिफोर्निया के म्यूजिशियन इंस्टिट्यूट से पूरी की है।
श्रुति हसन का करियर-Shruti Haasan Career In Hindi-

श्रुति हसन (Shruti Haasan) ने अपने सिंगिंग करियर की सिर्फ 6 साल की आयु मे ही कर दी थी। उन्होंने अपना अफ्ला गाना अपने पिता की फिल्म तेवर मगन (Tever Magan) मे गाया था। इस फिल्म के बाद से श्रुति हसन की आवाज उनके पिता के द्वारा निर्देशित की गई फिल्म चाची 420 में भी सुनाई दी थी। इसके पश्चात श्रुति हसन (Shruti Haasan) ने सिंगिंग में अपना करियर बनाने की सोची और उसके पश्चात सिंगिंग की सही जानकारी लेने के लिए कलिफ़ोर्निया गयीं।
श्रुती हसन का फिल्मीं करियर-Shruti Haasan Filmy Career In Hindi-
आपको बता दे की उन दिनों अभिनेत्री श्रुति हसन (Shruti Haasan) का सिंगिंग करियर कॉलीवुड में काफी अच्छा जा रहा था , तभी उनको अपने की पिता की एक कैमियों फिल्म मे काम करने का मौका मिला। उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म इमरान खान के अपोजिट मे बॉलीवुड मूवी लक रही थी। हालंकि उनकी ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। वही अगर श्रुति हसन (Shruti Haasan) के कॉलीवुड करियर की बात की जाए तो श्रुती हसन वंहा की लीडिंग अभिनेत्रियों में से एक हैं।
Also Read-Upcoming OTT movie in February 2022: ओटीटी पर फरवरी में ये फिल्में होगी रिलीज, देखे पूरी लिस्ट