मेकअप

मेकअप: फिल्मों में अभिनेता और अभिनेत्री दोनों का लुक मेकअप के द्वारा सेट किया जाता है। मेकअप पर फिल्म इंडस्ट्री में काफी पैसा खर्चा किया जाता है। सामान्य तौर पर फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस दोनों काफी मेहनत करते हैं। मेहनत करने के साथ-साथ उनके किरदार के हिसाब से लुक भी देना जरूरी होता है।

फिल्म के निर्माता और निर्देशक अभिनेताओं को उनके किरदार के हिसाब से लुक देने की अपनी बेहतरीन कोशिश करते हैं। कई बार बेहतरीन लुक देने के लिए करोड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं। 

आज हम आपको कुछ ऐसे किरदार के बारे में बताएंगे जिनके मेकअप पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। यह भी देखे : Madhuri Dixit aur Sriram Nene ki Love Story: माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की लव स्टोरी

अक्षय कुमार : रोबोट 2 

अक्षय कुमार रोबोट 2
अक्षय कुमार रोबोट 2

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार आज हर किसी के चहीते हैं। अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं। आज उन्हें एक सफल एक्टर के तौर पर दुनिया जानती हैं। अक्षय कुमार को बॉलीवुड में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेता के तौर पर भी जाना जाता है। अक्षय कुमार ने सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले रजनीकांत के साथ रोबोट 2.0 फिल्म में काम किया है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक विलेन का किरदार निभाया है। बता दें कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने के लिए सबसे ज्यादा मेकअप किया था। अक्षय कुमार का मेकअप इस कदर कर दिया गया कि वह खुद को भी नहीं पहचान पा रहे थे। बताया जाता है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार के हिसाब से उनका मेकअप करने के लिए 400 करोड रुपए खर्च किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस सुपर हिट साबित हुई थी।

ऋषि कपूर : कपूर एंड संस 

ऋषि कपूर कपूर एंड संस
ऋषि कपूर कपूर एंड संस

बॉलीवुड के सुपर एक्टर ऋषि कपूर काफी सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। उन्होंने कई सारी हिट फिल्में दी है। ऋषि कपूर ने एक फिल्म कपूर एंड संस में 90 साल के एक बुजुर्ग का किरदार निभाया है। इस किरदार को निभाने के लिए उनका काफी ज्यादा मेकअप किया गया था। बताया जाता है कि इस फिल्म का किरदार निभाने के लिए ऋषि कपूर की मेकअप फीस 1.5 करोड़ थी। यह भी देखे : अमिताभ बच्चन बर्थडे स्पेशल: फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह का बॉलीवुड में ऐसे रहा है सफर

लारा दत्ता : बेल बॉटम 

लारा दत्ता बेल बॉटम
लारा दत्ता बेल बॉटम

अभी हाल में ही अक्षय कुमार और लारा दत्ता की फिल्म बेल बॉटम को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में लारा दत्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म के लिए लारा दत्ता का लुक इतना परिवर्तित कर दिया गया कि उनका चेहरा पहचानना काफी मुश्किल हो गया।

इस फिल्म को 1990 के दशक की एक सच्ची घटना पर बनाया गया है। जिसमें एक हवाई जहाज को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था और फिर इस हवाई जहाज को बहुत ही सफाई के साथ छुड़ाया गया। इस फिल्म को सिनेमाघर में 19 अगस्त को रिलीज किया गया।

राजकुमार राव : राब्ता

राजकुमार राव राब्ता
राजकुमार राव राब्ता

राजकुमार राव ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 2010 में आई एकता कपूर की फिल्म लव सेक्स एंड धोखा से साथ शुरू किया था। राजकुमार राव फिल्म राब्ता में सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक ऐसा रूप धारण किया था जिस पर लोगों को यकीन करना मुश्किल था कि यह  राजकुमार राव है। उनके इस लुक के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे।

अमिताभ बच्चन : गुलाबो सिताबो

अमिताभ बच्चन गुलाबो सिताबो
अमिताभ बच्चन गुलाबो सिताबो

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देने के लिए जाने जाते हैं। एक फिल्म में उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया जिसे पहचानना थोड़ा मुश्किल था। फिल्म गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन ने एक अलग ही रूप धारण किया है। इस फिल्म में उनके मेकअप पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे।

कमल हसन : चाची 420

कमल हसन चाची 420
कमल हसन चाची 420

कमल हसन साउथ फिल्मों में एक बड़े महानायक के रूप पर जाने जाते हैं। फिल्म चाची 420 में कमल हसन ने औरत का किरदार निभाया था। इस किरदार को करने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस फिल्म के लिए उनका काफी ज्यादा मेकअप किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में उनके मेकअप के ऊपर करोड़ों रुपए खर्च हुए थे।

यह भी जाने : बॉलीवुड मे काफी मशहूर है ये विदेशी एक्ट्रेस-foreign actress in bollywood

Latest

News

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

Claire Danes

In recent news, it was announced that actress Claire Danes and actor Hugh Dancy are

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

You May Like

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,