Ravi Teja Biography In Hindi–
अभिनेता रवि तेजा (Ravi Teja) तेलगु फिल्म के काफी मशहूर एक्टर है, जिन्होंने हिंदी फिल्मों के फील्ड में भी काफी ज्यादा पहचान बनाई है। रवि तेजा की उम्र 49 साल हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी ये फ़िल्म इंडस्ट्री में पूरी तरह से एक्टिव रहते है, बता दे की अभिनेता रवि तेजा (Ravi Teja) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1990 से करी थी। अभिनेता रवि तेज को साउथ भारत मे मासमहाराजा के नाम से भी जाना जाता है। तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए Ravi Teja Biography In Hindi और Ravi Teja Net Worth In Hindi में जानते है।
Ravi Teja Biography In Hindi-

रवि तेजा (Ravi Teja) का जन्म आंध्र प्रदेश के जग्गम्पेता नामक स्थान मे 26 जनवरी 1968 को हुआ था। रवि तेजा अभिनेता रवि तेजा (Ravi Teja) का पूरा नाम रवि शंकर राजू भूपातीराजू है। रवि तेजा (Ravi Teja) के पिता का नाम राज गोपाल राजू (Raj Gopal Raju) है, जो की एक किसान है। अभिनेता की माँ का नाम राज्य लक्ष्मी भूपति राज है, और वो एक ग्रहणी है। रवि तेजा (Ravi Teja) के परिवार मे इनके माता पिता के अतिरिक्त दो भाई भी है, जिनका नाम भरत राजू और रघु राजू है, और भरत राजू की 25 june साल 2017 मे एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी और ये भी तेलगु फ़िल्म में सक्रिय थे।
अभिनेता रवि तेजा की शिक्षा- Ravi Teja Education
रवि तेजा (Ravi Teja) ने अपनी शुरुआती शिक्षा विजयवाड़ा के NSM पब्लिक स्कूल से की है और आगे की पढ़ाई रवि तेज ने सिद्धार्थ डिग्री कॉलेज (Siddhartha Degree College) से हासिल की, यहाँ इन्होंने कला वर्ग से अपना Graduation कंप्लीट किया।
रवि तेजा का फिल्मी करियर-Film career of Ravi Teja-

अभिनेता रवि तेजा (Ravi Teja) ने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1990 से करी थी, अभिनेता की पहली फिल्म का नाम करथावयम था। साल 1990 से लेकर अब तक फ़िल्म इंडस्ट्री मे काम कर रहे है। इनका प्रारंभिक फिल्मी करियर मुश्किलों भारत रहा था, रवि तेज की कई फिल्में फ्लॉप हो गई थी। रवि तेजा (Ravi Teja) को एक अच्छा एक्टर नही मानते थे, परंतु बिना रुके और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने अपने आप को इस मुकाम तक पहुँचाया है, और आज के समय में लोग रवि तेजा की फ़िल्म का आने का इंतजार करते रहते है।
आपको बता दे की अभिनेता रवि तेजा की फ़िल्म को केवल साउथ में ही नही बल्कि उत्तर भारत में भी लोग पसंद करते है। अभिनेता रवि तेजा (Ravi Teja) की फ़िल्म ‘वीरा’ हिंदी Dub मे TV सबसे अधिक देखी जाने वाली मूवी है।
रवि तेजा कि कुल संपत्ति-ravi teja net worth in hindi -Ravi Teja net worth In Crores

और इसी के साथ अब बात करते है रवि तेजा (Ravi Teja) जो की टॉलीवुड (Tollywood) के एक बड़े सुपरस्टार है, बता दे की ये एक फिल्म के लिये करोड़ों रुपए चार्ज करते है।
caknowledge.com रिपोर्ट के अनुसार रवि तेजा की कुल सम्पत्ति 15 मिलियन है। वही अगर इस को भारतीय रुपयों में देखा जाए तो ये हो जाता है, 113 करोड़ रुपये।
रवि तेजा की सैलरी-Ravi Teja salary per movie-

जैसा की आपको पता है की रवि तेजा टॉलीवुड के सुपरस्टार है तो इस हिसाब रवि तेजा (Ravi Teja) भी सबसे अधिक चार्ज करने वाले अभिनेता है तो आपको बता दे की रवि को हर फ़िल्म के लिए तकरीबन 7 करोड़ रुपये दिए जाते है।
Ravi Teja house-
रवि तेजा जगमपेटा में बने एक आलीशान घर में रहते है।और इस घर की कीमत करीब 16 करोड़ है। इसके साथ ही रवि के पास उनके पास देश में कई रियल एस्टेट (Real Estate) संपत्तियां भी हैं।
रवि तेजा की कारो का कलेक्शन-ravi teja car collection-

तेलगु सुपरस्टार रवि तेजा के पास कुछ लग्जरी कारें उपलब्ध हैं जिनमें मर्सिडीज बेंज एस क्लास,रेंज रोवर इवोक और BMWM 6 जैसे मंहगी कारे मौजूद हैं।
Also Read-guru randhawa biography in hindi-गुरु रंधावा हर साल कामते है इतने करोड़ रुपए,