Karthikeya 2 Review Hindi-
दक्षिण भारत की फिल्म कार्तिकेय 2 देश के सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है। और ये फिल्म तमिल, तेलगु के साथ हिंदी भाषा मे भी रिलीज हुई है। और आज के समय दक्षिण भारत की फिल्मों का उत्तर भारत के लोग इंतजार भी करते रहते है। और इसी फिल्म में कार्तिकेय 2 भी है। जो की द्वारिका नगरी पर आधारित है। और इसमे हम इस फिल्म की कहानी के साथ साथ फिल्म से जुड़ी कई और जानकारिया जानने वाले है।
कैसी है इस फिल्म की कहानी-
इस फिल्म की कहानी कार्तिक नाम के डॉक्टर से शुरू होती है। जिसको हॉस्पिटल से कुछ दिनों के लिए निकाल दिया जाता है। और उसके बाद कार्तिक अपनी मां के साथ द्वारकापुरी घूमने जाता है। और वहां पर कुछ लोग कार्तिक को जान से मारना चाहते है। और ये बात कार्तिक को पता नहीं होती कि वो लोग उसे क्यो मारना चाहते है। तभी उसको द्वारका के एक मिस्ट्री के बारे में मालूम पड़ता है।
इसकी खोज करने के लिए वो वृन्दावन से हिमालय जाता है। हिमालय मे धन्वन्तरि से उसकी मुलाकात होती है। धन्वन्तरि कृष्ण के स्वरूप और उनके बारे में बताता है। और आगे कि खोज करने के लिए कार्तिक के साथ कई और लोग आ जाते है। खोज करते करते करते कार्तिक नाम का डॉक्टर भगवान श्री कृष्ण का कड़ा प्राप्त कर लेता है। और पूरे विश्व को उसके बारे मे बताता है। फिल्म कार्तिकेय 2 में हिन्दू धर्म की सनातन परंपरा को काफी अच्छे तरीके से दर्शाया गया है।
Also Read-Remake Movies In Bollywood-दक्षिण भारत की इन फिल्मों का बॉलीवुड मे बनेगा रीमेक!
स्टार कास्ट-
इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन लीड रोल मे है। फिल्म में निखिल सिद्धार्थ ने कार्तिक नाम के डॉक्टर का रोल किया है। निखिल सिद्धार्थ के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर भी नजर आए है। फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन ने मुग्घा का किरदार निभाया है, श्रीनिवास रेड्डी ने सदानंद का किरदार, हर्ष चेमुडु ने सुलेमान का रोल और अदित्या मेनन ने शांतनु का रोल निभाया है।
द्वारिका नागरी पर आधारित ये इस फिल्म को चंदू मोंडेती ने डायरेक्ट किया है, इसके अलावा फिल्म के राइटर भी चंदू मोंडेती है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और टीजी विश्व प्रसाद है। और फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपए के आसपास है।
Also Read-देखे अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्मों के दूसरे दिन की कमाई?-Raksha Bandhan Vs Lsc