Rakul Preet Singh Biography In Hindi-
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस हैं। वो हिंदी सिनेमा में काम करने के साथ साथ, तमिल फ़िल्म,तेलुगु फिलमो में और कन्नड़ फिल्मों में काम करती नजर आतीं हैं। और इस लेख में हम अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की बायोग्राफी (Rakul Preet Singh Biography In Hindi) के बारे में जानेंगे और इसके साथ ही हम, रकुल प्रीत की कुल संपत्ति (Rakul Preet Singh Net Worth In HIndi) कितनी है ये अभी आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगें।
राकुल प्रीत सिंह के बारे में-Rakul Preet Singh Biography In Hindi-

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का जन्म एक पंजाबी फैमिली में दिल्ली में 10 अक्टूबर साल 1990 को हुआ था। रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के पिता का नाम कुलविंदर सिंह (Kulvindar Singh) है।और इनकी मा का नाम राजेंदर है। रकुल प्रीत सिंह के परिवार में इनके साथ एक भाई भी है, और उसका नाम अमन सिंह प्रीत (Aman Singh Preet) है।
Also Read-Mouni Roy Biography In Hindi-मौनी रॉय बायोग्राफी, कार,घर,संपत्ति हिंदी में जाने
रकुल प्रीत सिंह की शिक्षा- Rakul Preet Singh Education In Hindi-

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शुरुआती शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल धौलकुआं दिल्ली से करी है। शुरुआती शिक्षा पूरी होने के बाद उन्होंने गंडित में दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) कॉलेज के दौरान राष्ट्रीय स्तर की गोल्फ प्लेयर भी रह चुकीं हैं।
रकुल प्रीत सिंह का एक्टिंग कैरियर-Rakul preet Singh Career In Hindi-

अभिनेत्री रकुल (Rakul Preet Singh) ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म गिल्ली से किया है और वो फ़िल्म 2011 में रिलीज की गई थी।
इसके बाद रकुल प्रीत सिंह को साल 2013 में बनी फिल्म केरातम में अभिनय किया था, और इस फ़िल्म में रकुल को लीड रोल करने का अवसर प्राप्त हुआ था। ये मूवी तेलुगु भाषा में थी और ये फ़िल्म इनकी तेलगु में पहली फ़िल्म थी। इस फिल्म में काम करने के बाद इन्होंने तमिल फिल्म में काम करने के बारे सोंचा और जिसके बाद इन्होंने तमिल में आई फ़िल्म थाडीवार थक्का से इन्होंने अपने तमिल फिल्मी करियर की शुरुआत करी।
Also Read-John Abraham Net Worth In Hindi-जॉन अब्राहम की कुल संपत्ति, कार ,बाइक्स,बायोग्राफी हिंदी में जाने
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) तेलगु और तमिल फ़िल्म में काम करने के बाद इन्होंने हिंदी फिल्मों में अपने कदम बढ़ाए और उसके बाद ये बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ गई। और रकुल प्रति सिंह ने साल 2014 में अपनी पहली हिंदी भाषीय फिल्म यारियां में अभिनय किया था। और फ़िल्म काफी हिट रही थी। बता दे की इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को सलोनी का किरदार करने को मिला था।
इन सभी फिल्मों में काम करने के बाद इन्होंने बहुत से फिल्मो में काम किया था, और उन फिल्मों में, किक 2, ध्रुवा,स्पाइडर और कई सारी फिल्में हैं. रकुल सिंह प्रीत को इसके बाद साल 2019 में बनी फ़िल्म दे दे प्यार दे में काम करने का मौका मिला था। इस फ़िल्म में इन्होंने अभिनेत्री तब्बू और मशहूर अभिनेता अजय देवगन के साथ अभिनय किया था। और रकुल प्रीत सिंह की ये फ़िल्म फिल्म काफी हिट हो चुकी थी।
रकुल प्रीत सिंह की कुल संपत्ति-Rakul Singh Preet Net Worth In Hindi–

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की कुल संपत्ति की बात की जाए तो मीडिया रिपिर्ट्स के मुताबिक, रकुल की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है जो भारतीय रुपयों में 36 करोड़ रुपए है, अभिनेत्री रकुल ने अपनी ज्यादातर संपत्ति फिल्मों में काम करने और और कई ब्रांड के विज्ञापनों से है। रकुल प्रीत सिंह इस समय कई ब्रांडों के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट कर रही हैं।
Also Read-Shaheer Sheikh Biography In Hindi-शाहीर शेख बायोग्राफी, संपत्ति, फैमिली,पढ़ाई,करियर हिंदी में जाने
रकुल प्रीत सिंह का घर-Rakul Preet Singh House-

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के पास देश के कई राज्यों में संपत्तियां हैं। रकुल प्रीत सिंह का एक घर हैदराबाद में है. जहां पर वो अधिकतर रहा करती है, इसके साथ ही रकुल प्रीत सिंह के पास मुम्बई और दिल्ली में सम्पतिया है।
रकुल प्रीत सिंह का कार कलेक्शन-Rakul Preet Singh Car Collection–

रकुल प्रीत सिंग के पास काफी सारी कारे है, जैसे की- Range Rover Sports, Mercedes Benz GLE और BMW 520D है। और ये सभी कारें काफी मंहगी है, और इनको लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जाता है लोकप्रिय हैं।