Shahrukh Khan Highest Grossing Movies-
बॉलीवुड इंडस्ट्री मे शाहरुख खान शीर्ष अभिनेताओ मे से एक है। शाहरुख खान ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म दीवाना से किया था। शाहरुख खान ने अपने इस फिल्मी कैरियर मे कई सारे पुरस्कार भी जीते है। इन सभी के साथ साथ वो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मे सबसे अमीर अभिनेता है। और इस लेख मे हम कुछ फिल्मों के बारे मे जानेंगे। जिन फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की है।
1. चेन्नई एक्सप्रेस-(Chennai Express)-

शाहरुख खान (SRK) की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस Chennai Express) जो की साल 2013 मे रिलीज हुई थी। इस फिल्म मे शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नजर आई थी। और इस फिल्म का बजट 115 करोड़ रुपए रहा था। इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) थे। और इस फिल्म की कमाई की बात की जाए तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। और इस फिल्म ने 423 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
2.हॅप्पी न्यू इयर-(Happy New Year)-

फिल्म Happy New Year को फराह खान ने डायरेक्ट किया था। और इस फिल्म को 23 oct 2014 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म मे शाहरुख खान के साथ साथ अभिनेता अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण अहम किरदार मे थे। वही इस फिल्म को 100 करोड़ रुपए के बजट पर तैयार किया गया था। जिसके बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 408 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Also Read-Highest Grossing Movies In Bollywood-ये है हिन्दी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मे
3.दिलवाले-(Dilwale)-

फिल्म दिलवाले (Dilwale) साल 2015 मे रिलीज की गई थी। इस फिल्म मे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ मे काजोल,कृति सेनन और वरुण धवन अहम रोल मे थे। और इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए रहा था। शाहरुख खान की इस फिल्म को रोहित शेट्टी के द्वारा डायरेक्ट किया गया था। वही इस फिल्म को गौरी खान के द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। आपको बता दे की इस फिल्म ने 376 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी।
4.रइस (Raees)-

अब बात करते है शाहरुक खान की फिल्म रइस के बारे मे इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म को साल 2017 मे रिलीज किया गया था। शाहरुख खान की इस फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया था। फिल्म रईस मे शाहरुख खान के साथ नवजूद्दीन सिद्दकी और माहिरा खान रही थी। और इस फिल्म का बजट 90 करोड़ था। जिसके बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 281-310 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Also Read-Akkineni Nagarjuna Net Worth-अभिनेता नागार्जुन की कुल संपत्ति,बायोग्राफी,कार,घर हिन्दी मे जाने
5.जब तक है जान-

शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan) जो कि साल 2012 मे रिलीज हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर रहे यश चोपड़ा (Yash Chopra)। इस फिल्म मे उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका मे रही थी। फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए रखा गया था। और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 211 करोड़ रुपए कि कमाई की है।
शाहरुख खान की फ्लॉप फिल्मे-Shahrukh Khan Flop Movie List-
1. Jab Harry Met Sejal (2017)
2. Fan (2016)
3. Zero (2018)
4. Billu (2009)
5. Paheli (2005)
6. Swades (2004)
7. Asoka (2002)
8. One Two Ka Four (2001)
9. Phir Bhi Dil Hai Hindustani (2000)
10.Koyla (1997)
Also Read-Salman Khan Highest Grossing Movies-सलमान खान की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मे