Nia Shama Biography In Hindi-
निया शर्मा टेलीविजन पर जमाई राजा नाम की धारावाहिक से काफी पॉपुलर हुई है। अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) को आज के समय में करीब करीब सभी लोग जानते है। निया शर्मा अपनी अभिनय से टेलीविजन जगत में एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री है। अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) ने मॉडलिंग और अभिनेत्री के तौर पर अभिनय की दुनिया में कैरियर बनाया है। और आज हम इस लेख के माध्यम से अभिनेत्री निया शर्मा की बायोग्राफी के बारे में जानेंगे।
निया शर्मा के बारे में-Nia Shama Biography In Hindi-

अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) का जन्म दिल्ली में 17 September वर्ष 1990 को हुआ था। अभिनेत्री निया शर्मा के पिता जी का निधन हो गया है। निया शर्मा की मां का नाम उषा शर्मा (Usha Sharma) है। आपको बता दे की अभिनेत्री निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा (Neha Sharma) है। इनके परिवार में इनके एक बड़े भी भी है और वो एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते है। और उनका नाम विनय शर्मा (Vinay Sharma) है।
निया शर्मा की पढ़ाई-Nia Sharma Edcuation In Hindi-

बात की जाए निया शर्मा (Nia Sharma) की शिक्षा की तो, निया शर्मा ने अपनी स्कूली/प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के सेंट जेवियर स्कूल से किया है। निया शर्मा की स्कूल की शिक्षा समाप्त होने के बाद, उन्होंने मास कम्यूनिकेशन की शिक्षा के लिए दिल्ली के ही जगन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनजमेंट कॉलेज में दाखिला लिया। और वहां से इन्होंने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है।
निया शर्मा का कैरियर-Nia Sharma Career In Hindi-
निया (Nia Sharma) ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत सबसे पहले मॉडलिंग से की है। निया शर्मा (Nia Sharma) को पहला मौका साल 2010 में स्टार प्लस (Star Plus) के एक मशहूर शो “काली एक अग्निपरीक्षा “से मिल पाया था। जिसके बाद निया शर्मा (Nia Sharma) को छोटे पर्दे पर काम मिलता ही गया था।
Also Read-Shaheer Sheikh Biography In Hindi-शाहीर शेख बायोग्राफी, संपत्ति, फैमिली,पढ़ाई,करियर हिंदी में जाने
निया शर्मा का लव अफयेर-Nia Sharma Love Affaire In Hindi-

निया शर्मा (Nia Sharma) का नाम वरुण जैन (Nia Sharma) और कुशाल टंडन (Kushal Tandan) से भी जुड़ा है। हाल ही में प्राप्त जानकारी के मुताबिक निया शर्मा कुशाल टंडन (Kushal Tandan) के साथ रिलेशनशिप में है।
निया शर्मा की नेटवर्थ- Nia Sharma Net Worth In Hindi-

biooverview.com के मुताबिक भारतीय रुपये में निया शर्मा की कुल संपत्ति 8 मिलयन डॉलर है जो करीब 59 करोड़ रुपए है। निया शर्मा टेलीविजन जगत में सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली एक्ट्रेस में से एक है। इन्होंने अपने कैरियर के दौरान कई सारे शो में काम किए है।
Also Read-Mahesh Babu Net Worth In Hindi-महेश बाबू की कुल संपत्ति, बायोग्राफी,कार,घर हिन्दी मे जाने
निया शर्मा की सैलरी-Nia Sharma Salry In Hindi-

रिपोर्ट्स के अनुसार निया शर्मा (Nia Sharma) की मासिक आय 30 लाख से भी ज्यादा है। निया धारावाहिक में काम करने के अतिरिक्त ब्रांड एंडोर्समेंट, म्यूजिक वीडियो, टीवी के प्रचार आदि से भी लाखों रुपए कमाती हैं।
निया शर्मा की फीस-Nia Sharma Per Episod Fees In Hindi-
निया शर्मा (Nia Sharma) की एक एपिसोड में काम करने के लिए करीब 80 हजार रुपये चार्ज करती हैं। कहा जा रहा है की निया शर्मा की संपत्ति प्रत्येक वर्ष तेजी के। साथ बढ़ रही है।
निया शर्मा का घर-Nia Sharma House-

निया TV इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह मुंबई में एक भव्य अपार्टमेंट में रह रही थी, अभी हाल ही में उन्होंने एक और शानदार घर लिया है।
निया शर्मा का कार कलेक्शन-Nia Sharma Car Collection In Hindi-
टेलीविजन अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) को गाड़ियों का काफी ज्यादा शौक है। इनके पास ऑडी A4, ऑडी Q7, वोल्वो XC 90, जैसी महंगी गाड़िया मौजूद हैं।