Mohanlal Net Worth-
अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal) जो की दक्षिण भारत के सुपरस्टार भी है। इन्होने अपने 40 साल के फिल्मी करियर के अंदर करीब 340 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। और इनकी करीब करीब हर एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। इन्होने अपने करियर के दौरान कभी नायक तो कभी खलनायक का भी रोल किया है।
कहा जाता है कि मोहनलाल (Mohanlal) पेशे से एक पहलवान थे। आपको बता दे की अभिनेता मोहनलाल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा है। और इस लेख में हम मोहन लाल की कुल संपत्ति और उनकी लाइफस्टाइल के बारे में जानेंगे।
मोहनलाल की कुल संपत्ति-

मशहूर अभिनेता मोहनलाल दक्षिण भारत के सबसे अमीर अभिनेताओ की सूची में आते है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति करीब 50 मिलियन यूएस डॉलर है, जो कि भारतीय रुपयो में करीब 243 करोड़ रुपए हो जाते है। इन्होने अपने करियर में तेलगु, हिन्दी,कन्नड और मलयालम फिल्मों में काम किया है। इनकी संपत्ति का मुख्य स्त्रोत फिल्मों में अभिनय है। वही इनकी वार्षिक आय करीब 5 मिलियन यूएस डॉलर है।
Also Read-Allu Arjun Biography In Hindi-अल्लू अर्जुन बायोग्राफी, नेटवर्थ, कार कलेक्शन के बारे में जाने
मोहनलाल का कार कलेक्शन-
मोहनलाल के कार कलेक्शन में काफी मंहगी कारे शामिल है। जिनमे बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, मर्सडीज बेंज, जगुआर, जैसी मंहगी और शानदार कारें शामिल हैं। और इन सभी कारो की कीमत करोड़ो रुपए है।
मोहनलाल का बिजनेस-

अभिनेता मोहनलाल फिल्मों में काम करने के अतिरिक्त बिजनेस भी करते है। इनके पास स्टोरेंट और मसाला पैकेजिंग का बड़ा व्यापार है। इसके अलावा वो फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मैक्सलेब सिनेमा के मालिक भी है।
मोहनलाल एक फिल्म के लिए कितना करते है चार्ज-Mohanlal Net Worth
जैसा की मोहनलाल साउथ के मशहूर अभिनेता है। वही इनकी फीस भी काफी ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार ये एक फिल्म में काम करने के लिए 3-4 करोड़ रुपए का भुगतान करते है। वही एक ब्रांड के एडोर्समेंट के लिए तकरीबन 50 लाख रुपए फीस के तौर पर लेते हैं।
मोहनलाल बायोग्राफी-

अभिनेता मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 को केरल में हुआ था। इनके पिता का नाम विश्वनाथ है, और वही इनकी माँ का नाम संतकुमारी नायर है। इनके परिवार में इनका एक भाई भी है जिसका नाम प्रेम लाल है।
Also Read-Vijay Net Worth-थलपति विजय की कुल संपत्ति,बायोग्राफी,कार,घर हिंदी में जाने
मोहनलाल की शादी-
मोहनलाल ने अपनी शादी साल 1988 में सुचित्रा से की थी।
मोहनलाल का फिल्मी करियर-
अभिनेता मोहनलाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म Manjil Virinja Pookkal की थी। जो की साल 1980 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मोहनलाल के अलावा शंकर और अभिनेत्री पुर्णिमा जयराम मुख्य किरदार में रही थी। इस फिल्म को फाजिल ने डायरेक्ट किया था। और ये फिल्म उस समय हिट साबित हुई थी। फिल्म का बजट 7 लाख रुपए रहा था, वही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 1 करोड़ रुपए कमाए थे।
Also Read-Bhul Bhulaiya 2 Collection-जाने कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 के पहले दिन का कलेक्शन!
Mohanlal Net Worth