kangana ranaut won national film award
बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने फैंस के दिलों जगह बनाए हुए है। नेशनल अवॉर्ड विजेता कंगना रनौत सदैव से ही अपनी हर एक फिल्म को लेकर खबरों में सुर्खियां तो बटोरती ही है बल्कि अपने अभिनय के दमपर वो अपनी फैंस के बीच एक अलग तरह की छाप छोड़ जाती हैं।
ऐसा 25 अक्टूबर को दिखा जब कंगना रनौत को एक बार फिर से उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ फिल्मों के लिए एक Best Actress अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवॉर्ड के मौके पर कंगना रनौत ने बेहद ही खास लुक रखा था। कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नेशनल अवॉर्ड इवेंट के लिए तैयार होने के बाद कुछ तस्वीरे साझा की हैं। इन सभी तस्वीरों में कंगना रनौत सोने के गहनों से सजी नजर आ रही हैं। वहीं, अवॉर्ड इवेंट के मौके पर कंगना रनौत की मां आशा रनौत की कुछ फोटोज सामने आई है।
Also Read-Shreya ghoshal Love Story: श्रेया घोषाल ने एक टेक सेवी से की है शादी, जाने लव स्टोरी
कंगना रनौत नेशनल अवॉर्ड के लिए हुईं थी तैयार-

कंगना ने अपने Instagram पर नेशनल अवॉर्ड के लिए तैयार होने के बाद कुछ फोटोज साझा की हैं। इन सभी तस्वीरों में कंगना रेड बॉर्डर वाली गोल्डन साड़ी पहने दिखाई पड़ती हैं। इस साड़ी के साथ कंगना ने कानों में बड़े-बड़े सोने के झुमके भी पहने हैं और इसके साथ ही गले में भारी नेकलेस पहन रखा है, इस आउटफिट के साथ कंगना रनौत ने माथे पर लाल बिंदी और अपने बालों में गजरा भी लगाया है जो बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।
दो मूवी के लिए मिले अवॉर्ड-
इन सभी तस्वीरों को साझा करते हुए कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा था की ‘आज मुझे दो फिल्मों- ‘मणिकर्णिका: पंगा और द क्वीन ऑफ झांसी में परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला है। मैंने ‘मणिकर्णिका’ को-डायरेक्ट किया था। इन फिल्मों के लिए पूरी टीम को मेरा आभार’।
कंगना रनौत है वर्सटाइल एक्टर है-
बता दे की कंगना रनौत पहले से ही अपनी फिल्मों के रोल और उनकी अभिनय को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। इसके साथ कंगना हमेशा से ही राजनैतिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर अपनी राय बेबाक देती है। और यही वजह हैं कि ऐसा मालूम पड़ता हैं कि कंगना रनौत एक दिन राजनीति की दुनिया में भी कदम रखेंगी परंतु जब उनसे सवाल किया गया है कि, जिस प्रकार से वे किरदार निभाना पसंद करती है, क्या वो एक दिन राजनीति में आ सकती है, आपको बता दे की इस बात पर कंगना रनौत हमेशा से ही नकारती आई हैं और वो अभिनय की इंडस्ट्री में खुद को आसान और परिपाक बनाना चाह रही है।

कंगना रनौत की आने वाली कुछ फिल्में-
अगर बात करे कंगना रनौत के आने वाले प्रोजेक्ट्स की तो वे रजनीश घई के निर्देशन में बन रही ‘धाकड़’ मूवी में नजर आने वाली हैं, जो की एक एक्शन और मनोरंजन से भरपूर मूवी रहने वाली है। कंगना के साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता स्क्रीन शेयर करेंगी।
इस बनने वाली फिल्म में कंगना रनौत एक एजेंट के किरदार में नज़र आयेंगी, जो महिलाओं के शोषण के दोहरे खतरे का सामना करती है। ये मूवी आपको आने वाले साल यानी की 8 अप्रैल 2022 को देखने को मिल सकती है, इसी मूवी के साथ कंगना रनौत ‘तेजस’ फ़िल्म के लिए भी शूटिंग कर रही हैं, जिसमें कंगना एक एयरफोर्स ऑफिसर की किरदार में नजर आएंगी।
Also Read-बॉलीवुड की 6 अभिनेत्रिया , जिनकी बेटियाँ हैं उनसे भी खूबसूरत-Bollywood Celebrity daughters