saif ali khan pataudi palace pictures

saif ali khan pataudi palace pictures-

सैफ अली खान अपनी भूत पुलिस फ़िल्म को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में चल रहे थे। इस फ़िल्म से पहले भी सैफ अली खान अपने पुश्तैनी महल पटौदी पैलेस को लेकर भी सुर्खियों में आए थे। सैफ अली खान को लेकर बहुत सी खबरें आई थी के इन्होने फिर अपने पटौदी पैलेस को खरीद लिया है। आपको बता दे की अभी हाल ही में सैफ अली खान ने इस बात पर सफाई दी थी जिसमें अपनी फिल्म के प्रमोशन के अतिरिक्त कई और बातों पर भी चर्चा की है।

इसमें पटौदी पैलेस पर बात करते हुए सैफ अली खान नें कहा है के उन्होंने पटौदी पैलेस को दोबारा से नही खरीदा है, बल्कि उन्होंने उसकी लीज पेमेंट चुकाई है जो की फिर से खरीदने से काफी अलग बात है। साथ ही सैफ ने इस बात का भी ज़िक्र किया की उनके लिए ये इतना आसान भी नही रहा।

saif ali khan pataudi palace pictures
saif ali khan pataudi palace pictures

सैफ अली खान की माने तो अपने इस इंटरव्यू से पहले भी एक इंटरव्यू में वो अपनी बात रख चुके हैं, सैफ अली खान ने बताया था कि उन्हें इस पैलेस को दुबारा खरीदना नही पड़ा क्योंकि पहले से ही वो इसके मालिक थे।

Also Read-Isha Ambani Marriage: ईशा अंबानी ने अपनी शादी में पहने थे 90 करोड़ का लहंगा

अब बात करें अगर पटौदी पैलेस की तो आपको बता दें हरियाणा के गुरुग्राम से तकरीबन 26 किलोमीटर की दूरी पर अरावली की पहाडिय़ों में बने इस पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पटौदी पैलेस का इंटीरियर्स काफी शानदार और एंटीक है और अगर बात की जाए पैलेस के बाहरी हिस्सों की तो इसके चारों ओर बराबर हरियाली देखने को मिल जाती है।

saif ali khan pataudi palace pictures
saif ali khan pataudi palace pictures

आपकी जानकारी के लिए बता दें सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर ही टाइगर पटौदी के इस दुनिया से चले जाने के बाद इसकी देखरेख करती हैं। इस पटौदी पैलेस को काफी शानदार स्टाइल से डिजाइन किया गया है और हर तरीके से सफेद रंग में रंगा यह पैलेस लगभग 10 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें कुल 150 रूम उपलब्ध हैं।

ये पैलेस बड़े बड़े झूमरों के साथ सजा हुआ है और साथ ही दीवारों की खूबसूरती के लिए खूबसूरत पेंटिंग्स और एंटिक डिजाईन्स भी लगाये हुए है. साथ ही इस पैलेस में बने बेडरूम्स भी आकार में काफी बड़े है। यह पैलेस अंदर की ओर से पूरी तरह से एक महलों जैसा दिखता है।

saif ali khan pataudi palace pictures
saif ali khan pataudi palace pictures

Also Read-बॉलीवुड की टॉप अमीर जोड़ी अजय काजोल के पास जाने कितनी संपत्ति है?-Net worth of Ajay Devgan and Kajol

इस पैलेस में कुल 7 बिलियर्ड रूम, 7 ड्रेसिंग रूम, लग्जरियस ड्राइंग रूम और डाइनिंग जगह मौजूद है। साथ ही आपको बता दे इस पैलेस की देखरेख के लिए लगभग 100 से ज्यादा लोग भी रखे गए हैं।

saif ali khan pataudi palace pictures
saif ali khan pataudi palace pictures

अब अगर बात की जाए इस पैलेस के बाहरी हिस्सों की तो इस पैलेस के चारों ओर काफी खूबसूरत सा बगीचा बना हुआ है। इसके साथ साथ घोड़ों के अस्तबल से लेकर खेल के मैदान और हर तरह की सुविधाए मौजूद है।

saif ali khan pataudi palace pictures
saif ali khan pataudi palace pictures

पटौदी रियासत की शुरुआत वर्ष 1804 में हुई थी। यह रियासत कापटौदी हाउस के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर है। बता दें कि मंसूर अली खान की मौत हो जाने के बाद उनको पटौदी पैलेस में ही दफना दिया गया था।

कहा जाता है कि पटौदी रियासत के पूर्वजों को भी पैलेस के आस-पास ही दफना दिया गया था।

saif ali khan pataudi palace pictures
saif ali khan pataudi palace pictures

ये भी कहा जाता है कि सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान की जब मौत हो गई थी तो पटौदी पैलेस को नीमराना होटल्स को किराए पर देना पड़ा था परंतु इसे वापस लेने के लिए उनको भारी कीमत चुकानी पड़ी थी।

Also Read-Bollywood couples who could not become parents: मां बाप बनने का सुख इन बॉलीवुड जोड़ियो को नही मिला

Latest

News

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

Claire Danes

In recent news, it was announced that actress Claire Danes and actor Hugh Dancy are

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

You May Like

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,