Rajkummar Rao With Patralekha

Rajkummar Rao Wedding: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा खुद ही किया है। राजकुमार राव अपनी प्रेमिका पत्रलेखा के साथ शादी करने वाले हैं। बता दें दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं। अब उन्होंने शादी करने का (Rajkummar Rao Wedding) फैसला किया है। शादी की डेट भी फाइनल हो गई है।

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार राव और पत्रलेखा अगले महीने यानी कि नवंबर में 10 तारीख को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी की तैयारियां पूरे जोरों शोरों से शुरू हो गई हैं। हालांकि इस संबंध में अभिनेता की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया गया है। अभी शनिवार रात को राजकुमार राव ने “द कपिल शर्मा शो” के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है। 

Rajkummar Rao With Patralekha
Rajkummar Rao

कपिल शर्मा के शो में राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ की सह कलाकार कृति सेनन के साथ अतिथि के रूप में आए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रेमिका और होने वाली पत्नी के बारे में कुछ अहम खुलासा भी किया है।

यह भी जाने :Comedian Kapil Sharma Struggle Story: कभी बहन की शादी के लिए नही थे पैसे, ऐसे बने कॉमेडी किंग

अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao Wedding) ने बताया कि जब पहली बार वह पत्रलेखा से मुलाकात किए थे तब उनके करैक्टर को कुछ गलत ढंग से समझा गया था। उस वक्त राजकुमार राव को लव, सेक्स और धोखा जैसे चरित्र का समझा गया था। राजकुमार राव ने यह भी कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड और होने वाली पत्नी पत्रलेखा उन्हें “नीच आदमी” समझती थी और उनसे बात नहीं करना चाह रही थी।

Rajkummar Rao with Girlfriend
Rajkummar Rao with Girlfriend

राजकुमार राव पत्रलेखा (Rajkummar Rao Wedding) से मिलने से पहले उनका एक विज्ञापन देखे थे। विज्ञापन में पत्रलेखा को देखने के बाद राजकुमार राव ने मन ही मन ऐसा सोचा था कि यह लड़की कितनी प्यारी है। इससे तो शादी कर लेनी चाहिए। इस बात पर कपिल शर्मा ने राजकुमार राव का मजाक भी उड़ाया। कपिल शर्मा ने कहा कि आप दोनों एक दूसरे का विज्ञापन और फिल्में ही देख रहे हैं या फिर रहने के लिए घर भी ढूंढ रहे हैं। जवाब में हंसते हुए राजकुमार राव ने कहा कि घर भी देखा जा रहा है।

यह भी जाने : Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal: सिंगर पवनदीप और अरुणित ने किया अपने रिश्ते का खुलासा!

Rajkummar Rao Wedding: कपिल शर्मा के शो में हुआ खुलासा –

मालूम हो कि पत्रलेखा और राजकुमार राव ने एक दूसरे को लगभग एक दशक तक डेट किया है और उसके बाद शादी के बंधन में बंधने (Rajkummar Rao Wedding) का फैसला किया है। बता दें कि शनिवार को इस बात का खुलासा हुआ कि नवंबर में दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

ऐसी खबर आ रही है कि राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी (Rajkummar Rao Wedding) में सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्तों की ही मौजूदगी रहेगी। दोस्तों और परिजनों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। लेकिन इस खबर की अभी पुष्टि होना बाकी है।

Rajkummar Rao With Patralekha
Rajkummar Rao With Patralekha

कपिल शर्मा के शो के दौरान राजकुमार राव ने कहा कि अभी उनकी शादी नहीं हुई है। लेकिन लोग चाहते हैं कि वह भी अनुभवी हो जाएं और यह जान लें कि शादी में किस तरह की समस्याएं आती हैं। राजकुमार ने आगे कहा कि लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि शादी के बाद क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं और कैसे रिश्ते निभाए जाते हैं!

 दरअसल कपिल शर्मा ने अपने शो में राजकुमार राव से पूछा कि ‘मेड इन चाइना’ में उनका करैक्टर वैवाहिक जीवन को अधिक सुखदायक बनाने के लिए बातों को बताने के बारे में बताया गया है और आने वाली फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ में वह नकली मां-बाप की व्यवस्था करके शादी करना चाहते हैं। ऐसे ऑफर हमेशा नहीं मिलते हैं। ऐसे ऑफर बहुत संयोग से मिलते हैं। 

कपिल शर्मा ने यह भी कहा था कि वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं पर उनका चेहरा काफी जँचता है। यही बात है कि फ़िल्म निर्माता व निर्देशक इस बात को भुनाने की कोशिश करते है और उन्हें इस तरह की फिल्में ऑफर करते हैं। इसी बात का जवाब देते हुए राजकुमार राव ने हंसते हुए कहा था कि फिलहाल उनकी शादी नहीं हुए हैं और वे ऐसे किरदार निभाते आ रहे हैं।

यह भी जाने : Oh My God 2: अक्षय कुमार निभाएंगे भगवान शिव का रोल व फिर से भगवान राम बनेंगे ये एक्टर

Latest

News

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few

Jai Shri Ram

In Om Raut’s Adipurush, Prabhas will play Ram. The highly anticipated film will star Kriti

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few

You May Like

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few