Lifestyle of Bollywood stars families

Lifestyle of Bollywood stars families-

जैसा कि लगभग सभी लोग जानते हैं Bollywood ग्लैमर जगत के नाम से जानी जाती है। जैसे ही फ़िल्म जगत के कलाकारों की बात होती है तो अधिकतर लोगों के मन में यही बात आता है कि ये सितारे ग्लैमरस और शानदार जीवन व्यतीत करते होंगे जैसा कि हम लोग जान रहे हैं की फिल्म जगत ग्लैमर की दुनिया के नाम से पहचानी जाती है। जैसे ही Bollywood इंडस्ट्री के कलाकारों । वैसे अगर देखा जाए तो के अधिकतर सभी अभिनेता/अभिनेत्री आलीशान जिंदगी जीते हैं, जिसके वजह से वह हर समय सुर्खियों में बने रहते हैं।

बता दे कई ऐसे कलाकार हैं जो छोटे शहरों से आए थे और अपनी मेहनत के कारण फिल्म जगत में काफी नाम कमाया है। तो आज हम आपको इस लेख के द्वारा Bollywood के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके माता-पिता लग्जरी लाइफ नहीं जीते है  बल्कि वो एक सामान्य जीवन जीना पसंद करते हैं। तो आइये जानते हैं की वो कौन से सितारे है जो सामान्य ज़िंदगी जीते है।

1. R. माधवन


Bollywood फिल्म जगत के मशहूर एक्टर R. माधवन दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के काफी चर्चित चेहरे हैं। R. माधवन ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके है। बता दें कि R. माधवन के पिताजी रंगनाथन शेषाद्री टाटा स्टील कंपनी में एक फॉर्मर मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव के रूप मे काम करते हैं। फिलहाल, वह एक सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वह अपने बेटे की चमक-दमक वाली दुनिया से दूर रहना ज्यादा अच्छा लगता है।

2. कार्तिक आर्यन –

This star lives a simple life
फिल्म जगत के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन का जन्म ग्वालियर में हुआ था। कार्तिक के पिता मनीष तिवारी एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं और उनकी माता जी माला तिवारी एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। कार्तिक आर्यन के माता-पिता ग्वालियर में ही अपनी सामान्य जिंदगी जी रहे हैं।

3.आयुष्मान खुराना-


आयुष्मान खुराना बॉलीवुड फिल्म जगत के एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने एक के बाद एक लगातार सुपरहिट फिल्मो मे काम किया हैं और उन्होंने अपने अभिनय के बलबूते इंडस्ट्री में काफी अच्छा खासा नाम कमाया है। इन दिनों Bollywood के टॉप जानकार अभिनेता में आयुष्मान खुराना का भी नाम आता है।

आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म “विक्की डोनर” बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी। आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना के पिताजी पी. खुराना एक ज्योतिषी हैं और वह इस वक्त चंडीगढ़ के उसी गांव में रह रहे है, जहां आयुष्मान खुराना का जन्म हुआ था। वह बेहद सामान्य लोगो की तरह अपना जीवन जीना पसंद करते हैं।

Also Read-Nita Ambani Lifestyle: 40 लाख की लिपस्टिक लगाती है नीता अंबानी महारानी जैसे है जिंदगी

4. मनोज बाजपेयी-


मनोज बाजपेयी ने Bollywood फिल्म जगत में खुद के मेहनत पर अपनी पहचान बनाई हैं। वो काफी प्रतिभाशाली एक्टर हैं। मनोज बाजपेयी अपने हर किरदार में खुद को अच्छे से ढाल लेते हैं। मनोज बाजपेयी अपने शानदार रोल के लिए जाने जाते हैं।

बता दें कि मनोज बाजपेयी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ काफी अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे है, लेकिन उनके पिता राधाकांत आज भी अपने गांव में बेहद सभी लोगो की तरह जीवन व्यतीत रहे हैं।

5. अनुष्का शर्मा-


Bollywood फिल्म जगत की सबसे महंगी अभिनेत्रियों की लिस्ट में अनुष्का शर्मा का नाम शामिल है। फिल्म “रब ने बना दी जोड़ी” से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अनुष्का शर्मा ने डेब्यू किया और वो अब तक कई हिट फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं।

अनुष्का शर्मा के पिता का नाम अजय शर्मा है, जो भारतीय सेना के रिटायर्ड ऑफिसर हैं। वो रिटायरमेंट के बाद अनुष्का शर्मा के पिता एक आम आदमी की तरह ही जीवन बिता रहे है।

 

6. पंकज त्रिपाठी-

This star lives a simple life

फिल्म जगत के सबसे प्रतिभाशाली एक्टर पंकज त्रिपाठी को लगभग सभी लोग जानते होंगे। पंकज त्रिपाठी ने अपने काफी बेहतरीन अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग से पहचान बनाई । और आज पंकज त्रिपाठी Bollywood के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। पंकज ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, अग्निपथ और स्त्री जैसी फिल्मों में काम किया है।

अपने किरदार से उन्होंने दर्शकों के दिल मे एक खास तरह का जगह बना लिया है। बता दें कि पंकज त्रिपाठी के पिताजी पंडित बनारस त्रिपाठी जो की एक किसान हैं, जो बिहार के गोपालगंज के बेलसर गांव में रहते हैं। वह अपने गांव में ही साधारण जीवन बिता रहें हैं।

Also Read-बेहद खूबसूरत और आलीशान घरो मे रहते है ये सितारे, जाने कौन से घर है-The luxurious house of Bollywood stars

 

7. बिपाशा बसु-

This star lives a simple life

Bollywood फिल्म जगत की सबसे हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस की लिस्ट में बिपाशा बसु का नाम आता है। बिपाशा ने अपने अभिनय करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है और लोग उनके किरदार के साथ-साथ उनकी खूबसूरती की भी तारीफ करते रहते हैं। बिपाशा बसु ने टेलीविजन के फेमस एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की है।

बिपाशा बसु के पिताजी का नाम हीरक बसु है जो एक सिविल इंजीनियर हैं। अभिनेत्री बिपाशा बसु के पिताजी फिल्मी दुनिया के आलीशान लाइफ से दूर रहना ज्यादा पसंद करते हैं और वह एक आम लोगो की तरह अपना जीवन बिता कर रहे हैं।

8. सिद्धार्थ मल्होत्रा-


सिद्धार्थ मल्होत्रा Bollywood की कई बड़ी फिल्मों मे काम कर चुके हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा मूवी “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” के साथ अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। सिद्धार्थ एक काफी अच्छा जीवन जीते है। लेकिन उनके पिताजी सुनील मल्होत्रा लाइमलाइट से दूर रहते हैं। बता दें कि सिद्धार्थ के पिता जी मर्चेंट नेवी में पूर्व कप्तान थे और वह साधारण लाइफ जी रहे हैं।

Also Read-Hollywood Action Actors: हॉलीवुड के एक्शन एक्टर ने साबित कर दिया कि एक्शन सिंह के लिए बाधा नहीं

 

Latest

News

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few

Jai Shri Ram

In Om Raut’s Adipurush, Prabhas will play Ram. The highly anticipated film will star Kriti

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few

You May Like

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few