muskan bamne lifestyle 2021-
Star Plus का प्रसिद्ध धारावाही ‘अनुपमा’ लोगो के बीच काफी लोकप्रिय बना हुआ है। लंबे समय से ये धारावाही दर्शको को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। शुरुआत के समय से ही इस धारावाही की TRP अच्छी रही थी। इस धारावाही मे समय समय पर एक मोड़ आता है।
इस धारावाही मे मेन एक्टर रूपाली गांगुली है और इसके अलावा इसमे बहुत से कलाकारो ने काम किया है।
अगर देखा जाए तो इस धारावाही के लगभग सभी कलाकारो ने अपना रोल बेहतरीन अंदाज से निभाया है। धारावाही ‘अनुपमा’ का दबदबा अब भी कायम है। ये अपनी कहानी और अच्छी कास्ट के दम पर धारावाही को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमे सभी कलाकारो ने कम समय मे ही अच्छी पहचान बनाई है।
Also Read – Popular Stars Death: सिद्धार्थ शुक्ला ही नहीं बल्कि इन मशहूर स्टार्स ने भी बहुत जल्दी इस दुनिया को कह दिया अलविदा
आपको बता दे की इन दिनों ये शो काफी चर्चाओ मे रहता है और इस शो मे ‘पाखी’ का किरदार भी लोगो को काफी पसंद आ रहा है। बता दे की इस शो मे पाखी का रोल अभिनेत्री मुस्कान बामने निभा रही है। मुस्कान बामने पर्दे पर बहुत ही सरल अंदाज मे नजर आती है लेकिन रियल लाइफ मे वो बेहद ही ग्लैमरस है। अगर आप उनकी फोटो को देखोगे को तो आपकी नजरे हटने वाली नहीं है।
मुस्कान बामने Social Media पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और वो अपने फैंस के बीच अपनी खूबसूरती की फोटो शेयर करती रहती है। जिसको लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है। मुस्कान बामने ऐसी अभिनेत्री है जो सोशल मीडिया पर हर समय छाई रहती है। मुस्कान बामने की बोल्ड और ग्लैमरस फोटो फैंस को काफी पसंद आती है।
अगर आप मुस्कान बामने की Instagram Account पर जाओगे तो उनकी कई सारी बोल्ड तस्वीरे देखने को मिलेंगी। मुस्कान बामने कई सारे बोल्ड फोटोशूट करवा चुकी है, और वो अपनी बोल्ड फोटो को Instagram पर शेयर करती है। और आपको बता दे की पाखी (मुस्कान बामने) मिथुन को Uncle कहकर बुलाती है और उनसे काफी अच्छा रिश्ता है।
Social Media पर मुस्कान की बहुत फैंस है। मुस्कान बामने की उम्र 21 साल है और वो मध्यप्रदेश मे रहती है। इनको बचपन से ही अभिनय करने का शौक रहा है। ये B.COM फाइनल इयर की स्टूडेंट है और ये अपनी पढ़ाई के साथ मे अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करती है। कम उम्र मे ही मुस्कान ने एक्टिंग की शुरुआत की थी।
आपको बता दे की मुस्कान बामने ने मुंबई मे डांस मे डिप्लोमा कर चुकी है। उनके फैमिली मे उनके माता-पिता के अतरिक्त उनकी एक छोटी बहन है। वो अपने दादा जी के सबसे अधिक करीब है। मुस्कान बामने ने शॉर्ट फिल्म ‘ट्रुथ ए एनकाउंटर’ से अच्छी बाल कलाकार के रूप मे अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद इन्होने वर्ष 2017 मे ‘हसीना पार्कर’ से Bollywood मे कदम रखा था।
बता दे की मुस्कान ने अपने TV अभिनय की शुरुआत एकता कपूर की सीरीज ‘गुमराह’ से करी थी। और उसके बाद उन्होने होन्टेड नाइट, सुपर सिस्टर्स, और एक भी हीरोइन जैसी कई सीरियल मे काम कर चुकी है।
वो TV का फेमस शो ‘अनुपमा’ मे पाखी का किरदार’ निभा कर दर्शको के बीच मे एक खास जगह बनाई है। वो अपने इस रोल से काफी लोकप्रिय हो गई है। दर्शको द्वारा इनका ये रोल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।