Nawazuddin Siddiqui Best Movie

Nawazuddin Siddiqui Best Movie-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म इंडस्ट्री में खुद से लोगो के बीच अपनी पहचान बनाई है। नवाजुद्दीन सिद्दकी का एक्टिंग लोगो को काफी पसंद आता है। उन्होने अब तक कई बहतरीन फिल्मो में काम किया है। और हर एक रोल में उनके द्वारा अच्छा अभिनय किया गया है। इन्होने अब तक कई फिल्मों में मुख्य भूमिका में भी काम किया हुआ है। इसमें हम अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानेंगे।

  1. बदलापुर-
  2. Nawazuddin Siddiqui Best Movie
    Nawazuddin Siddiqui Best Movie

फिल्म बदलापुर एक एक्शन फिल्म है। जिसको साल 2015 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रोल वाले व्यक्ति ने वरुण धवन के किरदार वाले व्यक्ति के बच्चे और पत्नी को मार देता है। जिसके बाद वरुण धवन इसका बदला लेता है। ये फिल्म वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हिट फिल्मों में से एक रही थी। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee 5 पर मौजूद है। फिल्म को श्रीनम राघवन ने डायरेक्ट किया था।

Also Read-Vicky Kaushal Birthday-विक्की कौशल, इस फिल्म से बने थे स्टार, जाने उनकी संपत्ति के बारे में!

  1. मांझी: द माउंटेन मैन-

ये फिल्म बिहार राज्य के गया जिले के दशरथ मांझी के ज़िंदगी पर बनाई गई है। इस फिल्म में एक व्यक्ति और उसके बच्चे पहाड़ को काटकर रास्ता बनाने का काम करते है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय की काफी तारीफ की गई थी। इस फिल्म में उनके साथ राधिका आपटे और पंकज त्रिपाठी नजर आए थे। इस फिल्म को भी साल 2015 में रिलीज किया गया था। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट और नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

  1. मंटो-

ये फिल्म उर्दू के राइटर सआदत हसन मंटो के जीवन पर बेस्द है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हसन मंटो का रोल निभाया है। इस फिल्म में दर्शाया गया है कि किस प्रकार से मुस्लिमो और हिन्दुओ के बीच तनाव को देखते हुए उनका परिवार पाकिस्तान से भागने के लिए मजबूर होता है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा जावेद अख्तर और ऋषि कपूर रहे थे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते है

Nawazuddin Siddiqui Best Movie
  1. रमन राघव 2.0-

ये फिल्म साल 2016 में रिलीज की गई थी। ये फिल्म साल 1960 में मुंबई में हत्याएं करने वाले सीरियल किलर पर बनाई गई है। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया गया था। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी के अलावा विक्की कौशल भी नजर आए थे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

Also Read-Naga Chaitanya Net Worth-नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की कुल संपत्ति,बायोग्राफी हिंदी मे जाने!

  1. गैंग्स ऑफ वासेपुर-

ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दो गैंग की दुश्मनी को दिखाता है, जो बहुत पहले से चली आ रही थी। इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन ने फैजल खान का रोल निभाया है। वही अब तक इस फिल्म के 3 पार्ट आ गए है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है। जहां से देख सकते है।

  1. रात अकेली है-

फिल्म रात अकेली है में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्पेक्टर जटिल यादव का रोल निभाया हुआ है। और ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के द्वारा शानदार अभिनय किया गया है। ये फिल्म साल साल 2020 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म हॉटस्टार पर देख सकते है।

Also Read-Best Web Movies Or Series On OTT-ये है मई में रिलीज होने वाली बेस्ट वेब सीरीज व फिल्मे!

Nawazuddin Siddiqui Best Movie

Latest

News

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

Claire Danes

In recent news, it was announced that actress Claire Danes and actor Hugh Dancy are

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

You May Like

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,