Rrr Box Office Collection

Rrr Box Office Collection-

विवके अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद अब एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर अपने हिंदी वर्जन मेन 200 करोड़ रुपए का आकड़ा पार कर चुकी है। दक्षिण भारत की फिल्म हिंदी सिनेमा से इतना शानदार कलेक्शन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के फिल्म निर्माता व निर्देशक हैरान हो गए है। और अब इसे देखकर कुछ लोगो का मानना है की आने वाले दिनों में बॉलीवुड की हिंदी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाना बहुत कठिन हो जाएगा। और वही बात की जाए इस फिल्म के कुल कलेक्शन की तो ये फिल्म अब देश में कुल 664 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है।

Rrr Box Office Collection
Rrr Box Office Collection

राजमौली की फिल्म आरआरआर अभी कितने दिनों तक कमाई कर पाएगी। ये तीसरे हफ्ते की कुल कमाई पर साफ हो पाएगा। और इस फिल्म के पास कमाई करने के लिए केवल एक हफ्ता बचा हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि आने वाले शुक्रवार के दिन विजय की फिल्म बीस्ट, यश की केजीएफ 2 और शहीद कपूर की फिल्म जर्सी आमने सामने होने वाले है। और माना जा रहा है कि इन फिल्मों के रिलीज हो जाने से एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर पर प्रभाव जरूर पड़ेगा।

Rrr Box Office Collection

और वही सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 की एडवांस बुकिंग खोल दिये गए है और उसकी प्रतिकृया अच्छी मिल रही है। आपको बता दे कि यश कि फिल्म केजीएफ़ 2 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी, और उसके एक दिन पहले यानी की 13 अप्रैल 2022 को फिल्म बीस्ट रिलीज होने वाली है।

फिल्म आरआरआर ने रिलीज के 13वें दिन 12 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। वही हिंदी वर्जन का कलेक्शन इसमे 5 करोड़ रुपए के आसपास है। और इसी के साथ तेलगु भाषा मेन भी रिलीज की गई थी तो वहाँ से इस फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

इतनी बड़ी कमाई के साथ फिल्म आरआरआऱ के 200 करोड़ रुपये तक पहुंचने वाली देश की 26वी फिल्म बन चुकी है। वही कोविड-19 महामारी के पश्चात रिलीज हुई फिल्मों द कश्मीर फाइल्स भी इसमे शामिल है। और वही कोरोना महामारी के पहले 200 करोड़ रुपए का आकड़ा पार करने वाली फिल्म तानाजी रही थी। जिसमे अजय देवगन और सैफ अली खान मुख्य किरदार में रहे थे।

Rrr Box Office Collection

Also Read-Remake Movies In Bollywood-ये है अक्षय कुमार और शाहिद कपूर की फिल्मे जो की साउथ की फिल्मों की है रीमेक

वही बात की जाए इस फिल्म के कुल कलेक्शन की तो इस फिल्म ने देश के साथ साथ विदेशो में करीब 960 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। वही इस फिल्म के निर्माता मानते है किसी बड़ी फिल्म से मुक़ाबला न होने के वजह से ये फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ रुपए पार कर लेगी। और ये फिल्म देश में एक नया रिकॉर्ड बना देगी। और ये फिल्म देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन जाएगी।

हिंदी वर्जन से कहां किया ज्यादा कलेक्शन-

फिल्म आरआरआआर के हिंदी वर्जन ने सबसे ज्यादा कमाई मुंबई से की है, वहां पर इस फिल्म ने कुल 44.78 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इसके बाद इस फिल्म ने दिल्ली उत्तर प्रदेश (27.36 करोड़ रुपए) और ईस्ट पंजाब से 12.11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

Also Read-Ram Gopal Varma Best Movies-राम गोपाल वर्मा जन्मदिन, ये है राम गोपाल वर्मा की बेहतरीन फिल्मे

Rrr Box Office Collection

Latest

News

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

Claire Danes

In recent news, it was announced that actress Claire Danes and actor Hugh Dancy are

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

You May Like

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,