Kiara Advani Net Worth In HIndi-
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) एक बॉलीवुड की एक फेमस फिल्म एक्ट्रेस हैं। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) शुरू से ही उन्हें अभिनय करने में रुचि रखती थी। अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जब छोटी थी तभी से ही उन्होंने माधुरी दीक्षित और करीना कपूर (Madhuri Dixit and Kareena Kapoor) को
टेलीविजन पर देखकर डांस करना प्रारंभ किया था। कियारा अडवाणी (Kiara Advani) ने फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) से काफी सुर्खिया बटोरी थी, जिसके बाद वो बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी बड़ी फिलमो में नजर आने लगी थी, और इस लेख में हम बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की बायोग्राफी (Kiara Advani BIography In HIndi) और कियारा आडवाणी की कुल संपत्ति (Kiara Advani Net Worth In HIndi) के बारे में हिंदी में जानेंगे।
कियारा अडवाणी का परिचय-Kiara Advani Biography In Hindi-

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का जन्म महाराष्ट्र के मुम्बई में 31 जुलाई 1992 को हुआ था। कियारा आडवाणी के पिता जी का नाम जगदीप आडवानी (Jagdeep Advani) है। कियारा आडवाणी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) के बचपन की दोस्त भी हैं।
कियारा आडवाणी की शिक्षा-Kiara Advani Education In Hindi-

अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महाराष्ट्र के मुंबई से कंप्लीट करी है। कियारा ने अपने अभिनय की शिक्ष बारीकियों का प्रशक्षिण अनुपम खेर अभिनय स्कूल से करी है।
कियारा आडवाणी का फिल्मी करियर-Kiara Advani Filmy Career In Hindi-

अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) एक गैर फ़िल्मी परिवार से संबंध रखती हैं, कियारा के पिताजी जिनका नाम जगदीप आडवाणी है, उन्होंने कियारा को फिल्मी दुनिया में जाने की अनुमति 3 ईडियट्स फ़िल्म देखने के बाद दी थी। कियारा ने हिंदी फिल्मों में फगली मूवी से डेब्यू कर था। वर्ष 2019 में रिलीज की गई कियारा अडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir SIngh) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाई के नये कीर्तिमान स्थापित किए है। जिसके बाद कियारा अडवाणी (Kiara Advani) की चारो तरफ तारीफे हुई थी।
Also Read-John Abraham Net Worth In Hindi-जॉन अब्राहम की कुल संपत्ति, कार ,बाइक्स,बायोग्राफी हिंदी में जाने
कियारा अडवाणी की कुल संपत्ति- Kiara Advani Net Worth In Hindi-

बात करे अभिनेत्री कियारा अडवाणी की कुल संपत्ति के बारे में तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की कुल संपत्ति करीब 3 मिलियन डॉलर है जो की भारतीय रुपयों में करीब 23 करोड़ रुपयों की मालिकन है। बता दें कि कियारा अडवाणी (Kiara Advani) की संपत्ति में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा।
अभिनेत्री फिल्मों में काम करने के साथ साथ प्रमोशन, विज्ञापनों और अवॉर्ड शोज के माध्यम से भी अच्छी खासी कमाई कर ले जाती हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कियारा अडवाणी प्रत्येक माह तकरीबन 30 लाख से 40 लाख रुपए कमा रही हैं। अभिनेत्री कई ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती हैं, जिसके लिए काफी चार्ज करती हैं. इन सभी के साथ साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मॉडलिंग से भी इनकम हो रही हैं।
कियारा आडवाणी का कार कलेक्श-Kiara Advani Car Collection In Hindi-

कियारा आडवाणी के पास मर्सडीज बेंज E220 D में कार है, और वो अधिकतर इसी कार से सफर करती दिखती है। और इस कार की कीमत 60 लाख रुपए है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा अडवाणी (Kiara Advani) के पास BMW कार भी है
कियारा अडवाणी का घर-Kiara Advani House
अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के पास मुंबई में खुद का एक आलीशान घर भी है, और उस घर की कीमत 15 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है।
Also Read-Kangana Ranaut Net Worth In HIndi-कंगना रनौत की कुल संपत्ति, कार,घर, कार कलेक्शन हिंदी में जाने