Sachin Tendulkar Net Worth-
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है, क्रिकेट की दुनिया मे करीब करीब सभी लोग सचिन तेंदुलकर का नाम जानते ही होंगे। सचिन तेंदुलकर ने सबसे कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना प्रारम्भ कर दिया था। सचिन तेंदुलकर को कई पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।
सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति-Sachin Tendulkar Net Worth-

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान भी कहते है, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 2 रेस्टोरेंट हैं, सचिन तेंदुलकर का एक रेस्टोरेंट मुंबई में है और एक बैंगलोर में है। सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति करोड़ों रुपये से भी ज्यादा है। बात की जाए उनकी कुल संपत्ति के बारे मे तो Caknowlege.com की रिपोर्ट के मुताबिक सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति 1110 करोड़ रुपए है जो की विराट कोहली और MS धोनी से अधिक है। विराट कोहली की कुल संपत्ति में कार, पारिश्रमिक, निवेश और अलग अलग संपत्ती भी शामिल हैं।
सचिन तेंदुलकर कार कलेक्शन-Sachin Tendulkar Car Collection-

सचिन तेंदुलकर कारों के बहुत बड़े शौकीन जिसकी वजह से उनके पास कई गाड़िया मौजूद है,उनके पास करीब 10 कारें हैं-
मर्सिडीज बेंज
बीएमडब्ल्यू एक्स5एम
फेरारी 360 मोडेना
निसान जीटी-आर
बीएमडब्ल्यू i8
बीएमडब्ल्यू एम5
बीएमडब्ल्यू एम6
सचिन तेंदुलकर का घर-Sachin Tendulkar House-
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के पास 19-A, पेरी क्रॉस रोड, बांद्रा वेस्ट, मुंबई में एक बेहद ही आलीशान डिजाइन किया गया घर है। सचिन ने इस घर का निर्माण साल 2009 में कराया था। और इस घर की लागत तकरीबन 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की आई थी।
सचिन तेंदुलकर ब्रांड एंडोर्समेंट्स-

जैसा की आपको पता है की सचिन तेंदुलकर की लोकप्रियता काफी ज्यादा है, इसके साथ ही उनको “क्रिकेट के भगवान” के रूप में भी जाना जाता है। और वो कई बड़े ब्रांडो का विज्ञापन भी करते है। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय लोगों के मन में एक अच्छी छवि बनाई है। सचिन तेंदुलकर कई ब्रांडों का विज्ञापन भी करते है जैसे की,पेप्सी, एडिडास, टीवीएस, एमआरएफ, ब्रिटानिया, कैनन, PHILIPS, रेनॉल्ड्स, कोलगेट, एयरटेल आदि। इन्ही ब्रांडों के ब्रांड एंडोर्समेंट से सचिन तेंदुलकर की सालाना आय करीब 17 करोड़ से 20 करोड़ रुपए हो जाती है। और ये उनकी कमाई हिस्सा भी है।
सचिन तेंदुलकर का प्रारम्भिक जीवन-Sachin Tendulkar Biography In Hindi-

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जन्म मुंबई में राजापुर मे 4 अप्रैल 1973 को हुआ था । सचिन के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर (Ramesh Tendulkar) है। जो कि एक लेखक और प्रोफेसर के रूप में काम करते थे। सचिन की माँ का नाम रजनी तेंदुलकर है जो की एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करती थी।
सचिन तेंदुलकर को शुरू से क्रिकेट खेलने का काफी शौक रहा था जिसके चलते उनके भाई ने साल 1984 में क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कराने का निर्णय लिया। और सचिन तेंदुलकर वहा से रमाकांत आचरेकर से शिक्षा लिया करते थे, आपको बता दी की रमाकांत आचरेकर उस वक्त के सबसे मशहूर कोचो में शामिल थे।
Also Read-Parineeti Chopra Net Worth-परिणीति चोपड़ा की कुल संपत्ति,बायोग्राफी,कार,घर हिन्दी मे जाने
सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर-Sachin Tendulkar Cricket Career In Hindi-

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को शुरू से ही क्रिकेट खेलने में लगाव था जिसके वजह से इन्होने अपना पूरा फोकस क्रिकेट की तरफ मोड़ दिया। कुछ वक्त बाद क्रिकेट की बारीकियां सिखने के बाद इन्होने अपने इस करियर की शुरुआत 14 नवंबर साल 1987 को भारतीय क्रिकेट रणजी ट्रॉफी के मुंबई टीम से किया।
परंतु सचिन तेंदुलकर को एक रिप्लेस खिलाड़ी के तौर पर खेलने का मौका दिया जाता था जिसके कारण से वो अपनी क्रिकेट स्किल को लोगो के सामने ना दिखा सके। परंतु उसके बाद वर्ष 1988 में सचिन तेंदुलकर मुंबई के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ अपने पहले क्रिकेट मैच में काफी अच्छा शतक लगाकर सबसे कम आयु के पहले खिलाड़ी बन गए और देखते ही देखते उसी वर्ष वो मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप मे देखे गए।
सिर्फ यही नहीं उन्होंने रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी क्रिकेट में शतक लगाकर पहले युवा खिलाड़ियों बने थे और ये रिकॉर्ड आज तक कोई भी तोड़ न पाया जिसके वजह से ये लोगों के नज़रो में आने लगे अपनी इसी बेहद ही शानदार प्रदर्शन के वजह से पूरे भारत मे सफल क्रिकेटर बनने मे कामयाब रहे।
Also Read-Pooja Hegde Net Worth-पूजा हेगड़े की कुल संपत्ति,कार,घर,बायोग्राफी हिन्दी मे जाने
(Sachin Tendulkar Net Worth)