Net worth of Ajay Devgan and Kajol

Net worth of Ajay Devgan and Kajol



बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन की शादी बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रीयों मे से एक काजोल से हुई थी। साल 1995 मे बनी फ़िल्म हलचल के बाद से ये दोनों एक-दुसरे के काफी करीब आए थे।

ये फ़िल्म अजय देवगन और काजोल की पहली फिल्म रही। और इसके बाद साल 1998 में रिलीज की गई फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ की सूटिंग के वक्त दोनों में नजदीकियां और भी बढ़ने लगीं थी और इस मूवी के शूटिंग के खत्म होते होते दोनो ने शादी करने का फैसला कर लिया थ।

जिसके बाद काजोल और अजय देवगन ने 24 फरवरी 1999 में ही सामान्‍य शादी समारोह में शादी कर ली थी। अजय देवगन और काजोल की एक एक बेटा और बेटी हैं। अजय की बेटी का नाम न्यासा है जिसका जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ था। वही उनके बेटे युग का जन्म 13 सितंबर 2010 को हुआ था।

बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता अजय देवगन और काजोल (Kajol) की जोड़ी बॉलीवुड की काफी मशहूर जोड़ियों में से एक बताई जाती है, बॉलीवुड का ये पॉवर कपल ऑन-स्क्रीन परफॉरमेंस के साथ-साथ ऑफ़ स्क्रीन भी अपनी कैमिस्ट्री के लिए भी काफ़ी मशहूर है।

अजय देवगन बॉलीवुड के टॉप 10 अमीर एक्टर्स में से एक हैं तो वही अभिनेत्री काजोल भी बॉलीवुड की टॉप 10 अमीर अभिनेत्रियों में जानी जाती हैं। बॉलीवुड में सबसे जायद कमाई करने वाले स्टार कपल को लग्ज़री चीज़ों का काफी शौक़ होता है। अजय देवगन को लग्ज़री कारों का शौक है तो वही उनकी पत्नी काजोल को भी लग्ज़री बंगलों का काफी शौक़ है।

1. जुहू में 90 करोड़ रुपये का बंगला –

Net worth of Ajay Devgan and Kajol
Net worth of Ajay Devgan and Kajol

अजय देवगन और काजोल मौजूदा समय में अपने परिवार के साथ मुंबई के सबसे महंगे क्षेत्रो में से एक जुहू इलाके में रह रहे हैं। जुहू में अजय देवगन का ‘शिवशक्ति’ नाम का आलीशान पुश्तैनी बंगला बना हुआ है। मौजूदा वक्त में इसकी क़ीमत 90 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस बंगले को अजय देवगन के पिता/बॉलीवुड के प्रसिद्ध फ़ाइट मास्टर वीरू देवगन ने ख़रीदा था।

Also ReadBhavesh Bhatia Success story: आंखों की रोशनी जाने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

2. 60 करोड़ का बंगला और 30 करोड़ का फ़ार्महाउस-

Net worth of Ajay Devgan and Kajol
Net worth of Ajay Devgan and Kajol

अजय और काजोल ने वर्ष 2021 में मुंबई के जुहू इलाक़े में 60 करोड़ की क़ीमत का एक आलिशान बंगला ख़रीदा था। इस कपल के पास जुहू के ‘शीतल अपार्टमेंट’ में करोड़ों रुपये के 2 फ़्लैट्स भी मौजूद हैं। और इसके अलावा अजय देवगन और काजोल का महाराष्ट्र के कर्जत में 30 करोड़ का एक फ़ार्महाउस है।

3. लंदन में 54 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला-

Net worth of Ajay Devgan and Kajol
Net worth of Ajay Devgan and Kajol

अजय और काजोल के पास लंदन में 54 करोड़ रुपये का एक बंगला है। ये लंदन के पार्क लेन में मौजूद है। अजय देवगन और काजोल ने ये आलिशान बंगला करीब 5 साल पहले ख़रीद लिया था वो अक्सर जब भी लंदन छुट्टियां मनाने जाते हैं। तो अपने इसी बंगले में रहा करते है।

Also Read-बॉलीवुड की 5 सबसे छोटी शादियां, जो सिर्फ 2 महीने मे ही टूट गई-shortest marriage in bollywood

4. 84 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट-

Net worth of Ajay Devgan and Kajol
Net worth of Ajay Devgan and Kajol

अजय देवगन ने वर्ष 2010 में प्राइवेट जेट ख़रीदने वाले बॉलीवुड के सबसे पहले अभिनेता बन गए थे, इस 6 सीटर प्राइवेट जेट की प्राइस 84 करोड़ रुपये बताई जाती है। अजय देवगन अक्सर फ़िल्मों की प्रमोशन,शूटिंग और पर्सनल ट्रिप के समय में इसका उपयोग करते रहते है।

5- अजय देवगन के पास करोड़ों का लग्ज़री Cars Collection-

Net worth of Ajay Devgan and Kajol
Net worth of Ajay Devgan and Kajol

अजय को बचपन से कार्स का भी काफी शौक़ रहा है। अजय देवगन ने वर्ष 2019 में Rolls Royce Cullinan कार ख़रीदी थी। जिसकी क़ीमत 6.5 करोड़ रुपये बताई जाती है।

इसके अतिरिक्त अजय देवगन के गैराज में-

Range Rover Vogue – 2 करोड़ रुपये है.
Maserati Quattroporte- 1.5 करोड़ रुपये
Mercedes Benz S-Class-1.5 करोड़ रुपये
Mercedes Benz GL-Class-90 लाख रुपये
Audi Q7 – 85 लाख रुपये
BMW Z4- 64.90 लाख रुपये
W115 Mercedes-Benz 220D-56 लाख रुपये
Mini Cooper S-52 लाख रुपये

 

Also Read-ये है उत्तर प्रदेश के अभिनेता जो बॉलीवुड मे छाए हुए है-u.p actors in bollywood industry

Latest

News

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

Claire Danes

In recent news, it was announced that actress Claire Danes and actor Hugh Dancy are

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

You May Like

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,