pakistani flop actress in bollywood

pakistani flop actress in bollywood-

भारतीय फिल्म जगत पूरे विश्व मे मशहूर है, इसकी दीवानगी का आलम ये है की लोगो को हिन्दी ठीक से समझ मे भी नहीं आता है, फिर भी यहाँ के एक्टर के दीवाने है। हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान मे भी भारतीय फिल्मों का क्रेज इतना ज्यादा है, की वहाँ पर कई सप्ताह तक फिल्म चलती रहती है।

यही वजह है की पाकिस्तान के युवा एक्ट्रेस का Bollywood मे आकार सुपरस्टार बनने का सपना था, परंतु पाकिस्तानी के किसी भी एक्ट्रेस को काम नहीं मिला। और जहां काम मिला भी था वहाँ फ्लॉप होकर वापस अपने देश वापस चले गए। तो आज हम आपको ऐसे ही 7 एक्ट्रेस के बारे मे बताने जा रहे है।

1. वीना मलिक-

वीना मलिक जो की पाकिस्तान एक्ट्रेस है उनके चेहरे को शायद आप पहचानते होंगे। वीना मलिक सबसे पहले बिग बॉस सीजन 4 मे सबके सामने आई थी। बिग बॉस मे उनकी बोल्डनेस काफी विवादो मे रही। अस्मित पटेल के साथ उनके अफेयर की खूब चर्चा थी। वीना मलिक और अस्मित पटेल के बीच की कुछ तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर आई थी। Bollywood मे वीना मलिक ने ‘दाल मे कुछ काला है’ फिल्म मे काम किया था। परंतु उसके बाद किसी स्क्रीन पर दिखाई नहीं दी।

2. सारा लॉरेन-

मर्डर 3 फिल्म को आप याद करोगे तो उसमे आपको सारा लॉरेन का चेहरा जरूर याद आएगा। इनको Bollywood मे Gold और B ग्रेड फिल्मे काम दिया गया था, लेकिन उसमे इनको ज्यादा पसंद नहीं किया गया। इसके अलावा इन्होने बरका और फ्रॉड सैया जैसी मूवी मे काम किया है लेकिन वहाँ पर भी इनकी फिल्म फ्लॉप हो गई।

Also Read-आइए देखते है 80-90 दशक के चाइल्ड एक्टर को जो आज क्या कर रहे है?-Famous Child Actors of the 80s-90s

3. ज़ेबा बख्तियार-

ज़ेबा बख्तियार पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री मे जाना माना नाम है। ये कई सीरियल और फिल्मों मे अभिनय कर चुकी है।

इन्होंने ऋषि कपूर के साथ हीना फिल्म मे भी काम किया है। उनको दर्शको द्वारा काफी सपोर्ट मिला था। फिल्म सरगम के लिए उन्हे बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था। ज़ेबा बख्तियार ने अदनान स्वामी से शादी किया था, परंतु बाद मे तलाक हो गया। भले ही काफी अच्छी और फेमस एक्ट्रेस है लेकिन Bollywood ने उन्हे ज्यादा काम नहीं दिया गया।

4. सलमा आगा-

ऐसी बात नहीं की कुछ दशको मे ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस बॉलीवुड मे फ्लॉप हो रही है। ये सभी एक्ट्रेस काफी लंबे समय से बॉलीवुड अपनी किस्मत आजमा रही है। और सलमा आगा भी उन्ही मे से एक है। इन्होने निकाह मूवी मे डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होने कुछ और फिल्मों मे अभिनय किया, वहाँ पर उन्हे पसंद किया गया पर बाद मे उन्हें खास काम नहीं मिला और Bollywood फिल्म इडस्ट्री से बाहर होना पड़ा।

AlsoRead-Virendra Sehwag wife: क्रिकेट सहवाग की पत्नी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से सुंदरता में कम नहीं दिलचस्प है लव स्टोरी

5. सबा कमर-

आपने ‘तेनु सूट सूट करदा’ गाना तो सुना ही होगा इस फिल्म मे कोई और नहीं थी बल्कि सबा कमर थी। जो इरफान खान के साथ स्क्रीन साझा कर रही थी।

इरफान खान के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा था, परंतु उसके बाद देश के बिगड़ते संबंध के कारण उन्हे काम नहीं दिया गया। सबा कमर भी पाकिस्तान की काफी मशहूर एक्ट्रेस है। उन्होने कई फिल्म और टीवी धारावाही मे काम कर चुकी है।

6. महिरा खान-

इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के चेहरे को तो आप पहचानते ही होंगे। तो इनका नाम महिरा खान है। ये पाकिस्तान की काफी मशहूर और सबसे महंगी एक्ट्रेस है। Bollywood मे उन्होने काफी बेहतरीन एंट्री करते हुए शाहरुख खान की मूवी रईस के साथ मे डेब्यू किया था। परंतु उसके बाद के URI अटैक हुआ और विरोध के कारण पाकिस्तानी कलाकारो को भारत मे बैन कर दिया गया था।

महिरा खान के पास अपने करियर के लिए एक नई दुनिया का दरवाजा खुलने वाला ही था परंतु बंद हो गया।

7. मावरा हुसैन

एक्टिंग की दुनिया मे मावरा हुसैन ने Bollywood मे अपना कदम रखा था। साल 2016 की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ मे मावरा हुसैन ने Bollywood मे अपनी एंट्री मारी थी। हालांकि मावरा हुसैन को इसी फिल्म के बाद कोई काम नहीं मिला। और उन्हे अपने देश वापस जाना पड़ा।

Also Read-Comedian life : कॉमेडियन कपिल शर्मा से कम नहीं है गुथी का रुतबा, जीते हैं लग्जरी लाइफ

Latest

News

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

Claire Danes

In recent news, it was announced that actress Claire Danes and actor Hugh Dancy are

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

You May Like

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,