Mahesh Babu Net Worth In Hindi-
महेश बाबू एक भारतीय तेलगू फिल्म एक्टर है, महेश बाबू के फैन भारत के हर क्षेत्र में है। महेश बाबू ने अपनी अच्छे काम की वजह से यह मुकाम हासिल किया है। आज हम इस लेख के माध्यम से उनके बायोग्राफी (Mahesh Babu Biography In Hindi) और उनकी कुल संपत्ति (Mahesh Babu Net Worth In Hindi) के बारे में जानेंगे।
टॉलीवुड अभिनेता महेश बाबू का परिचय-Mahesh Babu Biography In Hindi-

टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता महेश बाबू का जन्म चेन्नई में 9 अगस्त साल 1975 को हुआ था अभिनेता महेश बाबू के पिता जी का नाम कृष्णा घटृामनेनी (Krishna Ghatrimaneni) है जो कि एक एक्टर है, और मा का नाम इन्दिरा देवी (Indira Devi) है, इसके अलावा महेश बाबू के परिवार में उनके चार भाई बहन भी हैं।
महेश बाबू की शिक्षा-Mahesh Babu Education In Hindi-

अभिनेता महेश बाबू ने अपने स्कूली पढ़ाई चेन्नई के सेंट बेदेस ऐंगलो हाई स्कूल (St. Bedes Anglo High School) से करा है और महेश बाबू की कॉलेज की शिक्षा चेन्नई के ही लोयोला कालेज (Loyola College) से कंप्लीट हुआ है। अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) एक अच्छे एक्टर होने के साथ साथ काफी शांत व्यक्तित्व वाले हैं और वो विवादों से दूर रहना ही उचित समझते हैं।
Also Read-Rakul Preet Singh Biography In Hindi-रकुल प्रीत सिंह बायोग्राफी, कार,फैमिली, नेटवर्थ हिंदी में जाने
महेश बाबू का एक्टिंग कैरियर-Mahesh Babu Career in Hindi-

अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) ने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में किया. और उन्होंने कई चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कई फिल्मों में काम किया है, जैसे की….नीदा, शंखरवम्, पोरातम, बाजार रावडी, बालचंद्रुडु और अन्ना थम्मुदु है. इसके अतिरिक्त अभिनेता महेश को कई फिल्मफेयर अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है।
आपको बता दे की टॉलीवुड अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) की करीब करीब सारी फिल्में ही हिट या फिर सुपर हिट रही है। वर्ष 2003 की ब्लाकस्टर फिल्म ओक्काडू उस वक्त की उनके अभिनय कैरियर कि सबसे बड़ी तेलगु मूवी थी, उस फिल्म महेश बाबू युवा कबड्डी खिलाड़ी का रोल निभाया था ।
आपको बता दे की तेलगू फिल्म इंडस्ट्री में केवल रजनीकांत अकेले ही ऐसे एक्टर हैं जिनकी कमाई। अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) से अधिक है। महेश प्रोडक्शन हाउस जी महेश बाबू एंटरटेनमेंट PVT.LTD के मालिक है। महेश बाबू ने फ़िल्म राजाकुमरुडू में एक लीड एक्टर के रूप में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करी थी और उन्होंने अपनी पहली फ़िल्म के लिए राज्य नंदी अवार्ड अपने नाम किया था।
महेश बाबू की कुल संपत्ति के बारे में जाने-Mahesh Babu Net Worth In Hindi-

अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) की नेट कुल संपत्ति के बारे में बात करे तो caknowledge.com की रिपोर्ट के अनुसार टॉललीवुड अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) कुल 134 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। अभिनेता महेश की अधिकतर कमाई फिल्मों में अभिनय करके और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। और महेश बाबू (Mahesh Babu) किसी भी ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए काफी फीस चार्ज कार्टेल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता एक फिल्म में काम करने के लिए 20 करोड़ रुपए से लेकर 22 करोड़ रुपये तक चार्ज करते है. वही किसी ब्रांड को एंडोर्समेंट करने के लिए करोड़ो रुपए की फीस लेते है।
Mahesh Babu Net Worth In Hindi
महेश बाबू का घर-Mahesh Babu House-

आपको बता दे की महेश बाबू (Mahesh Babu) अपने परिवार के साथ हैदराबाद की प्राइम लोकेलिटी जुबली हिल्स में रहते हैं। वही इनकी इस घर की कीमत की बात की जाए तो इस घर की कीमत करीब 28 करोड़ रुपए है इसके अतिरिक्त महेश बाबू ने भी हाल ही में बैंगलुरू में एक नया घर लिया है।
महेश बाबू कार कलेक्शन-Mahsh Babu Car Collection In Hindi-
अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। इनके पास कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद है। महेश बाबू के पास मर्सिडीज,बेंज, ऑडी और रेंज रोवर जैसी मंहगी कारो का कलेक्शन है।