Kgf Chapter 2 Actors Salary-
केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। और ये ट्रेलर एक्शन से भरा हुआ है। माना जा रहा है कि केजीएफ चैप्टर 2 के हर एक फ्रेम एक्शन और काफी शानदार डायलॉग भरा हुआ है। आपको बता दे कि फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 के सुपरहिट होने के पश्चात अब लोग केजीएफ चैप्टर 2 के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। केजीएफ़ चैप्टर 2 के ट्रेलर रिलीज होने के बाद यश कुमार के रॉकी और अधीरा के रोल को देखकर ऐसा माना जा रहा है। कि फिल्म केजीएफ़ चैप्टर 2 पहले के मुक़ाबले में अब और भी शानदार प्रदर्शन करेगी।

ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि फिल्म केजीएफ़ चैप्टर 2 के लिए किस अभिनेता कितना भुगतान किया है। और इसको लेकर एक वैबसाइट ने दावा किया है कि केजीएफ़ चैप्टर 2 किस अभिनेता ने सबसे ज्यादा चार्ज किया है। एक रिपोर्ट ने अपनी खबर में ये जानकारी दी है कि फिल्म केजीएफ 2 के लिए यश, अभिनेत्री रवीना टंडन और अभिनेता संजय दत्त को अभिनय के लिए फीस के तौर कितने करोड़ रुपए दिए गए है। दक्षिण भारत के स्टार यश (Yash) की लोकप्रियता और फीस में बढ़ोतरी केजीएफ चैप्टर 1 के बाद ही आया था। और उसके बाद इनकी फीस में काफी इजाफा हुआ है।
Kgf Chapter 2 Actors Salary
फिल्म केजीएफ 2 के लिए यश-
कन्नड स्टार यश फिर से एक बार बेहद ही शानदार डायलॉग और एक्शन के साथ फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) में नजर आ रहे हैं। और कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट मे बताया गया था, कि अभिनेता यश को फिल्म केजीएफ़ चैप्टर 1 में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपए दिए गए है। और ये फिल्म रिलीज हुई तो इसने शानदार कमाई की थी, जिसके बाद इनकी फीस को बढ़ा दिया गया है। और अब केजीएफ़ 2 के लिए इनको कुल 25 करोड़ रुपए दिया गया है।
संजय दत्त केएफ़जी 2 फीस-Sanjay Dutt Kgf 2 Fees-

साल 2022 की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में इस बार अधीरा का किरदार बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने निभाया है। और इस फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त को एक्शन के साथ देखा जा सकता है। बात की जाए इस फिल्म में उनकी फीस के बारे में तो अधीरा के रोल के लिए संजय दत्त को 9 करोड़ रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए दिए गए है।
Kgf Chapter 2 Actors Salary
श्रीनिधि शेट्टी केजीएफ़ 2 फीस-
श्रीनिधि शेट्टी भी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाई देंगी। श्रीनिधि शेट्टी की लोकप्रियता भी उनके भुगतान से पता चलता है। और उनको इस फिल्म में अभिनय के लिए काफी पैसा दिया गया है। फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के लिए अभिनेत्री को करीब 3 करोड़ फीस के तौर पर दिया गया है।
रवीना टंडन केजीएफ़ 2 की फीस-
फिल्म के ट्रेलर में रवीना टंडन का शानदार अभिनय दिखाई दे रहा है। यश की इस फिल्म में अभिनेत्री रवीना टंडन राजनीति में नजर आएँगी। और इस फिल्म के लिए रवीना टंडन को 1.5 करोड़ के आसपास पैसा दिया गया है।
Kgf Chapter 2 Actors Salary
डायरेक्टर प्रशांत नील की फीस-

फिल्म केजीएफ़ चैप्टर 1 को डायरेक्टर प्रशांत नील ने ही डायरेक्ट किया था। और ये फिल्म काफी शानदार रही थी। और इसी को देखते हुए प्रशांत नील की फीस 9 से 12 करोड़ रुपए के बीच में है।
यश की ये फिल्म पैन इंडिया फिल्म है जो कि देश के कई भाषाओ मे है, ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में बनी है। इसको 14 अप्रैल को रिलीज कर दिया जाएगा। और माना जा रहा है की ये फिल्म 350 करोड़ रुपए का आकडा बड़े ही आराम से पार कर लेगी। वही इसके बजट की बात की जाए तो मीडिया के अनुसार इसका बजट 150 करोड़ रुपए है।
फिल्म केजीएफ़ चैप्टर 1 का कलेक्शन-
कन्नड स्टार यश की फिल्म केजीएफ़ का शुरुआत कलेक्शन सिर्फ 2 करोड़ रुपए ही रहा था, परंतु ये फिल्म उसके बाद काफी शानदार कमाई की थी। विकिपीडिया के अनुसार इस फिल्म ने कुल 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया थ।
Also Read-Prabhas Best Movies In Hindi-ये हप प्रभास की बेस्ट फिल्मे, प्रभास की हिट फिल्मे
Kgf Chapter 2 Actors Salary