saif ali khan pataudi palace pictures-
सैफ अली खान अपनी भूत पुलिस फ़िल्म को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में चल रहे थे। इस फ़िल्म से पहले भी सैफ अली खान अपने पुश्तैनी महल पटौदी पैलेस को लेकर भी सुर्खियों में आए थे। सैफ अली खान को लेकर बहुत सी खबरें आई थी के इन्होने फिर अपने पटौदी पैलेस को खरीद लिया है। आपको बता दे की अभी हाल ही में सैफ अली खान ने इस बात पर सफाई दी थी जिसमें अपनी फिल्म के प्रमोशन के अतिरिक्त कई और बातों पर भी चर्चा की है।
इसमें पटौदी पैलेस पर बात करते हुए सैफ अली खान नें कहा है के उन्होंने पटौदी पैलेस को दोबारा से नही खरीदा है, बल्कि उन्होंने उसकी लीज पेमेंट चुकाई है जो की फिर से खरीदने से काफी अलग बात है। साथ ही सैफ ने इस बात का भी ज़िक्र किया की उनके लिए ये इतना आसान भी नही रहा।

सैफ अली खान की माने तो अपने इस इंटरव्यू से पहले भी एक इंटरव्यू में वो अपनी बात रख चुके हैं, सैफ अली खान ने बताया था कि उन्हें इस पैलेस को दुबारा खरीदना नही पड़ा क्योंकि पहले से ही वो इसके मालिक थे।
Also Read-Isha Ambani Marriage: ईशा अंबानी ने अपनी शादी में पहने थे 90 करोड़ का लहंगा
अब बात करें अगर पटौदी पैलेस की तो आपको बता दें हरियाणा के गुरुग्राम से तकरीबन 26 किलोमीटर की दूरी पर अरावली की पहाडिय़ों में बने इस पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पटौदी पैलेस का इंटीरियर्स काफी शानदार और एंटीक है और अगर बात की जाए पैलेस के बाहरी हिस्सों की तो इसके चारों ओर बराबर हरियाली देखने को मिल जाती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर ही टाइगर पटौदी के इस दुनिया से चले जाने के बाद इसकी देखरेख करती हैं। इस पटौदी पैलेस को काफी शानदार स्टाइल से डिजाइन किया गया है और हर तरीके से सफेद रंग में रंगा यह पैलेस लगभग 10 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें कुल 150 रूम उपलब्ध हैं।
ये पैलेस बड़े बड़े झूमरों के साथ सजा हुआ है और साथ ही दीवारों की खूबसूरती के लिए खूबसूरत पेंटिंग्स और एंटिक डिजाईन्स भी लगाये हुए है. साथ ही इस पैलेस में बने बेडरूम्स भी आकार में काफी बड़े है। यह पैलेस अंदर की ओर से पूरी तरह से एक महलों जैसा दिखता है।

Also Read-बॉलीवुड की टॉप अमीर जोड़ी अजय काजोल के पास जाने कितनी संपत्ति है?-Net worth of Ajay Devgan and Kajol
इस पैलेस में कुल 7 बिलियर्ड रूम, 7 ड्रेसिंग रूम, लग्जरियस ड्राइंग रूम और डाइनिंग जगह मौजूद है। साथ ही आपको बता दे इस पैलेस की देखरेख के लिए लगभग 100 से ज्यादा लोग भी रखे गए हैं।

अब अगर बात की जाए इस पैलेस के बाहरी हिस्सों की तो इस पैलेस के चारों ओर काफी खूबसूरत सा बगीचा बना हुआ है। इसके साथ साथ घोड़ों के अस्तबल से लेकर खेल के मैदान और हर तरह की सुविधाए मौजूद है।

पटौदी रियासत की शुरुआत वर्ष 1804 में हुई थी। यह रियासत कापटौदी हाउस के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर है। बता दें कि मंसूर अली खान की मौत हो जाने के बाद उनको पटौदी पैलेस में ही दफना दिया गया था।
कहा जाता है कि पटौदी रियासत के पूर्वजों को भी पैलेस के आस-पास ही दफना दिया गया था।

ये भी कहा जाता है कि सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान की जब मौत हो गई थी तो पटौदी पैलेस को नीमराना होटल्स को किराए पर देना पड़ा था परंतु इसे वापस लेने के लिए उनको भारी कीमत चुकानी पड़ी थी।
Also Read-Bollywood couples who could not become parents: मां बाप बनने का सुख इन बॉलीवुड जोड़ियो को नही मिला