Rashmi Rocket Trailer Review: हिंदी में एक कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं। कुछ ऐसे ही आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket) के बारे में भी कहा जा सकता है। तापसी पन्नू के अभिनय में बनी फिल्म रश्मि रॉकेट का ट्रेलर जारी हो गया है। इसके ट्रेलर को देखकर लोग फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
कहा जा रहा है इसकी दिलचस्प कहानी लोगों को फिल्म देखने के लिए खींच लाएगी। ऊपर से बॉलीवुड एक्ट्रेस ताप्सी पन्नू का बेहतरीन अभिनय लोगों को दीवाना बना देगा। यह भी देखे : Upcoming Comedy Hindi Movies 2021: इस साल ये पांच कॉमेडी फिल्में आपको हंसाने आ रही
Rashmi Rocket ट्रेलर –
रश्मि रॉकेट फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसने भी इस फिल्म का ट्रेलर देखा सब ताप्सी पन्नू के दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं। ऊपर से स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित यह फिल्म समाज को एक संदेश देना चाहती है। साथ ही ये फिल्म महिलाओं में उत्साह का संचार करते हुए भी नजर आ रही है।

Rashmi Rocket के कलाकार –
फिल्म Rashmi Rocket में ताप्सी पन्नू के साथ प्रियांशु पैनयुली, अभिषेक बनर्जी, श्वेता त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना कर रहे है। फिल्म का प्रोडक्शन रॉनी स्क्रूवाला, दिशा आनंद और प्रांजल खंढडिया ने किया है। फिल्म रश्मि राकेट(Rashmi Rocket) नंदा पेरियासामी की कहानी पर बनी है।
इस फिल्म की पटकथा नंदा परियसामी, अनिरुद्ध गुहा, कनिका ढिल्लों ने मिलकर लिखी है। बता दें कि इसके पहले कनिका तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरूबा की भी पटकथा लिख चुकी है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी। तापसी पन्नू स्टारर फिल्म रश्मि रॉकेट को 15 अक्टूबर 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज किया जा रहा है।
रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket) की कहानी –
अकसर छोटे शहरों में बड़े सपने पलते हैं। खासकर के आज के जमाने की लड़कियां सपनों को मारती नहीं है बल्कि मौके का फायदा उठाकर अपने सपने को साकार करती है। यह कहानी है एक कस्बे नुमा शहर में रहने वाली रश्मि की, जो सामाजिक बंधनों को तोड़कर कुछ अलग करने का सपना बुनती है।
ईश्वर ने रश्मि को एक ऐसे गुण से नवाजा है, जो बहुत कम लोगों में देखा जाता है। वह नेचुरल रनर है और जब वह दौड़ती है तो ऐसा प्रतीत होता है मानो हवा में उड़ रही हो।
बचपन से ही वह मेडल लेकर घर आती थी। मेडल जीतना उसकी आदत बन गयी थी। लेकिन बड़ी होकर जब वह देश के लिए खेलती है तो उसके खिलाफ साजिशें रची जाती है।
यह भी पढ़े : Lata Mangeshkar Biography in Hindi | लता मंगेशकर जीवन परिचय व अवार्ड
जैसा कि अक्सर देखने और सुनने को मिलता है कि कम प्रतिभा वाले लोग प्रतिभावान लोगों के खिलाफ साजिशें रचते हैं और उनका रास्ता रोकने की कोशिश करते है। रश्मि के खिलाफ भी एथलेटिक्स एसोसिएशन चाल चलता है। उसका जेंडर टेस्ट करवाया जाता है और जब इसका रिजल्ट आता है तो समाज के लोग उसका बहिष्कार करना शुरू कर देते हैं।

वह लोगों से लड़कर हार जाती है और उम्मीद छोड़ देती है। लेकिन रश्मि (तापसी पन्नू) को उसकी मां प्रेरित करती है और लड़ने की हिम्मत देती है। रश्मि की लड़ाई में उसका साथ देते हैं आर्मी अफसर बॉयफ्रेंड (प्रियांशु पैनयुली)। एक वकील (अभिषेक बनर्जी) रश्मि का केस लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं।
कुछ चंद लोगों का समर्थन पाकर रश्मि नए सिरे से इंसाफ की लड़ाई लड़ना शुरू करती है और हाईकोर्ट में मानवाधिकार उल्लंघन का मामला दायर करती है। आखिर में कोर्ट रश्मि को पाबंदियों से आजाद करने का आदेश जारी करता है और वह फिर से खेल के लिए वापस आ जाती है।
यह कहानी (Rashmi Rocket) यह भी संदेश देती है कि हार जीत की फिक्र किए बिना हमेशा अपनी कोशिश जारी रखना चाहिए। यह भी पढ़े : Shahnaz Gill: शहनाज गिल हो या डिंपल चीमा, साथी के न रहने पर भी इनका प्यार अमर है