Kabhi Eid Kabhi Diwali Cast-
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली सुर्ख़ियो में बनी हुई है, जिसका कारण फिल्म की स्टार कास्ट है। अभी कुछ दिन पहले मीडिया के अनुसार फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से आयुष शर्मा बाहर हो चुके है। इसके अलावा जाहीर इकबाल भी फिल्म में काम नहीं करेंगे।

लेकिन अब इस फिल्म में दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता की एंट्री होने की बात की जा रही है। इस फिल्म में पहले से ही अभिनेत्री पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती को चुना जा चुका है। पर अब मीडिया के अनुसार फिल्म मे साउथ के मशहूर अभिनेता जगपति बाबू भी काम करते नजर आएंगे।
आपको बता दे की अभिनेता जगपति बाबू (Jagpati Babu) दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छे अभिनेता माने जाते है। और उनके द्वारा किया गया अभिनय लोगो को पसंद भी आता है। जगपति बाबू ने अब तक साउथ की कई फिल्मों में खलनायक का रोल निभा चुके है। और अब बताया जा रहा है की सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली जगपति बाबू खलनायक का रोल निभाने जा रहे है।
Also Read-Jug Jug Jiyo Controversy-फिल्म जुग जुग जियो में गाने चुराने का आरोप, जाने क्या है विवाद!
अभिनेता जगपति बाबू (Jagpati Babu) सलमान खान की इस फिल्म से पहले दंबग 3 फिल्म में काम करने वाले थे परंतु व्यस्त होने के वजह से वो दबंग 3 में अभिनय ना कर सके है। माना जा रहा है की इसी कारण से अब सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म में जगपति बाबू को चुना है।
मीडिया के मुताबिक सलमान खान अपनी ये फिल्म पैन इंडिया स्तर पर बनाने का प्रयास कर रहे है। जिसके कारण वो फिल्म के कास्ट पर ध्यान दे रहे है। वो अपनी इस फिल्म में देश के अच्छे अभिनेताओ को शामिल करना चाहते है। और सलमान खान ने ही अभिनेत्री पुजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती को चुना है। और इसके बाद इन्होने जगपति बाबू को भी चुना है। लेकिन अभी तक अभिनेता जगपति बाबू की तरफ से आधिकारिक बात नहीं की गई है।
कभी ईद कभी दिवाली कब होगी रिलीज?-
अभिनेता सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में अभिनेत्री पुजा हेगड़े और तेलगु के मशहूर अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती , राघव जुयाल और शहनाज गिल नजर आएँगी। फिल्म कभी ईद कभी दिवाली 31 दिसंबर 2022 को रिलीज की जाएगी। वही अभी तक जगपति बाबू का नाम स्टारकास्ट में नहीं जुड़ा है, यदि उनका नाम जुड़ जाता है, तो दर्शको के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। इस फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं।
Also Read-Saif Ali Khan Net Worth-सैफ अली खान की कुल संपत्ति,कार,घर बायोग्राफी हिंदी में जाने!