Naagin 6 Teaser: छोटे पर्दे पर लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक नागिन 6 इन दिनों से से चर्चा में आ गया है नागिन का पांचवा सीजन अब तक आ चुका है। इसके सभी सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हालांकि नागिन शो की कहानी और किरदार की वजह से इस शो को आलोचना का भी शिकार होना पड़ा है।
लेकिन इसके बावजूद इस शो की लोकप्रियता बरकरार रही। अब नागिन धारावाहिक का अगला सीजन नागिन 6 (Naagin 6 teaser) जल्दी शुरू होने वाला है। कलर्स टीवी ने इसके लिए सोशल मीडिया पर टीचर भी शेयर कर दिया है।
यह भी जाने : Comedian life : कॉमेडियन कपिल शर्मा से कम नहीं है गुथी का रुतबा, जीते हैं लग्जरी लाइफ
नागिन टीवी शो (Naagin 6 teaser) –
छोटे पर्दे का लोकप्रिय सो नागिन की निर्माता एकता कपूर है। Naagin 6 teaser को देखकर यही लगता है कि नागिन 6 की कहानी महामारी के दौर में ही सेट कर दी गई है। इसमें वॉइस ओवर में ही यही आता है कि साल 2019 तक सब कुछ ठीक था। मगर जैसे ही साल 2020 शुरू हुआ महामारी ने दुनिया को अपनी चपेट में गिरफ्तार कर लिया और इसके साथ ही पृथ्वी दिखाई देती है और एक विशालकाय नागिन धीरे-धीरे पृथ्वी को चारों तरफ से लपेट नहीं लगती है। महामारी का नागिन से क्या संबंध है? यह तो ट्रेलर देखने के बाद ही दर्शक जान पाएंगे। फिलहाल इसका टीजर लोगों की उत्सुकता को बढ़ा रहा है।

नागिन शो के (Naagin 6) 6th सीजन के प्रसारण की तारीख फिलहाल घोषित नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 30 जनवरी से इस शो को एयर ऑन कर दिया जाएगा। वहीं इस शो के स्टार कास्ट को लेकर भी फिलहाल ऑफीशियली कोई खुलासा नहीं किया गया है। काफी वक्त से यह खबर सुनने में आ रही है कि महक चहल को इस बार नागिन बनाया गया है।
यह भी जाने : ये है टेलीविजन की 8 खूबसूरत अभिनेत्रियां, देखे तस्वीरे-8 Beautiful Television Actresses
नागिन टीवी शो के सीजन –
नागिन (Naagin 6 teaser) जो कि एक सुपर नेचुरल फैंटसी शो है की शुरुआत साल 2015 में की गई थी। पहले सीजन में मोनी रॉय और अर्जुन बिजलानी और अदा खान मुख्य किरदार के रूप में देखे गए थे। मोनी रॉय और अदा ने इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाए थी। हालांकि इस शो में दिखाई गई दकियानूसी बातों को लेकर लोगों ने काफी आलोचना भी की थी। इसके बावजूद यह शो सुपरहिट रहा। दूसरा सीजन भी काफी हिट रहा। दूसरे सीजन में भी मोनी राय और अदा खान की वापसी हुई थी और कर्मवीर बोहरा भी इससे जुड़ गए थे।

नागिन शो के तीसरे सीजन में सुरभी ज्योति और अनिता हस्सनंदानी नागिन का किरदार निभाई थी। पर्ल वी पुरी की एंट्री भी इस शो में हुई थी। उसके बाद नागिन के चौथे सीजन में निया शर्मा नागिन बनकर छोटे पर्दे पर देखी गई थी। नागिन शो के पांचवें सीजन में सुरभि चंदना को नागिन बनने का मौका मिला था और उनके साथ शरद मल्होत्रा नजर आए थे। पांचवें सीजन में जैस्मीन भसीन रश्मि देसाई पवित्र पुनिया भी शो में देखे गए थे।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नागिन शो (Naagin 6 teaser ) के छठे सीजन में किसे स्टार कास्ट किया गया है और कोरोनावायरस का नागिन का क्या संबंध है। दर्शकों में नागिन शो के इस अपकमिंग सीजन को लेकर काफी उत्सुकता है।
यह भी जाने : who TV actresses marri the second time-टीवी की इन अभिनेत्रियों ने की है 2-2 शादियां