RRR Box Office Collection In Hindi-
तेलुगू सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) ने अभिनेता प्रभास के साथ अपनी पिछली फिल्म बाहुबली 2 के ओपनिंग उच्च रिकॉर्ड को अभिनेता एनटीआर और रामचरण के साथ नई फिल्म RRR में तोड़ दिया है। आपको बता दे कि फिल्म RRR के हिंदी वर्जन ने रिलीज के पहले दिन के कमाई के मामले मे बॉलीवुड की फिल्म 83, अजय देवगन कि फिल्म तानाजी और गुड न्यूज के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे कर दिया है।
वही ये फिल्म हिंदी वर्जन मे बाहुबली 2 से पीछे जरूर है। वही इस फिल्म के पहले दिन का कुल कलेक्शन 257 करोड़ रुपये से ज्यादा पंहुच चुका है। इसी के साथ एसएस राजमौली की नयी फिल्म ने फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
RRR Box Office Collection In Hindi
इस फिल्म का कलेक्शन-

ट्रेंड एनालिस Manobala Vijayabalan ने ट्वीट कर बताया है की फिल्म आरआरआर ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होने बताया की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुल 257 करोड़ रुपए का आकडा पार कर लिया है। इस फिल्म तेलंगाना और आंध्रप्रदेश का कलेक्शन 120 करोड़ रुपए रहा है। इसी के साथ इस कमाई मे 78 करोड़ रुपए विदेशो से भी है।
Also Read-Big Budget TV Shows- महाभारत से लेकर राधा कृष्ण शो तक के ये है टेलीविज़न के बड़े बजट के शो
कहां हुआ ज्यादा कलेक्शन-
आंध्रप्रदेश और तेलंगाना मे इस फिल्म ने कुल 120.19 करोड़ रुपए की कमाई की है, वही कर्नाटक मे 16.48 करोड़ रुपए, तमिलनाडु मे 12.73 करोड़ रुपए, केरल मे 4.36 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है, वही इस फिल्म ने हिंदी डब वर्जन से 19 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
RRR Box Office Collection In Hindi
हिंदी और तेलगु भाषा के अलावा-
फिल्म RRR हिंदी और तेलुगू भाषा के अतिरिक्त तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा मे भी रिलीज की गई है। परंतु वहाँ पर इस फिल्म को उतना अच्छा रिसपोन्स नहीं मिला है, जितना उम्मीद की जा रही थी। हिंदी और तेलुगू के अलावा इन भाषाओ मे रिलीज किया गया था, जिनमे तमिल भाषा रही थी, जहां से इस फिल्म ने 6.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, आरआरआर मलयालम भाषा में 2.3 करोड़ रुपये की कमाई की और कन्नड़ भाषा मे इस फिल्म ने 0.2 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Also Read-SS Rajamouli Best Movies-एसएस राजमौली की ये है बेहतरीन फिल्मे
आरआरआर-

एसएस राजमौली की इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए के आसपास का बताया जा रहा है, इस फिल्म में दक्षिण भारत के अभिनेता जूनियर एनटीआर, राम चरण और बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट मुख्य किरदार मे रही है। इस फिल्म को देश मे कई भाषाओ मे रिलीज किया गया है।
एसएस राजमौली की मशहूर फिल्मे-
एसएस राजमौली ऐसे भारतीय फिल्म डायरेक्टर है, जिनकी एक भी फिल्म फ्लॉप साबित नहीं हुई और हर एक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।
बाहुबली फ्रैंचाइज़ी (वर्ल्डवाइड कलेक्शन1800 करोड़ )
मक्खी (तकरीबन 130 करोड़ रुपए)
मागधीरा (150 करोड़ रुपए)
Vikramarkudu (118 करोड़ रुपए)
Also Read-Rich Actor In Bollywood-अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक ये है, बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता
RRR Box Office Collection In Hindi