Pawan Kalyan Net Worth-
पवन कल्याण (Pawan Kalyan) एक मशहूर भारतीय अभिनेता हैं। जो मुख्य रूप से फिल्मों मे काम करते है। पवन कल्याण कई तेलुगू फिल्मों में अभिनय कर चुके है। पवन कल्याण ने सबसे पहले फिल्म अक्कादा अम्माई इक्कादा अब्बाई कैरियर की शुरुआत की थी, जो की साल 1996 में रिलीज हुई थी। इस लेख मे हम अभिनेता पवन कल्याण के कुल संपत्ति, और उनके बायोग्राफी के बारे मे जानेंगे।
पवन कल्याण की कुल संपत्ति-Pawan Kalyan Net Worth In Hindi-

दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता की कुल संपत्ति करीब 15 मिलियन यूएस डॉलर बताई जा रही है, जो की भारतीय रुपयो मे करीब 113 करोड़ रुपए हो जाते है। और उनकी कमाई का मेन जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों मे अभिनय करने से आता है। आपको बता दे की अभिनेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan )सिर्फ भारत मे ही वो भारत के साथ साथ विदेशो मे भी सबसे ज्यादा मशहूर अभिनेता है।
और उनकी इस सफलता को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है की आने वाले 3 सालो मे उनकी संपत्ति मे करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इसी के साथ पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने बेस्ट एक्टर के रूप में अपनी फिल्मों के लिए अलग अलग फिल्म-फेयर पुरस्कार हासिल किए हैं।
पवन कल्याण का घर-Pawan Kalyan House-

पवन कल्याण (Pawan Kalyan) विजयवाड़ा में एक लग्ज़री घर मे रहते है। और उनके इस घर की अनुमानित कीमत 16 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। वो भारत के कई हिस्सो अलग अलग रियल एस्टेट संपत्तियों के मालिक हैं।
पवन कल्याण का कार कलेक्शन-Pawan Kalyan Car Collection-

पवन कल्याण (Pawan Kalyan Car Collection) के पास कुछ लग्जरी कारें उनके गैरज में मौजूद है।
ऑडी क्यू 7
मर्सिडीज बेंज जी55 एएमजी
मर्सिडीज बेंज आर-क्लास…………..
पवन कल्याण बायोग्राफी हिन्दी-Pawan Kalyan Biography In Hindi-

अभिनेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) का जन्म आंध्र प्रदेश के बापटला में 2 सितंबर साल 1971 को हुआ था। पवन कल्याण का रियल नेम कोनिदेला कल्याण बाबू है। पवन कल्याण के पिता जी का नाम कोनिडेला वेंकट राव है, और वही उनकी माँ का नाम अंजना देवी (Anjana Devi) था। पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के बड़े भाई का नाम चिरंजीवी और नागेंद्र बाबू हैं। अभिनेता पवन जी अपने प्रशिक्षण को दिखने के लिए लिए आयोजित की गई एक मार्शल आर्ट मे प्रस्तुति के पश्चात पवन नाम का इस्तेमाल कर प्रारम्भ कर दिया था।
पवन कल्याण फिल्मी कैरियर-Pawan Kalyan Filmy Career-

अभिनेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1996 में आई फिल्म अक्कदा अम्मांई इक्कादा अब्बाई से किया था। जो की एक तेलुगु भाषा की फिल्म रही थी। फिर पवन कल्याण ने अगले साल, फिल्म गोकुलमो सेठा मे काम किया था। और ये फिल्म एक तमिल भाषा की फिल्म रही थी, आपको बता दे की ये तमिल फिल्म गोकुलथिल सेठई का रीमेक थी।
इसके बाद पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने फिल्म इंडस्ट्री मे नाम कमाना शुरू कर दिया था। साल 1998 में बनी फिल्म थोली प्रेमा मे अभिनय करने का मौका मिला था। इसमे उन्होने काफी अच्छा अभिनय किया था। और इसी वजह से पवन कल्याण को सिल्वर स्क्रीन पर बेहद ही शानदार एक्टिंग करने के लिए नेशनल अवार्ड और 6 नंदी अवार्ड भी हासिल किए। और इसी फिल्म के पश्चात वो सभी निर्देशको और फिल्म निर्माताओ को काफी पसंद आने लगे थे।
Also Read-Akshay Kumar Highest Grossing Movie-अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई की जाने वाली फिल्मे