Junior Ntr Best Movies-

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज दक्षिण भारत के साथ पूरे देश में पहचाने जाते है। इन्होने भारतीय सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्मे दी है। और आज वो अपना जन्मदिन मना रहे है। जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 को हैदराबाद में हुआ था। और इस लेख में हम जूनियर एनटीआर की बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानेंगे। जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है

आरआरआर-

Junior Ntr Best Movies
Junior Ntr Best Movies

फिल्म आरआरआर साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ अभिनेता राम चरण मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक एसएस राजमौली ने डायरेक्ट किया था। और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था। ये फिल्म Zee5 और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

जय लव कुश-

साल 2017 मे रिलीज हुई फिल्म जय लव कुश जो की एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में एनटीआर के द्वारा निभाए गए रोल को लोगो के द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म को केएस रवीद्र ने डायरेक्ट किया था। फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपए रहा था, वही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की थी। और ये फिल्म Zee5 पर मौजूद है।

Also Read-Kgf Chapter 2 Collection Hindi-केजीएफ़ चैप्टर 2 ने बनाया शानदार रिकॉर्ड इस फिल्म को किया पीछे!

विंद समेथा वीरा राघव-

फिल्म अरविंद समेथा वीरा राघव साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ पूजा हेगड़े नजर आई थीं। ये फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म रही थी। जिसको लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म को त्र्विक्रम श्रीनवास ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए से ज्यादा का रहा था। वही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपए से ज्यादा बिजनेस किया था। और ये फिल्म इस समय Zee5 पर देख सकते है।

जनता गैराज-

साल 2016 में ये फिल्म रिलीज की गई थी। और इस फिल्म ने अवार्ड भी प्राप्त किए है। इसके अलावा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर कोरतला सिवा रहे थे। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ समांथा नजर आई थी। वही इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

राउडी बादशाह-

ये फिल्म साल 2013 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और काजल अग्रवाल एक साथ अभिनय किया था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म को Sreenu Vaitla ने डायरेक्ट किया था। और ये फिल्म एमएक्स प्लेयर पर देख पाएंगे।

Also Read-Nawazuddin Siddiqui Best Movie-ये है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेहतरीन फिल्में!

Latest

News

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

Claire Danes

In recent news, it was announced that actress Claire Danes and actor Hugh Dancy are

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

You May Like

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,